1 00:00:06,339 --> 00:00:09,884 चलो चलो, बढ़ाएँ रफ़्तार 2 00:00:10,635 --> 00:00:14,556 चले हम तेज़ी से बढ़ रहे आगे, ठाना है 3 00:00:14,639 --> 00:00:20,020 करना है सबको पीछे हम ही आएँगे पहले 4 00:00:20,520 --> 00:00:21,771 हॉट व्हील्स-लगाएँ रेस! 5 00:00:21,855 --> 00:00:22,814 Hot Wheels आओ रेस लगाएँ 6 00:00:24,024 --> 00:00:26,443 "उन कारों को रोको" 7 00:00:26,526 --> 00:00:30,238 मुझे यकीन नहीं हो रहा कि प्रोफ़ेसर रियर्व्यू और क्रूज़ अल्टिमेट गराज जीत गए 8 00:00:30,321 --> 00:00:32,115 और हमें बाहर निकाल दिया! 9 00:00:32,198 --> 00:00:34,034 कम से कम हमारे पास बिग टी है। 10 00:00:34,117 --> 00:00:36,286 माना कि वह अल्टिमेट गराज जैसा नहीं है, 11 00:00:36,369 --> 00:00:38,705 पर जब प्लैन हमारे हिसाब से न काम करे, 12 00:00:38,788 --> 00:00:41,583 तो हमें रास्ता बदलकर कुछ अलग करना चाहिए! 13 00:00:41,666 --> 00:00:45,545 हैलो, कैंपर्स! प्रोफ़ेसर रियर्व्यू बोल रहा हूँ! 14 00:00:45,628 --> 00:00:51,009 अल्टिमेट गराज का नया मालिक होने के नाते, बड़ी ख़ुशी से कहना चाहूँगा कि… 15 00:00:51,092 --> 00:00:53,136 मैं जीता! तुम हारे! 16 00:00:56,389 --> 00:01:02,312 वक़्त है इस शहर को तकलीफ़ देने का उस चीज़ से जिनसे तुम्हें प्यार है: कारें! 17 00:01:02,395 --> 00:01:04,564 कैसा लगा मेरा यह झटका? 18 00:01:09,861 --> 00:01:12,572 तो अब बारी है लॉन्च टाइम की। 19 00:01:48,733 --> 00:01:51,945 और ट्रैक बिल्डर के वर्चुअल स्टीयरिंग व्हील की बदौलत, 20 00:01:52,028 --> 00:01:56,866 मैं अल्टिमेट गराज की सारी गाड़ियाँ यहीं से चला सकता हूँ! 21 00:01:56,950 --> 00:01:58,910 रियर्व्यू, आउट! 22 00:01:59,828 --> 00:02:02,872 चलो, देखते हैं ये कारें क्या कर सकती हैं! 23 00:02:02,956 --> 00:02:05,917 हॉट व्हील पावर्स: एक्टिवेट! 24 00:02:29,023 --> 00:02:35,446 पता है। मुझे कारों से नफ़रत है, पर इन्हें शैतानी तरीके से इस्तेमाल करना मज़ेदार है! 25 00:02:40,243 --> 00:02:43,246 रियर्व्यू इन कारों की पावर से शहर को तबाह कर सकता है! 26 00:02:43,329 --> 00:02:45,748 फिर तो हमें उसे रोकना ही होगा! 27 00:02:45,832 --> 00:02:47,375 पर कैसे? 28 00:02:47,458 --> 00:02:52,046 अल्टिमेट गराज जीतकर, रियर्व्यू के पास सारी कारें हैं! 29 00:02:52,130 --> 00:02:54,340 हमारे पास चलाने को कुछ नहीं है। 30 00:02:56,467 --> 00:02:58,970 अरे, नहीं, ऐसा नहीं है! 31 00:03:04,309 --> 00:03:06,102 मस्त आइडिया है यह, मैक! 32 00:03:06,185 --> 00:03:08,938 अगर तुम रेसर्स मिलकर प्रोफ़ेसर रियर्व्यू की कारें लाते हो, 33 00:03:09,022 --> 00:03:11,274 तो मैं उन्हें निगलने के लिए बिग टी का इस्तेमाल कर सकती हूँ! 