1 00:00:06,166 --> 00:00:09,791 NETFLIX सीरीज़ 2 00:00:15,375 --> 00:00:17,583 भाई, एकदम डीडीएलजे वाला फ़ीलिंग आ रहा है मेरे को। 3 00:00:17,666 --> 00:00:19,333 पहली बार लड़की को घर से भगा रहा है ना मैं। 4 00:00:19,833 --> 00:00:21,458 बेवकूफ़ डीडीएलजे में कोई नहीं भागता। 5 00:00:25,458 --> 00:00:27,416 हम लोग भाग तो गए हैं, लेकिन जाएँगे कहाँ? 6 00:00:27,916 --> 00:00:29,416 आसमान, बताओ! 7 00:00:36,208 --> 00:00:37,875 एक लड़का एक लड़की को घर से क्यों भगाता है? 8 00:00:53,625 --> 00:00:55,833 एक लड़की एक लड़के के साथ घर से क्यों भागती है? 9 00:01:02,708 --> 00:01:04,208 -परवेज़। -हाँ, पता है। 10 00:01:08,708 --> 00:01:10,166 -हैलो? -अब्दुल भाई? 11 00:01:10,250 --> 00:01:12,041 -हाँ कर दिया। -ठीक है, मैं लाता हूँ। 12 00:01:13,291 --> 00:01:14,541 ए, लड़की ने हाँ बोल दिया। 13 00:01:17,250 --> 00:01:19,916 अरे, नाचना नहीं है, बुड्ढे को उठाना है। चल! 14 00:01:20,000 --> 00:01:20,916 चल, चल, चल, चल! 15 00:01:21,000 --> 00:01:21,833 ग्रैंड होटल 16 00:01:26,291 --> 00:01:27,916 दोनों को जेल से छुड़वाना पड़ेगा। 17 00:01:28,000 --> 00:01:30,041 अरे, भाई, शुभ-शुभ बोल! 18 00:01:30,625 --> 00:01:32,083 थोड़ा तेज़ चलाओ, प्लीज़। 19 00:01:34,875 --> 00:01:36,416 ओ, परवेज़ का फ़ोन। 20 00:01:36,500 --> 00:01:37,500 हैलो? 21 00:01:37,583 --> 00:01:38,458 कहाँ हो तुम लोग? 22 00:01:38,541 --> 00:01:40,458 अ… मम्मी मैं… 23 00:01:41,125 --> 00:01:42,333 शादी कर रहा हूँ करिश्मा से। 24 00:01:42,416 --> 00:01:44,041 -क्या? -जियो, मेरे चीते! 25 00:01:44,750 --> 00:01:47,375 -तू पागल हो गया क्या, आसमान? -मम्मी… मैं लोकेशन भेज रहा हूँ। आप सब पहुँचो वहाँ। 26 00:01:47,458 --> 00:01:49,916 -…ये नहीं करेगा। मेरी बात… -बाय, बाय, बाय, लव यू। लव यू, बाय। आ जाओ। 27 00:01:50,000 --> 00:01:51,291 -क्या-क्या बोला? -क्या बोला? 28 00:01:51,375 --> 00:01:52,250 क्या ही बोलती? 29 00:01:56,041 --> 00:01:57,458 अवतार, लोकेशन मिल गई। 30 00:01:57,541 --> 00:01:59,458 -आगे से यू-टर्न। -हम्म, हम्म, हम्म… 31 00:02:11,375 --> 00:02:14,708 ऊ, भाई, पीछे वाली गाड़ी देख। माशा अल्लाह! 32 00:02:14,791 --> 00:02:16,125 क्या रंग है, एकदम बार्बी डॉल। 33 00:02:18,041 --> 00:02:20,125 धत् तेरी! वो मेरे पापा हैं! 34 00:02:22,958 --> 00:02:23,916 अबे, भगा, परवेज़! 35 00:02:34,125 --> 00:02:35,250 अजय सर! 36 00:02:43,375 --> 00:02:44,583 पीछे पड़ गया, यार! 37 00:02:45,666 --> 00:02:47,125 परवेज़, भगा! 38 00:02:52,958 --> 00:02:54,750 …प्लीज़। हे भगवान। 39 00:02:55,583 --> 00:02:57,041 परवेज़, फँस जाएँगे हम! 40 00:02:58,208 --> 00:02:59,250 हे भगवान! 41 00:03:00,875 --> 00:03:01,833 फँसेगा तेरा बाप। 42 00:03:01,916 --> 00:03:03,583 साला! 43 00:03:09,916 --> 00:03:10,958 बहनचोद! 44 00:03:17,166 --> 00:03:18,958 हम लोग कहाँ हैं? ये सब क्या हो रहा है? 45 00:03:19,041 --> 00:03:21,708 मेरे को क्या पता! मैं क्या रोज़ लड़की भगाता है? चूतिया कपल! 46 00:03:27,833 --> 00:03:29,458 यार, लगता है मुझे उल्टी आ जाएगी। 47 00:03:29,541 --> 00:03:31,541 ए-ए, मेरी गाड़ी में उलटी-वुलटी नहीं करने का! 48 00:03:31,625 --> 00:03:32,916 मेरे को फ़ोकस करने दे ना, यार! 49 00:03:33,000 --> 00:03:33,875 अबे, आगे देख! 50 00:03:34,916 --> 00:03:35,791 सड़क बंद है 51 00:03:37,958 --> 00:03:38,833 परवेज़। 52 00:03:38,916 --> 00:03:41,208 अरे, गई, गई, गई, गई! 53 00:03:41,291 --> 00:03:42,708 अबे, चूतिए! 54 00:04:07,375 --> 00:04:08,333 क्या कर रहा है, परवेज़? 55 00:04:13,083 --> 00:04:14,875 -क्या कर रहा है, परवेज़? -परवेज़… 56 00:04:16,083 --> 00:04:17,333 परवेज़, मत कर! 57 00:04:20,416 --> 00:04:21,958 अबे, गाड़ी सामने से आ रही है! 58 00:04:26,041 --> 00:04:27,458 एमएच 02 सीबी 2105 59 00:04:41,083 --> 00:04:42,166 शुक्र है। 60 00:04:46,750 --> 00:04:47,666 अरे, हाँ! 61 00:04:47,750 --> 00:04:49,875 -भाई, तुझे कैसे मालूम वो गाड़ी मोड़ेगा? -धत्! 62 00:04:49,958 --> 00:04:52,583 क्योंकि अपनी बेटी उसकी गाड़ी में नहीं थी ना, भाई! 63 00:04:52,666 --> 00:04:53,625 अबे, यार, साले! 64 00:04:54,541 --> 00:04:56,333 -अजय तलवार की फाड़ी सलवार! -परवेज़! 65 00:04:56,416 --> 00:04:57,500 सॉरी, करिश्मा। 66 00:04:57,583 --> 00:04:59,583 "सैलाब 2" को चीयर्स! 67 00:04:59,666 --> 00:05:02,250 जिस फ़िल्म ने मेरी कंपनी बनाई, वही उसे दोबारा बचाएगी। 68 00:05:02,875 --> 00:05:04,166 अ-अ… 69 00:05:04,250 --> 00:05:06,083 हमारी कंपनी। हम्म? 70 00:05:06,166 --> 00:05:07,208 तो, जीजीबॉय… 71 00:05:08,291 --> 00:05:10,541 फ़्रेडी ने तुम्हें ये पिक्चर कितनी बार दिखाई होगी? 72 00:05:13,375 --> 00:05:14,500 सर, ये देखना चाहिए। 