34 00:03:11,357 --> 00:03:16,529 बिग टी में आते ही उनकी पावर खत्म हो जाएगी और रियर्व्यू उन्हें यूज़ नहीं कर सकेगा! 35 00:03:16,613 --> 00:03:18,823 चैलेंज एक्सेप्टड! 36 00:03:18,907 --> 00:03:20,366 चलो रेस करें! 37 00:03:23,328 --> 00:03:26,122 रेसर्स को लगता है ये मुझे रोक लेंगे? 38 00:03:26,205 --> 00:03:27,874 वे ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं। नहीं! 39 00:03:27,957 --> 00:03:33,046 डैड! आपने कभी नहीं बताया कि अल्टिमेट गराज इतना मस्त है! 40 00:03:33,129 --> 00:03:36,341 यहाँ टेस्ट ट्रैक है, रेस कार बेड हैं, 41 00:03:36,424 --> 00:03:39,802 और शायद ब्लूबेरी वफ़ल के करोड़ों डब्बे! 42 00:03:40,887 --> 00:03:42,513 अच्छा है मज़े करो, क्रूज़, 43 00:03:42,597 --> 00:03:46,351 पर डैडी ज़रा शहर को डराने में बिज़ी हैं। 44 00:03:46,434 --> 00:03:47,352 इससे याद आया। 45 00:03:47,435 --> 00:03:51,022 शायद हमें अल्टिमेट गराज को तबाह नहीं करना चाहिए। 46 00:03:51,105 --> 00:03:53,274 क्यों न हम हमेशा के लिए यहीं रह जाएँ। 47 00:03:56,903 --> 00:03:59,572 अच्छा था! एक सेकंड के लिए, मुझे मूर्ख बना दिया। 48 00:03:59,656 --> 00:04:02,951 तो अब अपना ब्रेकफ़ास्ट खाओ तब तक मैं कैंपर्स को क्रश करता हूँ। 49 00:04:13,920 --> 00:04:17,840 हमें जल्दी इन कारों को रोकना होगा इससे पहले कि रियर्व्यू और तबाही मचाए! 50 00:04:17,924 --> 00:04:20,718 चलो, एक सर्कल बनाकर कारों को अंदर फँसा लेते हैं! 51 00:04:20,802 --> 00:04:21,928 यह लो! 52 00:04:22,971 --> 00:04:24,222 अभी आई! 53 00:04:24,305 --> 00:04:25,723 मैं भी! 54 00:04:30,228 --> 00:04:33,523 सही चल रहे हो! प्रोफ़ेसर की कारों को हम ने लगभग घेर लिया है! 55 00:04:38,236 --> 00:04:40,321 ठीक है, डैश, हम पहुँच गए हैं! 56 00:04:40,405 --> 00:04:42,907 इसका मतलब अब वक़्त है बिग टी का! 57 00:04:44,450 --> 00:04:45,785 चलो बिग टी! 58 00:04:49,414 --> 00:04:51,416 बढ़िया! हम ने कर लिया! 59 00:04:51,499 --> 00:04:53,501 कारें बंद हो रही हैं! 60 00:04:56,212 --> 00:04:58,673 कारें मेरे कंट्रोल से बाहर हो गईं! 61 00:04:59,507 --> 00:05:01,843 डैड। ओह, बुरा हुआ। 62 00:05:02,468 --> 00:05:04,304 लगता है अब आपको हार माननी पड़ेगी। 63 00:05:04,387 --> 00:05:07,807 बकवास! मेरे पास ऐसी और ढेर सारी कारें हैं! 64 00:05:07,890 --> 00:05:11,853 इस ज़गह को अल्टिमेट गराज इसीलिए तो कहते हैं! 65 00:05:13,396 --> 00:05:14,897 अब पता चला क्यों! 66 00:05:14,981 --> 00:05:16,858 यह शानदार है! 67 00:05:17,442 --> 00:05:19,027 अब पीछे हटो, बेटा! 68 00:05:19,110 --> 00:05:22,071 मैं नई कारें चुन रहा हूँ ताकि शहर की बर्बादी जारी रख सकूँ। 