73 00:05:15,333 --> 00:05:16,208 दिखाओ। 74 00:05:18,875 --> 00:05:21,208 गुलाबी फ़रारी बनी अजय तलवार की सवारी। 75 00:05:21,291 --> 00:05:22,125 ताज़ा खबरें 76 00:05:22,208 --> 00:05:23,125 क्या हो रहा है? 77 00:05:23,208 --> 00:05:26,083 -…सड़कों पर पागलों की तरह… -कर क्या रहा है ये? 78 00:05:26,166 --> 00:05:27,166 कुत्ते का बच्चा मर ना जाए। 79 00:05:27,250 --> 00:05:29,833 -…हादसे के बाद… -अभी-अभी तो साइन किया है इसे। 80 00:05:30,833 --> 00:05:32,291 अरे, काहे का सुपरस्टार! 81 00:05:32,375 --> 00:05:34,833 मैं ही हूँ! मैं ही हूँ, यार! 82 00:05:37,791 --> 00:05:38,750 गाड़ी रोक! 83 00:05:38,833 --> 00:05:41,000 साला! पीछा क्यों नहीं छोड़ता? 84 00:05:41,083 --> 00:05:42,291 गाड़ी रोक! 85 00:05:42,875 --> 00:05:45,250 -पापा, बस कीजिए! -करिश्मा, ऐसा मत करो, बेटा! 86 00:05:45,333 --> 00:05:46,625 करिश्मा, प्लीज़! 87 00:05:50,958 --> 00:05:53,125 परवेज़, सामने एक ट्रक है! 88 00:05:53,208 --> 00:05:55,791 -अरे, नहीं निकल पाएँगे, परवेज़! -दिखता है मेरे को! 89 00:05:56,750 --> 00:05:58,000 रुको! 90 00:05:58,666 --> 00:06:01,500 सारी सारी रातां तेरा ख्वाबां नाल बुणियाँ 91 00:06:01,583 --> 00:06:05,416 सारी सारी गल्लां विच तेरियाँ ही चुणियाँ उडियाँ हवावां विच… 92 00:06:07,833 --> 00:06:10,083 …किसी दी वी ना सुणियाँ 93 00:06:10,166 --> 00:06:12,666 छड आई मैं दुनिया 94 00:06:18,208 --> 00:06:19,125 परवेज़! 95 00:06:31,750 --> 00:06:33,833 मैनस्मूद मर्दों का लोशन 96 00:06:33,916 --> 00:06:34,916 साला! 97 00:06:43,875 --> 00:06:45,208 साला, सबसे अव्वल 98 00:06:45,708 --> 00:06:48,583 आ चुका हूँ तेरे सामने 99 00:06:49,583 --> 00:06:53,416 नज़र झुकाना आता नहीं 100 00:06:53,500 --> 00:06:56,458 सबसे भारी तूफ़ान मैं 101 00:06:56,541 --> 00:07:01,291 ज़िद्दी आग हूँ जो बुझे नहीं 102 00:07:01,375 --> 00:07:04,375 हवा से तेज़ रफ़्तार मैं 103 00:07:05,333 --> 00:07:09,208 क्या मेरे जैसा कोई है कहीं 104 00:07:09,291 --> 00:07:12,166 वो बोले छोड़ दे अकड़ तेरी 105 00:07:12,250 --> 00:07:16,791 पर मेरी आदतें बदलती नहीं 106 00:07:18,708 --> 00:07:22,166 इन सितारों से 107 00:07:22,708 --> 00:07:26,375 कहना है मुझे 108 00:07:26,458 --> 00:07:30,416 कि पूरी दुनिया में 109 00:07:30,500 --> 00:07:32,541 मैं साला सबसे अव्वल बनूँगा 110 00:07:38,291 --> 00:07:40,416 मैं साला सबसे अव्वल बनूँगा 111 00:07:46,125 --> 00:07:48,500 तुम्हें पता है कि मैं अव्वल हूँ 112 00:07:51,583 --> 00:07:53,166 अरे, लाइट चालू कर! 113 00:07:53,250 --> 00:07:54,125 हीरो-हीरोइन आ गए। 114 00:07:55,916 --> 00:07:56,958 भाई! 115 00:07:57,041 --> 00:08:00,166 तुम दोनों के लिए एकदम सही लोकेशन। 116 00:08:00,958 --> 00:08:02,750 फ़िल्म स्टूडियो! 117 00:08:02,833 --> 00:08:04,541 -भाई, सलाम वालेकुम। -सलाम, भाई। 118 00:08:04,625 --> 00:08:05,916 वालेकुम अस्सलाम। 119 00:08:07,166 --> 00:08:09,291 ये कागज़ स्टैम्पिंग के बाद तुम दोनों साइन करना। 120 00:08:10,000 --> 00:08:10,958 शादी कानूनी। 121 00:08:11,625 --> 00:08:12,541 अ… 122 00:08:15,750 --> 00:08:17,208 थोड़ा ढीला है, मगर काम हो जाएगा। 123 00:08:17,291 --> 00:08:18,875 -थोड़ा ढीला? -श्श… 124 00:08:18,958 --> 00:08:19,958 ए! 125 00:08:20,750 --> 00:08:21,750 ए! 126 00:08:22,416 --> 00:08:23,791 ए! 127 00:08:28,041 --> 00:08:29,833 अरे, भाई इसे क्या हो गया, यार? 128 00:08:29,916 --> 00:08:30,916 इशारों की भाषा। 129 00:08:31,000 --> 00:08:33,125 साला स्लो है, ऊपर से सुनता भी नहीं है। 130 00:08:33,208 --> 00:08:35,375 -इसकी तो… -ठीक है, ठीक है, ठीक है, भाई, भाई। नहीं। 131 00:08:35,458 --> 00:08:36,458 ठीक है, भाई। ठीक है। 132 00:08:36,958 --> 00:08:38,250 ठीक है। शादी मुबारक। 133 00:08:38,333 --> 00:08:41,166 और अगर हनीमून के लिए कहीं का वीज़ा-वीज़ा चाहिए तो बता देना। 134 00:08:41,750 --> 00:08:42,583 चलते हैं। 135 00:08:42,666 --> 00:08:44,625 -भाई, शुक्रिया। -शुक्रिया, भाई। 136 00:08:44,708 --> 00:08:45,875 -शुक्रिया। -खुदा हाफ़िज़। 137 00:08:45,958 --> 00:08:47,166 अरे, भाई, यार… 138 00:08:47,708 --> 00:08:48,583 ये सब का पैसा? 139 00:08:49,166 --> 00:08:50,041 तू भी, यार। 140 00:08:51,083 --> 00:08:52,000 छोड़ ना, यार! 141 00:08:59,416 --> 00:09:00,291 मेरा यार। 142 00:09:03,833 --> 00:09:05,208 सर? 143 00:09:08,750 --> 00:09:10,250 थोड़ा तेज़ चलाओ ना, अवतार। 144 00:09:10,333 --> 00:09:11,750 आज शादी ना मिस हो जाए। 145 00:09:11,833 --> 00:09:13,708 -और कितना टाइम? -अ-अ… 20 मिनट। 146 00:09:13,791 --> 00:09:15,791 चाचा और आंटी के आने से पहले एक रोमैंटिक फ़ोटो। 147 00:09:16,416 --> 00:09:18,000 हाँ, सही लग रहा है, सही लग रहा है, चल। 