69 00:05:22,155 --> 00:05:23,531 ओके, थैंक्स! 70 00:05:28,828 --> 00:05:31,914 वाओ! इतने सारे बढ़िया ऑप्शन हैं! 71 00:05:31,998 --> 00:05:34,584 मुश्किल है इनमें से किसी एक चुनना… इसीलिए एक नहीं चुनूँगा! 72 00:05:35,084 --> 00:05:38,546 मैं चुनूँगा यह और यह वाली! और ये सारी भी! 73 00:05:40,798 --> 00:05:42,216 जाओ! जाओ! जाओ! 74 00:05:42,300 --> 00:05:44,469 तोड़ो! फोड़ो! 75 00:05:45,386 --> 00:05:47,180 छह कारें और आ रही हैं! 76 00:05:47,263 --> 00:05:48,931 हम उन्हें देख लेंगे! 77 00:05:56,856 --> 00:05:59,734 डक एन रोल की क्वैक लाइट बहुत तेज़ है! 78 00:05:59,817 --> 00:06:01,527 अच्छा है मैं गॉगल्स ले आया! 79 00:06:21,631 --> 00:06:24,133 आज ट्रैश डे नहीं है! 80 00:06:27,220 --> 00:06:28,888 अब कहीं नहीं जा सकता! 81 00:06:36,687 --> 00:06:38,314 ओह, तुम मुझे नहीं पकड़ सकते! 82 00:06:38,397 --> 00:06:41,442 क्योंकि मैंने ट्रेनिंग अल्टिमेट गराज से की है! 83 00:06:41,526 --> 00:06:43,861 और अब तुम्हें निगला जाएगा! 84 00:06:50,493 --> 00:06:52,537 हाँ! हम ने इन्हें रोक दिया! 85 00:06:52,620 --> 00:06:54,664 पर अभी यह ख़त्म नहीं हुआ! 86 00:06:54,747 --> 00:06:57,083 रियर्व्यू के पास और कारें हैं हमारे लिए! 87 00:06:57,166 --> 00:06:58,417 चलो! 88 00:08:02,231 --> 00:08:06,402 ठीक है, डैड। आपने लगभग यहाँ की सारी कारों का इस्तेमाल कर लिया है। 89 00:08:06,486 --> 00:08:09,655 क्यों न बुराई से थोड़ा ब्रेक लेकर आप मेरे साथ एक वफ़ल खा लें? 90 00:08:10,615 --> 00:08:11,949 सोचने दो। 91 00:08:12,033 --> 00:08:15,286 रुको! अभी बहुत सारी कारें बची हैं। 92 00:08:15,369 --> 00:08:18,831 मैं चुनता हूँ… ये सारी कारें! 93 00:08:22,043 --> 00:08:23,753 ये आखिरी कुछ कारें हैं! 94 00:08:23,836 --> 00:08:26,923 अगर इन्हें पकड़ लिया, तो रियर्व्यू सब कुछ हार जाएगा! 95 00:08:27,006 --> 00:08:29,550 फिर तो एक ही चीज़ बची है करने को! 96 00:08:29,634 --> 00:08:31,469 क्यों न हम स्नैक ब्रेक ले लें? 97 00:08:31,552 --> 00:08:33,804 इन टैकोस की खुशबू! 98 00:08:34,847 --> 00:08:38,726 नहीं, मैक। इन कारों को अपने पीछे सुरंग तक ले जाना होगा। 99 00:08:38,809 --> 00:08:42,146 वो वहाँ फँस जाएँगी और बिग टी उन्हें आराम से निगल लेगा। 100 00:08:42,230 --> 00:08:45,024 -चलो, कर दिखाएँ! -सुपर स्मार्ट! 101 00:08:47,652 --> 00:08:48,903 सुनो! 102 00:08:48,986 --> 00:08:50,947 शर्त लगा लो, पकड़ नहीं पाओगे! 103 00:09:09,840 --> 00:09:11,968 हाँ! कारें हमारे पीछे आ गईं! 104 00:09:12,051 --> 00:09:16,722 सब सेट है, डैश! अब वक़्त है बिग टी की शानदार एंट्री का! 105 00:09:16,806 --> 00:09:18,432 और हम आ गए! 106 00:09:21,811 --> 00:09:24,981 अरे, नहीं! बिग टी बहुत बड़ा है! 