148 00:09:18,083 --> 00:09:19,250 हाँ, रुक। करिश्मा! 149 00:09:21,083 --> 00:09:21,916 करिश्मा? 150 00:09:31,333 --> 00:09:32,166 टेंशन क्यों ले रही है? 151 00:09:33,416 --> 00:09:34,708 पता है, तेरे पापा के पास फ़रारी है। 152 00:09:35,541 --> 00:09:36,875 पर यहाँ की लोकेशन नहीं। 153 00:09:39,000 --> 00:09:40,333 तुम मेरे पापा को नहीं जानते। 154 00:09:40,416 --> 00:09:42,958 अरे, अजय सर, बड़ी जल्दी में थे? 155 00:09:46,083 --> 00:09:47,375 सर, आप तो गुस्सा हो गए, सर। 156 00:09:47,458 --> 00:09:48,791 सर, मैं बस अपना काम कर रहा था, सर। 157 00:09:48,875 --> 00:09:50,416 सर, माँ कसम डिलीट कर दूँगा, सर। 158 00:09:56,708 --> 00:09:57,541 अच्छा, सुन… 159 00:09:59,458 --> 00:10:00,625 कुछ कहना है तुझसे। 160 00:10:00,708 --> 00:10:02,541 जो शायद पहले ही कह देना चाहिए था। 161 00:10:04,500 --> 00:10:05,333 कहो। 162 00:10:07,750 --> 00:10:08,583 अ… 163 00:10:11,583 --> 00:10:12,875 मैं तुझसे प्यार करता हूँ। 164 00:10:17,458 --> 00:10:18,625 मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ। 165 00:10:18,708 --> 00:10:20,291 औ… कितने प्यारे हैं! 166 00:10:50,208 --> 00:10:52,041 ये क्या है, पापा? मेरी जान जा सकती थी। 167 00:10:52,625 --> 00:10:53,500 जान गई क्या? 168 00:11:01,333 --> 00:11:02,333 तू रुक। 169 00:11:06,750 --> 00:11:08,083 साला! 170 00:11:20,500 --> 00:11:21,416 आसमान! 171 00:11:21,500 --> 00:11:23,125 आसमान! अ… 172 00:11:25,166 --> 00:11:27,041 साले, बुड्ढे! 173 00:11:31,500 --> 00:11:32,916 जल्दी मार! 174 00:11:45,041 --> 00:11:46,666 पापा! 175 00:11:48,041 --> 00:11:49,208 हे भगवान! 176 00:11:49,291 --> 00:11:51,291 ओ हो! 177 00:11:53,875 --> 00:11:56,416 आरसी स्टूडियोज़ स्टेज सात 178 00:11:59,750 --> 00:12:00,666 जगह तो यही है। 179 00:12:00,750 --> 00:12:03,750 -भाभी, आप उधर जाओ। मैं इधर देखता हूँ। -हाँ? चलो। 180 00:12:03,833 --> 00:12:04,708 बस कीजिए। 181 00:12:04,791 --> 00:12:06,333 आसमान! 182 00:12:07,916 --> 00:12:08,875 आसमान! 183 00:12:08,958 --> 00:12:12,541 अरे "आसमान, आसमान" बेडरूम में करना, अभी कागज़ साइन कर! 184 00:12:25,000 --> 00:12:28,666 मेरी बेटी से… दूर रह! 185 00:12:28,750 --> 00:12:33,666 और तू… मेरे बेटे से दूर रह! 186 00:12:38,500 --> 00:12:40,375 -तू साइन नहीं की अब तक? -पेन नहीं मिल रहा! 187 00:12:41,208 --> 00:12:42,166 बहरा बुड्ढा तो नहीं ले गया? 188 00:12:42,250 --> 00:12:44,875 साले, बच्चों पे हाथ उठाएगा? 189 00:12:44,958 --> 00:12:46,416 उठा, अब उठा ना! 190 00:12:46,500 --> 00:12:49,833 उठा, उठा। उठा ना… ओए, ओए… 191 00:12:49,916 --> 00:12:53,208 ओए, ओए, मुझे कौन उठा रहा है? ओए! 192 00:12:53,791 --> 00:12:56,250 ओ, कोई मदद करो! ओए! ओए! 193 00:12:58,083 --> 00:12:59,666 करिश्मा, पेन! 194 00:13:02,000 --> 00:13:04,125 -साला! -साला! 195 00:13:08,625 --> 00:13:10,083 हम सही तो जा रहे हैं ना? 196 00:13:18,916 --> 00:13:21,583 सुखी! कैसा है, मेरे भाई? यार, गोवा याद कर। 197 00:13:22,250 --> 00:13:24,166 यार, हमारी दोस्ती याद कर। रिश्ता है, भाई, हमारा! 198 00:13:30,000 --> 00:13:32,041 सॉरी, भाई। पहले काम। 199 00:13:32,125 --> 00:13:33,083 मतलब? 200 00:13:37,833 --> 00:13:38,666 तू ठीक है? 201 00:13:48,666 --> 00:13:50,083 करिश्मा तलवार दस्तखत 202 00:14:14,458 --> 00:14:15,375 हे भगवान! 203 00:14:17,166 --> 00:14:18,041 आसमान! 204 00:14:18,125 --> 00:14:21,375 करण जौहर और फ़्रेडी सोडावाला के फ़िल्म से निकाले जाने के बाद… 205 00:14:21,458 --> 00:14:23,541 मुझे बिल्कुल नया स्टाफ़ चाहिए, और, हाँ, 206 00:14:24,125 --> 00:14:25,041 ऑफ़िस के लिए नई जगह भी। 207 00:14:25,125 --> 00:14:27,125 जी, सर, आप चाहो तो कल देख सकते हैं। 208 00:14:27,208 --> 00:14:28,041 हम्म। 209 00:14:28,125 --> 00:14:29,791 ये क्या है? 210 00:14:29,875 --> 00:14:30,750 अरे, यार… 211 00:14:31,541 --> 00:14:32,875 तुम लोगों ने ये देखा? 212 00:14:32,958 --> 00:14:33,833 क्या? 213 00:14:33,916 --> 00:14:36,166 आसमान सिंह, एक उभरता सितारा खत्म हो गया। 214 00:14:36,791 --> 00:14:38,875 जीजीबॉय, प्रोजेक्टर चालू कर। 215 00:14:42,125 --> 00:14:43,541 ओए, तू ठीक है, बेटा? 216 00:14:43,625 --> 00:14:44,625 आसमान! 217 00:14:48,333 --> 00:14:50,083 आसमान, कागज़ पर साइन करो! 218 00:14:53,208 --> 00:14:56,000 आसमान, देख क्या रहा है, यार? कागज़ साइन कर, शादी हो जाएगी! 219 00:14:58,625 --> 00:15:00,125 बेटा, साइन कर! 220 00:15:04,625 --> 00:15:05,541 आसमान, दस्तखत… 221 00:15:06,583 --> 00:15:07,583 नहीं, करिश्मा। 222 00:15:12,791 --> 00:15:15,458 मैं एक कागज़ के टुकडे को हमारी ज़िंदगी नहीं तय करने दूँगा। 223 00:15:18,416 --> 00:15:21,000 क्योंकि मैं यहाँ अपनी किस्मत खुद लिखने आया था। 224 00:15:24,083 --> 00:15:25,083 आसमान, क्या कर रहा… 225 00:15:25,958 --> 00:15:27,541 ये क्या किया, आसमान? 226 00:15:28,500 --> 00:15:29,500 ओ… बहन… 227 00:15:34,791 --> 00:15:36,125 बस, एक बात समझ में नहीं आई, सर। 228 00:15:39,416 --> 00:15:40,833 इतनी क्या नफ़रत है मुझसे? 229 00:15:43,333 --> 00:15:45,250 इतनी क्या नफ़रत है अपनी ही बेटी की खुशी से? 230 00:15:50,000 --> 00:15:51,791 शायद आप मेरा प्यार कभी समझ ही नहीं पाओगे। 231 00:15:55,458 --> 00:15:56,333 और मैं… 232 00:15:58,166 --> 00:15:59,083 आपकी नफ़रत। 233 00:16:01,958 --> 00:16:04,000 आपको पता है, हम जैसे लोगों की दिक्कत क्या है? 234 00:16:05,916 --> 00:16:07,041 कि हम दिमाग से नहीं, 235 00:16:09,000 --> 00:16:10,000 हम दिल से सोचते हैं। 236 00:16:12,125 --> 00:16:13,291 और आप, सर, 237 00:16:13,791 --> 00:16:16,291 दूर से पर्दे पर इतने बड़े स्टार लगते हो, 238 00:16:18,166 --> 00:16:20,333 लेकिन पास से आप एक छोटे, 239 00:16:21,458 --> 00:16:22,291 गिरे हुए, 240 00:16:24,166 --> 00:16:25,291 और एक घटिया इंसान हो। 241 00:16:27,583 --> 00:16:28,416 तो, ठीक है, सर। 242 00:16:29,500 --> 00:16:30,500 ले जाइए करिश्मा को। 243 00:16:33,250 --> 00:16:34,166 लेकिन मैं रुकूँगा नहीं। 244 00:16:35,500 --> 00:16:36,875 आप ही ने तो कहा था ना, सर, 245 00:16:37,958 --> 00:16:38,833 कि जो चाहिए, 246 00:16:40,666 --> 00:16:41,583 वो चाहिए। 247 00:16:43,416 --> 00:16:44,666 फिर चाहे वो आज हो या कल, 248 00:16:45,208 --> 00:16:46,041 कल हो या परसों, 249 00:16:48,458 --> 00:16:50,166 वो एक ना एक दिन मेरी ज़रूर होके रहेगी। 250 00:16:54,375 --> 00:16:55,708 क्योंकि जो चाहिए, 251 00:16:57,916 --> 00:16:58,833 वो चाहिए। 252 00:17:03,125 --> 00:17:04,000 आसमान! 253 00:17:04,083 --> 00:17:05,833 करिश्मा से दूर रहना। 254 00:17:07,000 --> 00:17:07,958 नहीं। 255 00:17:09,083 --> 00:17:09,916 बस कीजिए! 256 00:17:11,875 --> 00:17:14,083 तू करिश्मा से दूर रहेगा। 257 00:17:15,833 --> 00:17:16,666 नहीं। 258 00:17:25,083 --> 00:17:26,375 -आसमान! -आसमान! 259 00:17:26,458 --> 00:17:27,583 -नहीं! -नहीं! 260 00:17:30,750 --> 00:17:32,750 रुक जा! 261 00:17:34,416 --> 00:17:40,083 वो तेरा बाप है! 262 00:17:49,750 --> 00:17:52,166 मुझे माफ़ कर दे। 263 00:18:08,250 --> 00:18:12,958 हे… दुनिया हसीनों का मेला 264 00:18:14,375 --> 00:18:17,291 मेले में ये दिल अकेला 265 00:18:17,375 --> 00:18:18,875 कमीना कहीं का! 266 00:18:18,958 --> 00:18:22,041 दुनिया हसीनों का मेला 267 00:18:23,125 --> 00:18:26,333 मेले में ये दिल अकेला 268 00:18:27,250 --> 00:18:31,500 एक दोस्त ढूँढ़ता हूँ मैं 269 00:18:31,583 --> 00:18:35,083 दोस्ती के लिए 270 00:18:35,708 --> 00:18:39,875 एक दोस्त ढूँढ़ता हूँ मैं 271 00:18:39,958 --> 00:18:43,916 दोस्ती के लिए 272 00:18:45,125 --> 00:18:46,708 ये पिक्चर कब रिलीज़ हुई थी? 273 00:18:46,791 --> 00:18:48,541 छब्बीस साल पहले। 274 00:18:48,625 --> 00:18:50,416 आसमान कितने साल का है? 275 00:18:50,500 --> 00:18:51,750 छब्बीस साल का! 276 00:18:56,250 --> 00:18:57,916 साला, हराम की औलाद! 277 00:19:08,625 --> 00:19:12,250 मैं रजत, ये नीता। हम आसमान के माँ-बाप। 278 00:19:13,166 --> 00:19:14,041 हैलो। 279 00:19:14,125 --> 00:19:18,958 यहाँ-वहाँ इधर-उधर 280 00:19:19,041 --> 00:19:20,916 चेहरे हैं कितने हसीन 281 00:19:21,000 --> 00:19:22,541 -हीरोइन कौन है? -करिश्मा। 282 00:19:22,625 --> 00:19:23,666 करिश्मा तलवार? 283 00:19:23,750 --> 00:19:25,000 हम जा रहे हैं सैर पे। 284 00:19:28,875 --> 00:19:30,250 -माफ़ कीजिए। -हैलो, अजय? 285 00:19:30,333 --> 00:19:32,833 -कौन, नीता? -ज़रूरी बात है, नहीं तो फ़ोन नहीं करती। 286 00:19:32,916 --> 00:19:35,291 आसमान ने अभी मुझे करण की फ़िल्म के बारे में बताया। 287 00:19:35,375 --> 00:19:37,375 आसमान और करिश्मा साथ में फ़िल्म कर रहे हैं। 288 00:19:37,458 --> 00:19:38,416 हाँ, हाँ, मुझे पता है। 289 00:19:38,500 --> 00:19:40,500 परेशान मत हो, मैं ये होने नहीं दूँगा। 290 00:19:40,583 --> 00:19:44,916 मगर जहाँ रुके नज़र 291 00:19:45,000 --> 00:19:48,208 सूरत वो देखी नहीं 292 00:19:49,541 --> 00:19:52,541 तो, तू सौ करोड़ की फ़िल्म दो न्यूकमर्स के साथ बनाएगा? 293 00:19:52,625 --> 00:19:54,208 तेरा दिमाग खराब है? 294 00:19:54,291 --> 00:19:56,166 ये करण जौहर की फ़िल्म है, और मैं खुद पर दाँव लगा रहा हूँ। 295 00:19:56,250 --> 00:19:59,000 और मुझे अपनी बेटी के लिए ये लॉन्च नहीं चाहिए। 296 00:19:59,083 --> 00:20:00,458 तू मेरे साथ ये नहीं कर सकता, यार। 