107 00:09:25,064 --> 00:09:26,649 यह इस टनल में नहीं आएगा! 108 00:09:27,733 --> 00:09:31,237 हम ने कारों को नहीं फंसाया… उन्होंने हमें फंसा लिया! 109 00:09:32,280 --> 00:09:35,408 यह प्लैन तो उल्टा पड़ गया! 110 00:09:42,123 --> 00:09:45,293 अब तो फिर रास्ता बदल कर हमें कुछ अलग करना पड़ेगा! 111 00:09:45,376 --> 00:09:49,922 अगर बिग टी कारों तक नहीं आ सकता, तो कारों को बिग टी तक भेजो! 112 00:09:50,006 --> 00:09:53,134 कॉन्डीमेंट कैनन: एक्टिवेट! 113 00:09:57,054 --> 00:10:00,349 बहुत अच्छे, कूप! कारें सॉस में फँस गई हैं! 114 00:10:01,100 --> 00:10:03,936 उनके बस टायर घूम रहे हैं! सॉस में! 115 00:10:04,020 --> 00:10:05,354 यही मौका है हमारा! 116 00:10:05,438 --> 00:10:09,567 चलो, अपना पूरा ज़ोर लगाएं, और इन्हें बिग टी के मुँह तक पहुँचाएँ! 117 00:10:09,650 --> 00:10:12,737 कॉन्डीमेंट कैनन: एक्टिवेट! 118 00:10:12,820 --> 00:10:14,989 चलो, हॉट व्हील्स! 119 00:10:21,829 --> 00:10:23,289 काम कर रहा है! 120 00:10:23,372 --> 00:10:24,749 और टेस्टी है! 121 00:10:26,208 --> 00:10:29,170 बस कुछ कारें और! चालू रखो! 122 00:10:31,047 --> 00:10:33,966 हम ने कर दिखाया! हम ने कारों को रोक दिया! 123 00:10:34,050 --> 00:10:35,551 और हमने रियर्व्यू को रोक दिया! 124 00:10:35,635 --> 00:10:37,595 हाँ! 125 00:10:38,763 --> 00:10:40,431 नहीं! 126 00:10:40,514 --> 00:10:44,769 विश्वास नहीं हो रहा, उन्होंने सारी कारें वापस ले लीं! 127 00:10:44,852 --> 00:10:47,271 जानती हूँ! यस! 128 00:10:47,355 --> 00:10:51,108 मतलब… जानती हूँ! बुरे रेसर्स! 129 00:10:51,859 --> 00:10:54,904 अब, अगर ये लोग मुझे मज़े नहीं करने दे रहे, 130 00:10:54,987 --> 00:11:00,076 तो वक़्त आ गया है अल्टिमेट गराज को हमेशा के लिए तबाह करने का! 131 00:11:00,826 --> 00:11:02,203 अरे, नहीं। 132 00:11:02,286 --> 00:11:04,205 गराज 133 00:11:04,288 --> 00:11:06,832 यह एक कार है! ये रिंच है! 134 00:11:06,916 --> 00:11:09,377 और अगली बारी इसकी है! 135 00:11:09,460 --> 00:11:12,672 -मैं चुनता हूँ… टूलिगन! -मैं चुनती हूँ… टूलिगन! 136 00:11:16,676 --> 00:11:19,178 "आत्म विनाश" 137 00:11:22,139 --> 00:11:24,392 यह लो, प्रोफ़ेसर रियर्व्यू! 138 00:11:24,475 --> 00:11:28,145 हम ने तुम्हारी आउट ऑफ़ कंट्रोल कारों को रोक दिया और शहर को बचा लिया! 139 00:11:28,229 --> 00:11:31,899 हाँ, हाँ। वैसे, तुम जश्न मनाना बंद कर सकते हो! 140 00:11:31,982 --> 00:11:35,820 क्योंकि अल्टिमेट गराज अभी भी मेरे कब्ज़े में है! 141 00:11:35,903 --> 00:11:37,196 देखो! 142 00:11:37,279 --> 00:11:42,284 मैं अल्टिमेट गराज के आत्म विनाश के टाइमर को चालू कर रहा हूँ! 