297 00:20:00,541 --> 00:20:01,583 मैंने ये कर दिया। 298 00:20:01,666 --> 00:20:03,125 अजय, तुम क्या कर रहे हो? 299 00:20:03,208 --> 00:20:05,791 -अगर उन दोनों के बीच में कुछ हो गया… -उन दोनों के बीच कुछ नहीं होगा। 300 00:20:05,875 --> 00:20:07,666 मैं दूसरा रास्ता ढूँढ़ निकालूँगा। 301 00:20:09,291 --> 00:20:12,916 दुनिया हसीनों का मेला 302 00:20:13,000 --> 00:20:16,458 मेले में ये दिल अकेला 303 00:20:17,500 --> 00:20:20,125 एक दोस्त ढूँढ़ता हूँ मैं 304 00:20:21,416 --> 00:20:22,541 नीता गूगल मैप्स 305 00:20:22,625 --> 00:20:24,333 दोस्ती के लिए 306 00:20:25,791 --> 00:20:29,958 एक दोस्त ढूँढ़ता हूँ मैं 307 00:20:30,041 --> 00:20:34,666 दोस्ती के लिए 308 00:20:41,416 --> 00:20:42,333 आसमान? 309 00:20:42,916 --> 00:20:44,916 तुम मुझसे बात कर रहे हो? 310 00:20:45,000 --> 00:20:47,083 आसमान! 311 00:20:49,958 --> 00:20:50,791 आसमान। 312 00:21:12,416 --> 00:21:14,166 जाने से पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूँ। 313 00:21:19,875 --> 00:21:21,416 पापा को मालूम था ये सब? 314 00:21:26,500 --> 00:21:28,541 मतलब आपने उनसे कभी प्यार ही नहीं किया। 315 00:21:30,791 --> 00:21:31,833 सब सिर्फ़ एक दिखावा था। 316 00:21:34,791 --> 00:21:36,375 उनके मरने पर आपको दुख हुआ, या… 317 00:21:36,875 --> 00:21:38,416 -वो भी सिर्फ़ एक नाटक… -आसमान! 318 00:21:40,291 --> 00:21:43,000 तुझे जो पूछना है पूछ। 319 00:21:43,083 --> 00:21:46,958 पर ये कभी मत पूछना कि मैंने तेरे बाप से कितना प्यार किया। 320 00:21:52,250 --> 00:21:53,458 कौन सा बाप? 321 00:22:15,333 --> 00:22:16,666 तुम ये कैसे कर सकती हो? 322 00:22:16,750 --> 00:22:18,625 अभी-अभी तुम्हारी सगाई हुई है! 323 00:22:19,208 --> 00:22:22,791 और तुम उस… उस लफ़ंगे आसमान के साथ भाग गई थी? 324 00:22:22,875 --> 00:22:23,791 शादी करने के लिए? 325 00:22:23,875 --> 00:22:24,708 माँ! 326 00:22:24,791 --> 00:22:27,041 हम उसके परिवार के बारे में कुछ जानते भी नहीं हैं। 327 00:22:27,125 --> 00:22:29,291 वो कैसे लोग हैं? कहाँ से आए हैं? 328 00:22:29,375 --> 00:22:31,541 -उसका बाप क्या करता है? वो… -छोड़ो, अनु। 329 00:22:32,333 --> 00:22:33,208 मैं संभाल लूँगा। 330 00:22:35,166 --> 00:22:36,083 माफ़ कर दो मुझे। 331 00:22:36,166 --> 00:22:38,625 मैंने देखा है कि तुम किस तरह से संभालते हो। 332 00:22:38,708 --> 00:22:41,541 ऐसे पागलों की तरह गाड़ी चलाने की क्या ज़रूरत थी? 333 00:22:42,166 --> 00:22:43,875 ये सब क्या है, अजय? 334 00:22:43,958 --> 00:22:44,875 हाँ, पापा। 335 00:22:45,583 --> 00:22:46,541 क्या है ये सब? 336 00:22:47,791 --> 00:22:49,083 तुम चुप हो जाओ। 337 00:22:49,166 --> 00:22:51,416 -अ… मैडम? -क्या बात है, लल्लन? 338 00:22:51,916 --> 00:22:53,375 वो फ़ेंस वाला पेमेंट के लिए रुका है। 339 00:22:54,333 --> 00:22:56,041 ये फ़ेंस भी। 340 00:22:57,125 --> 00:22:58,416 तुम दोनों अपना मसला सुलझा लो। 341 00:23:00,291 --> 00:23:01,166 चलो। 342 00:23:04,541 --> 00:23:05,541 करिश्मा… 343 00:23:08,750 --> 00:23:09,916 बेटा, मुझे माफ़ कर दो। 344 00:23:10,583 --> 00:23:11,500 परेशान मत होइए, पापा। 345 00:23:12,416 --> 00:23:13,916 मैं माँ को कुछ नहीं बताऊँगी। 346 00:23:15,000 --> 00:23:15,875 आप जाइए। 347 00:23:17,166 --> 00:23:18,750 ऐसी बात नहीं है, बेटा। 348 00:23:18,833 --> 00:23:20,333 आप बस जाइए। 349 00:23:20,416 --> 00:23:21,416 प्लीज़। 350 00:23:33,083 --> 00:23:34,583 साले, गरीब। 351 00:23:35,208 --> 00:23:38,083 निकल लिया पतली गली से खुशी-खुशी, हैं? 352 00:23:40,333 --> 00:23:42,083 ना जानने में ही भलाई है। 353 00:23:42,583 --> 00:23:43,666 चीयर्स। 354 00:23:59,875 --> 00:24:00,708 चल। 355 00:24:01,916 --> 00:24:02,750 ले ले। 356 00:24:05,041 --> 00:24:07,208 ओए, ठीक हो जाएगा सब, यार। 357 00:24:08,208 --> 00:24:12,083 टोरी 358 00:24:39,541 --> 00:24:40,375 कुछ लोगे? 359 00:24:45,458 --> 00:24:46,541 सुन, अ… 360 00:24:47,333 --> 00:24:48,625 ये कहने की ज़रूरत तो नहीं है, 361 00:24:48,708 --> 00:24:49,541 पर… 362 00:24:49,625 --> 00:24:50,666 जो भी हुआ, 363 00:24:51,541 --> 00:24:52,541 वो बाहर नहीं आना चाहिए। 364 00:24:54,791 --> 00:24:55,875 मेरी माँ की खातिर। 365 00:24:57,583 --> 00:24:58,750 तू फ़िक्र मत कर। 366 00:25:04,916 --> 00:25:06,000 तुम्हारी माँ कैसी है? 367 00:25:13,666 --> 00:25:15,666 यार, मुझे लगता नहीं मैं उन्हें कभी माफ़ कर पाऊँगा। 368 00:25:18,875 --> 00:25:20,666 मैंने भी अपने पापा को माफ़ नहीं किया। 369 00:25:22,083 --> 00:25:23,875 पर शायद उन दोनों की मजबूरी थी। 370 00:25:25,000 --> 00:25:26,166 क्या ही करते? 371 00:25:28,250 --> 00:25:29,208 सच बोलते। 