143 00:11:47,331 --> 00:11:49,417 आत्म विनाश मोड: एक्टिवेट हुआ। 144 00:11:50,000 --> 00:11:54,463 तो टाइमर के बंद होते ही यह ज़गह ख़ाक में मिल जाएगी! 145 00:11:54,547 --> 00:11:55,631 होगा बूम! 146 00:11:55,714 --> 00:11:58,342 अब पता नहीं कैसी आवाज़ आएगी, 147 00:11:58,426 --> 00:12:01,762 पर अल्टिमेट गराज बचेगा नहीं! 148 00:12:04,140 --> 00:12:09,186 और क्रूज़, तुम्हारे बिना तो मैं यह बिलकुल भी नहीं कर पाता। 149 00:12:09,270 --> 00:12:13,232 अपने डैड के शैतानी सपने को पूरा करने के लिए शुक्रिया। 150 00:12:16,277 --> 00:12:19,613 मैं नहीं चाहता कि अल्टिमेट गराज तबाह हो जाए! 151 00:12:19,697 --> 00:12:21,532 हम ऐसा नहीं होने देंगे, मैक! 152 00:12:21,615 --> 00:12:26,036 अल्टिमेट गराज को तबाही से बचाने का कोई तो रास्ता होगा ही। 153 00:12:26,120 --> 00:12:27,288 बिलकुल है, स्पार्क! 154 00:12:27,371 --> 00:12:30,499 अगर हम अल्टिमेट गराज के बेसमेंट में रखी बैटरी तक पहुँच जाएँ, 155 00:12:30,583 --> 00:12:34,003 तो हम उसे बंद करके आत्म विनाश टाइमर को रोक सकते हैं! 156 00:12:34,086 --> 00:12:36,172 तो फिर इंतज़ार किस बात का? 157 00:12:36,255 --> 00:12:40,050 चलो, नई कारें निकालें और अल्टिमेट गराज को बचा लें! 158 00:12:40,134 --> 00:12:42,511 चैलेंज एक्सेप्टड! 159 00:12:49,602 --> 00:12:52,521 मैं चुनता हूँ… टूलिगन! 160 00:12:52,605 --> 00:12:55,107 मैं चुनती हूँ… पावर सर्ज! 161 00:12:55,733 --> 00:12:58,694 मैं चुनता हूँ… रिप रॉड! 162 00:12:58,777 --> 00:13:02,323 मैं चुनूँगी… बंस ऑफ़ स्टील! 163 00:13:02,406 --> 00:13:05,951 मैं चुनता हूँ… हाई रोलर! 164 00:13:06,035 --> 00:13:09,830 मैं चुनता हूँ… डोनट ड्रिफ्टर! 165 00:13:18,005 --> 00:13:20,674 डैड? रेसर्स आ रहे हैं। 166 00:13:20,758 --> 00:13:23,135 बिलकुल आ रहे हैं, क्रूज़! बिलकुल आ रहे हैं। 167 00:13:23,219 --> 00:13:24,637 पर डरने की ज़रूरत नहीं! 168 00:13:24,720 --> 00:13:28,432 क्योंकि मेरे पास प्लैन है जो उन्हें मुझे रोकने से रोकेगा! 169 00:13:28,516 --> 00:13:30,434 ट्रैक बिल्डर को एक्टिवेट कर रहा हूँ। 170 00:13:30,518 --> 00:13:33,938 थोड़ा सा यह डालूँगा। ओह! यह थोड़ा ज़्यादा। 171 00:13:34,021 --> 00:13:40,027 एक, दो मुश्किल मोड़ और… ये तो मज़ेदार है! 172 00:13:40,110 --> 00:13:43,030 अरे वाह। बड़ा मज़ा आ रहा है। 173 00:13:43,113 --> 00:13:46,158 ट्रैक बिल्डर! चलो! 174 00:13:51,914 --> 00:13:53,624 यह तो मुश्किल ट्रैक है! 175 00:13:53,707 --> 00:13:56,502 और हमें अल्टिमेट गराज की बैटरी बंद करनी होगी। 176 00:13:56,585 --> 00:13:58,212 इससे पहले की वक़्त निकल जाए! 177 00:13:58,295 --> 00:14:00,631 तो रफ़्तार बढ़ाते हैं! 