372 00:25:31,625 --> 00:25:33,458 फिर मैं एक टूटे परिवार में बड़ी होती। 373 00:25:35,875 --> 00:25:36,750 तुम शायद… 374 00:25:39,416 --> 00:25:40,541 अपने पापा के बिना। 375 00:25:48,916 --> 00:25:50,875 सब कुछ इतना उलझा हुआ है। 376 00:25:52,416 --> 00:25:53,750 लेकिन इस सब के बीच में… 377 00:25:54,541 --> 00:25:55,500 उम्मीद करती हूँ, 378 00:25:57,166 --> 00:25:58,500 एक नया दोस्त तो बना। 379 00:26:12,833 --> 00:26:13,666 चल फिर। 380 00:26:14,416 --> 00:26:15,500 खयाल रख अपना। 381 00:26:18,458 --> 00:26:19,458 रुको। 382 00:26:20,833 --> 00:26:21,916 मुझे तुम्हें कुछ देना है। 383 00:26:27,083 --> 00:26:27,958 अब तुम भी हो… 384 00:26:29,166 --> 00:26:30,041 नेपो। 385 00:26:33,458 --> 00:26:34,875 मिलते हैं फिर। 386 00:26:35,375 --> 00:26:36,250 राखी पे। 387 00:26:38,708 --> 00:26:39,833 कमीना। 388 00:26:39,916 --> 00:26:41,583 धर्मा प्रोडक्शंस 389 00:26:41,666 --> 00:26:42,875 तुम्हारा बहुत अच्छा कैरियर है। 390 00:26:43,458 --> 00:26:44,625 पर तुम्हारे लीड एक्टर का नहीं। 391 00:26:45,208 --> 00:26:46,833 सर, उसमें बहुत हुनर है। 392 00:26:46,916 --> 00:26:48,541 अभी भी धकेल रही हो, सान्या। 393 00:26:48,625 --> 00:26:49,833 अभी भी धकेल रही हो। 394 00:26:49,916 --> 00:26:51,875 दरअसल, जिस तरह तुमने उसे मेरी फ़िल्म दिलाई, 395 00:26:51,958 --> 00:26:53,125 मैं खुश हो गया। 396 00:26:53,208 --> 00:26:55,083 मैं बस अपना काम कर रही थी, सर। 397 00:26:55,166 --> 00:26:58,250 पर अब, तुम्हें बड़े और बेहतर सितारों के साथ काम करना चाहिए। 398 00:26:58,333 --> 00:26:59,916 सुपरस्टार के साथ। 399 00:27:00,000 --> 00:27:02,458 -घटिया जैकेट है, करण। -तुम भी भाड़ में जाओ, रणबीर। 400 00:27:02,541 --> 00:27:03,833 अरे, बाप रे। 401 00:27:04,541 --> 00:27:05,500 तू सान्या है ना? 402 00:27:07,458 --> 00:27:10,833 -करण तेरा बहुत बड़ा फ़ैन है। -और मैं आपकी सबसे बड़ी फ़ैन हूँ। 403 00:27:10,916 --> 00:27:11,875 वाह। 404 00:27:11,958 --> 00:27:14,291 -हैलो। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। -हैलो, अ… वेप। 405 00:27:14,375 --> 00:27:15,625 माफ़ कीजिए। 406 00:27:15,708 --> 00:27:18,041 कमाल की बात है, पर हम कब से शुरू कर सकते हैं? 407 00:27:18,125 --> 00:27:20,750 मेरा बस चले तो आज से शुरू कर सकते हैं, पर…. कल भी चलेगा। 408 00:27:20,833 --> 00:27:21,833 म्म… 409 00:27:21,916 --> 00:27:23,583 आप सच कह रहे हैं? 410 00:27:23,666 --> 00:27:24,958 तो, हाँ है या हाँ है? 411 00:27:26,083 --> 00:27:28,166 मैं बहुत खुश हूँ। 412 00:27:28,250 --> 00:27:29,625 हाँ, हाँ, हमें पता है। आगे बताओ। 413 00:27:30,541 --> 00:27:32,875 -हाँ, हाँ? -पर मैं ये नहीं कर सकती, सर। 414 00:27:32,958 --> 00:27:33,916 तुम क्या? 415 00:27:34,625 --> 00:27:35,541 मैं ये नहीं कर सकती। 416 00:27:35,625 --> 00:27:37,166 तुम नहीं कर सकती? 417 00:27:37,250 --> 00:27:38,958 जल्दबाज़ी मत करो, सान्या। 418 00:27:39,041 --> 00:27:40,291 तुम अच्छी मैनेजर हो। 419 00:27:40,875 --> 00:27:42,750 सम्मान की बात है कि आपको लगता है कि मैं अच्छी मैनेजर हूँ। 420 00:27:44,666 --> 00:27:45,833 पर शायद मैं उससे अच्छी दोस्त हूँ। 421 00:27:48,583 --> 00:27:50,958 तुम्हें पहली बार किसी लड़की ने मना किया है? 422 00:27:51,750 --> 00:27:53,333 तो, ऐसा लगता है? 423 00:27:53,416 --> 00:27:54,333 मुझे नहीं पता। 424 00:27:55,916 --> 00:27:57,416 मैं माफ़ी चाहती हूँ, सच में। 425 00:27:58,375 --> 00:27:59,583 प्लीज़ इसे रख लीजिए। 426 00:28:00,166 --> 00:28:01,000 कितनी प्यारी है। 427 00:28:02,875 --> 00:28:04,000 बेवकूफ़ी है! 428 00:28:04,916 --> 00:28:05,833 नहीं, करण। 429 00:28:06,625 --> 00:28:07,750 उसे वफ़ादारी कहते हैं। 430 00:28:21,083 --> 00:28:22,041 कैसा है? 431 00:28:22,125 --> 00:28:25,583 पूरी इंडस्ट्री ने बॉयकॉट कर दिया है, भाभी बहन निकली, 432 00:28:25,666 --> 00:28:26,541 और दो बाप का है। 433 00:28:27,041 --> 00:28:27,875 तू बता, कैसा है? 434 00:28:27,958 --> 00:28:28,958 परवेज़। 435 00:28:29,041 --> 00:28:30,083 सही तो कह रहा है ये। 436 00:28:32,083 --> 00:28:33,125 एक्टर बनने आया था मैं यहाँ। 437 00:28:35,083 --> 00:28:36,625 लगा नहीं था कि इतनी एक्टिंग करनी पड़ेगी। 438 00:28:41,625 --> 00:28:42,916 मुझसे नहीं होगा, यार, ये सब। 439 00:28:44,416 --> 00:28:45,291 क्या? 440 00:28:49,458 --> 00:28:50,458 मैं जा रहा हूँ। 441 00:28:51,250 --> 00:28:52,125 किधर? 442 00:28:54,791 --> 00:28:56,000 इंडस्ट्री छोड़ के। 443 00:29:08,125 --> 00:29:09,166 कहा था ना, भाई। 444 00:29:09,250 --> 00:29:10,166 एक के बदले एक। 445 00:29:12,916 --> 00:29:14,875 ऐसा ना फालतू बातें नहीं करने का मेरे साथ। 446 00:29:15,458 --> 00:29:16,583 यार… 447 00:29:16,666 --> 00:29:18,125 इतनी तेज़ कौन मारता है, यार? 448 00:29:18,208 --> 00:29:20,375 जो प्यार करता है ना… वो। 449 00:29:21,333 --> 00:29:22,625 बात तो सही कह रहा है वो। 450 00:29:23,125 --> 00:29:25,583 फ़िल्मफ़र्स्ट कांड के बाद कौन देगा इसको काम? 451 00:29:31,208 --> 00:29:32,041 एक आदमी है। 452 00:29:35,208 --> 00:29:37,125 अक्खा इंडस्ट्री से गांड पे लात खाया तू, 453 00:29:37,916 --> 00:29:39,833 फिर जाके मेरे पास आया। मैं चूतिया लगता हूँ क्या? 454 00:29:39,916 --> 00:29:41,375 क्या, तेरे को लगता क्या है, मैं कौन हूँ? 455 00:29:42,208 --> 00:29:43,208 क्या? प्लैन बी? 456 00:29:44,000 --> 00:29:44,833 दूसरा रास्ता? 457 00:29:45,666 --> 00:29:46,708 स्टेपनी हूँ क्या मैं? 458 00:29:46,791 --> 00:29:48,041 -नहीं, सर। -कभी नहीं, भाई। 459 00:29:48,125 --> 00:29:49,958 -ऐसी कोई बात नहीं है। -आप हैं कहाँ, भाई? 460 00:29:50,041 --> 00:29:51,916 मास्क निकाल। 461 00:29:54,583 --> 00:29:56,666 हम लोग गैरकानूनी हैं, इसकी दिक्कत है तेरे को? 462 00:29:57,375 --> 00:29:58,375 -हाँ? -अरे, नहीं, भाई। 463 00:29:58,958 --> 00:30:00,750 चल, मैं एकदम कानूनी होता हूँ तेरे साथ। 464 00:30:00,833 --> 00:30:02,500 तीन फ़िल्म का कॉन्ट्रैक्ट, 465 00:30:03,333 --> 00:30:05,083 गफ़ूर फ़िल्म इंटरनेशनल के साथ। 466 00:30:05,166 --> 00:30:06,916 -गफ़ू… -तीन फ़िल्मों का कॉन्ट्रैक्ट। 467 00:30:09,041 --> 00:30:11,083 -गफ़ूर फ़िल्म इंटरनेशनल? -हाँ, इंटरनेशनल! 468 00:30:15,000 --> 00:30:16,416 आज़मा, कॉन्ट्रैक्ट दे। 469 00:30:17,708 --> 00:30:18,583 ये ले, साइन कर। 470 00:30:21,416 --> 00:30:23,500 ले, साइन कर। पकड़, पकड़। 471 00:30:27,083 --> 00:30:29,083 -ये पेन है क्या किसी के पास? -पेन किसके पास है? 472 00:30:29,166 --> 00:30:30,125 अरे, पेन देना। 473 00:30:30,208 --> 00:30:32,083 बहनचोद, फिर से कॉन्ट्रैक्ट? 474 00:30:33,125 --> 00:30:35,000 -पेन निकालो कोई। -पेन किसके पास है? 475 00:30:35,083 --> 00:30:37,666 हरामज़ादे छुरियाँ रखते हो। एक आदमी पेन नहीं रख सकता है? 476 00:30:37,750 --> 00:30:39,291 सही है, भाई, पेन नहीं मिल रहा। 477 00:30:39,375 --> 00:30:41,500 -बच गए, पेन नहीं है। -चुप। 478 00:30:41,583 --> 00:30:43,625 -पेन नहीं मिल रहा तो छोड़ो फिर। -सर, पेन। 479 00:30:46,500 --> 00:30:49,958 अरे, यार, कैसी मेनेजर है ये! 480 00:30:51,833 --> 00:30:54,458 आज तो चार-पाँच पेन होंगे इसके पास! 481 00:30:56,583 --> 00:30:57,500 चल, साइन कर। 482 00:30:58,833 --> 00:31:00,125 कर कर, साइन कर, वो कोने पे। 483 00:31:02,916 --> 00:31:04,666 अ… भाई… 484 00:31:04,750 --> 00:31:06,958 अरे, मज़ाक कर रहा हूँ। इन लोगों की फट गई। 485 00:31:09,708 --> 00:31:11,625 वह बड़ा कमीना है 486 00:31:12,208 --> 00:31:13,041 गफ़ूर! 487 00:31:14,291 --> 00:31:17,208 अबे, यहाँ पे कॉन्ट्रैक्ट-वॉन्ट्रैक्ट नहीं चलता है। 488 00:31:17,291 --> 00:31:19,250 वह बड़ा कमीना है 489 00:31:19,333 --> 00:31:20,625 सिर्फ़ अपना चलता है। 490 00:31:20,708 --> 00:31:22,166 आ, इधर आ। 491 00:31:23,958 --> 00:31:25,625 वीज़ा करा लो, छिछोरो। 492 00:31:25,708 --> 00:31:27,750 अगली शूटिंग इंटरनेशनल है! 493 00:31:42,875 --> 00:31:44,958 नीता - हैलो मुझे तुमसे मिलना है। जल्दी 494 00:32:06,958 --> 00:32:07,875 आसमान कैसा है? 495 00:32:09,375 --> 00:32:10,208 गुस्से में है। 496 00:32:11,916 --> 00:32:12,750 और करिश्मा? 497 00:32:14,375 --> 00:32:15,416 वो ठीक हो जाएगी। 498 00:32:20,083 --> 00:32:21,083 छोड़ दी। 499 00:32:24,291 --> 00:32:25,250 मुझे माफ़ कर दो। 500 00:32:27,583 --> 00:32:28,625 मैंने पूरी कोशिश की… 501 00:32:28,708 --> 00:32:30,041 नहीं, मैं भी माफ़ी चाहती हूँ। 502 00:32:30,125 --> 00:32:32,708 मैंने वादा किया था, हमारे रास्ते फिर कभी नहीं मिलेंगे। 503 00:32:38,166 --> 00:32:39,791 शायद मेरी किस्मत में लिखा था, 504 00:32:43,291 --> 00:32:44,625 मैं अपने बेटे से ऐसे मिलूँगा। 505 00:32:49,416 --> 00:32:50,458 तुम्हें कुछ कहना था? 506 00:32:52,083 --> 00:32:53,708 अब कहने को रह ही क्या गया है? 507 00:32:56,000 --> 00:32:56,833 तुम बोलो। 508 00:32:57,875 --> 00:32:58,708 तुमने बुलाया। 509 00:32:59,750 --> 00:33:00,583 मैंने बुलाया? 510 00:33:00,666 --> 00:33:03,041 -पर मैसेज पे तो तुमने बुलाया… -मैंने बुलाया! 511 00:33:08,000 --> 00:33:11,125 कैसा लगा मेरा… स्पूफ़िंग डिवाइस? हँ? 512 00:33:11,833 --> 00:33:12,833 हमें तो बस शक था। 513 00:33:14,291 --> 00:33:15,791 लेकिन इसे पक्का करने का शुक्रिया। 514 00:33:15,875 --> 00:33:18,375 लेकिन, फ़िक्र मत कीजिए। आपका राज़… 515 00:33:18,458 --> 00:33:19,541 हमारे पास महफ़ूज़ है। 516 00:33:19,625 --> 00:33:20,958 है क्या, जीजीबॉय? 517 00:33:22,416 --> 00:33:23,666 तभी अगर ये राज़ी हों। 518 00:33:25,583 --> 00:33:27,833 -तू ये नहीं कर सकता, फ़्रेडी। -पर, अजय… 519 00:33:28,875 --> 00:33:29,791 मैंने कर दिया। 520 00:33:30,541 --> 00:33:32,583 अ… हमने कर दिया। 521 00:33:34,000 --> 00:33:35,291 ये सब क्या है, अजय? 522 00:33:35,375 --> 00:33:36,333 लेकिन, 523 00:33:37,416 --> 00:33:38,958 मेरे पास एक अच्छी खबर है। 524 00:33:40,416 --> 00:33:42,541 तुझे "सैलाब 2" करने की कोई ज़रूरत नहीं। 525 00:33:43,333 --> 00:33:44,250 पर, आंटी, 526 00:33:44,333 --> 00:33:45,416 आपकी ज़रूरत… 527 00:33:46,166 --> 00:33:47,166 ज़रूर पड़ेगी। 528 00:33:48,333 --> 00:33:50,750 अ… आसमान की डेट्स के लिए। और आपकी… 529 00:33:52,750 --> 00:33:55,125 आपकी और करिश्मा की भी, सर। 530 00:33:55,208 --> 00:33:58,333 क्योंकि हम बनाएँगे इंडिया का सबसे बड़ा फ़ैमिली ड्रामा। 531 00:34:02,416 --> 00:34:03,875 और पिक्चर का नाम होगा, 532 00:34:07,041 --> 00:34:11,375 द बासटर्ड्स ऑफ़ बॉलीवुड 533 00:34:12,375 --> 00:34:14,458 मीडिया कुछ भी बकवास करती रहती है। 534 00:34:14,541 --> 00:34:16,125 वो पीकर गाड़ी नहीं चल रहा था! 535 00:34:16,833 --> 00:34:19,666 और ऊपर से कुत्ते ने लल्लन को काट लिया। 536 00:34:19,750 --> 00:34:21,250 हे भगवान। 537 00:34:21,750 --> 00:34:23,250 आज और क्या बुरा होना बाकी है? 538 00:34:23,333 --> 00:34:24,166 माँ? 539 00:34:25,291 --> 00:34:26,583 मुझे आपको कुछ बताना है। 540 00:34:31,416 --> 00:34:32,833 तुम्हारा डैडी कौन है 541 00:34:33,625 --> 00:34:35,333 तुम्हारा डैडी कौन है 542 00:34:36,833 --> 00:34:38,250 तुम्हारा डैडीजी कौन है 543 00:34:40,666 --> 00:34:42,291 तुम्हारा डैडीजी कौन है 544 00:34:44,666 --> 00:34:46,458 तुम्हारा डैडीजी कौन है 545 00:34:48,750 --> 00:34:50,916 तुम्हारा डैडीजी कौन है 546 00:34:51,000 --> 00:34:52,166 अब बता भी दो 547 00:35:07,958 --> 00:35:11,583 तीखी नज़रों का वार मैंने देखा 548 00:35:11,666 --> 00:35:15,875 दिल एक बहाने थे हज़ार मैंने देखा 549 00:35:15,958 --> 00:35:19,750 आज हुआ फिर कल क्या होगा किसने देखा 550 00:35:19,833 --> 00:35:23,750 पर पासा तो पलटता है मैंने देखा 551 00:35:23,833 --> 00:35:27,750 कुछ भी करने को तू मेरे लिए तैयार 552 00:35:27,833 --> 00:35:30,875 तू जितनी कमीनी मैं उतना बैडी जी 553 00:35:30,958 --> 00:35:31,791 बोलो 554 00:35:31,875 --> 00:35:32,875 डैडी कौन है 555 00:35:32,958 --> 00:35:33,791 बोलो 556 00:35:33,875 --> 00:35:34,916 डैडी कौन है 557 00:35:35,000 --> 00:35:35,833 बोलो 558 00:35:35,916 --> 00:35:37,000 डैडीजी कौन है 559 00:35:39,208 --> 00:35:41,916 तुम्हारा डैडीजी कौन है मेरा नाम बताओ 560 00:35:43,166 --> 00:35:45,166 तुम्हारा डैडीजी कौन है 561 00:35:47,208 --> 00:35:49,416 तुम्हारा डैडीजी कौन है 562 00:35:49,500 --> 00:35:50,666 अब बता भी दो 563 00:35:52,250 --> 00:35:56,333 डिस्को में मोर नाचा किसने देखा 564 00:35:56,416 --> 00:36:00,333 मुझ पे दिल तूने फेंका किसने देखा 565 00:36:00,416 --> 00:36:03,916 डिस्को में मोर नाचा किसने देखा 566 00:36:04,708 --> 00:36:08,166 मुझ पे दिल तूने फेंका किसने देखा 567 00:36:08,250 --> 00:36:11,375 कुछ भी करने को तू 568 00:36:12,166 --> 00:36:15,458 मेरे लिए तैयार 569 00:36:16,291 --> 00:36:20,291 तू जितनी कमीनी मैं उतना बैडी जी 570 00:36:22,083 --> 00:36:23,708 तुम्हारा डैडी कौन है 571 00:36:23,791 --> 00:36:25,500 तुम्हारा डैडी कौन है तुम्हारा डैडी कौन है 572 00:36:25,583 --> 00:36:26,708 तुम्हारा डैडी कौन है 573 00:36:26,791 --> 00:36:28,500 तुम्हारा डैडी कौन है तुम्हारा डैडी कौन है 574 00:36:28,583 --> 00:36:29,791 तुम्हारा डैडी कौन है 575 00:36:29,875 --> 00:36:31,625 तुम्हारा डैडी कौन है तुम्हारा डैडी कौन है 576 00:36:31,708 --> 00:36:32,541 बोलो 577 00:36:32,625 --> 00:36:33,666 डैडी कौन है 578 00:36:33,750 --> 00:36:34,583 बोलो 579 00:36:34,666 --> 00:36:35,791 डैडी कौन है 580 00:36:35,875 --> 00:36:36,708 बोलो 581 00:36:36,791 --> 00:36:38,166 तुम्हारा डैडीजी कौन है 582 00:36:39,750 --> 00:36:42,083 तुम्हारा डैडीजी कौन है मेरा नाम बताओ 583 00:36:43,208 --> 00:36:44,958 बताओ तुम्हारा डैडी कौन है 584 00:36:45,041 --> 00:36:47,458 अ… जी… 585 00:36:47,541 --> 00:36:49,666 तुम्हारा डैडीजी कौन है 586 00:36:50,208 --> 00:36:51,166 अब बता भी दो 587 00:36:55,750 --> 00:36:58,250 तुम्हारा डैडीजी कौन है मेरा नाम बताओ 588 00:36:59,041 --> 00:37:00,125 हँ हँ 589 00:37:03,625 --> 00:37:05,000 हँ हँ 590 00:39:41,375 --> 00:39:43,375 संवाद अनुवादक : परवीन कौर शोम