178 00:14:06,512 --> 00:14:07,972 इस घुमावदार मोड़ से मुड़ो! 179 00:14:13,143 --> 00:14:15,062 अब इस स्पाइरल से घुमाकर निकलो! 180 00:14:18,816 --> 00:14:19,984 छलांग लगाओ! 181 00:14:22,736 --> 00:14:28,826 चलो, अब देखते हैं तुम सब रेसर्स क्या करते हो अगर मैं मुश्किल बढ़ा दूँ तो! 182 00:14:32,288 --> 00:14:33,163 डैड! 183 00:14:37,251 --> 00:14:40,129 ओह, हाँ! हम कर लेंगे, रेसर्स! 184 00:14:45,509 --> 00:14:48,929 वो रोबो-स्पाइडर तो मना कर रहा है! 185 00:14:49,013 --> 00:14:51,473 कोई स्पाइडर हमें धीमा नहीं कर सकता! 186 00:14:51,557 --> 00:14:53,726 स्वीट स्पिन: एक्टिवेट! 187 00:15:01,734 --> 00:15:05,112 सब, साइडकार को फ़ॉलो करो! हम उसके पीछे चलेंगे! 188 00:15:12,077 --> 00:15:14,830 हाँ! बहुत अच्छे, रेसर्स! 189 00:15:14,914 --> 00:15:17,625 ऐसे मूव के साथ, हमें कोई नहीं रोक पाएगा! 190 00:15:20,669 --> 00:15:22,379 या शायद रोक पाएगा! 191 00:15:22,922 --> 00:15:24,131 डैश! 192 00:15:24,924 --> 00:15:27,217 स्पाइडर के जालों ने मुझे ट्रैक पर रोक दिया है! 193 00:15:27,301 --> 00:15:29,887 और इसमें से निकलने में बिग टी को वक़्त लगेगा! 194 00:15:29,970 --> 00:15:32,264 जाओ! बैटरी बंद करो! 195 00:15:32,348 --> 00:15:34,224 स्क्वीकर्स और मैं बाद में आएँगे! 196 00:15:34,308 --> 00:15:38,270 हम पर भरोसा रखो, डैश! मिलते हैं, रोबो-स्पाइडर! 197 00:15:38,354 --> 00:15:40,731 और हैलो, रोबो-स्कॉर्पियन भी! 198 00:15:42,399 --> 00:15:44,068 बचकर! 199 00:15:51,784 --> 00:15:54,370 -इसने पकड़ लिया! -साइडकार! 200 00:15:56,956 --> 00:16:00,167 नहीं! बढ़ते रहो! मुझे भरोसा है तुम सब पर! 201 00:16:00,250 --> 00:16:01,877 ख़ासकर तुम पर, एक्सल! 202 00:16:01,961 --> 00:16:05,589 थैंक्स, साइडकार! मुझे भी ख़ास कर खुद पर भरोसा है! 203 00:16:05,673 --> 00:16:07,716 पर मैं तुम्हें पीछे नहीं छोडूँगा! 204 00:16:07,800 --> 00:16:10,219 रोलिंग थंडर: एक्टिवेट! 205 00:16:18,644 --> 00:16:21,647 ओह, हाँ! मैं आज़ाद हूँ! थैंक्स, एक्सल! 206 00:16:21,730 --> 00:16:25,567 अब चलो, अल्टिमेट गराज को बचाया जाए! 207 00:16:29,780 --> 00:16:33,867 अगर मुझे रेसर्स को रोकना है, तो मुश्किल बढ़ानी होगी! 208 00:16:33,951 --> 00:16:36,704 पर डैड! यह तो सबसे मुश्किल लेवल है! 209 00:16:36,787 --> 00:16:38,956 जानता हूँ! 210 00:16:45,671 --> 00:16:49,008 कितना अच्छा लगता है अल्टिमेट गराज को देखकर! 211 00:16:50,843 --> 00:16:54,138 पर कार तोड़ू कोबरा को देखकर बिलकुल अच्छा नहीं लगता! 212 00:16:57,182 --> 00:16:58,976 हम इससे बचेंगे कैसे? 213 00:16:59,059 --> 00:17:01,520 इसके मुँह के ऊपर से जाने के लिए रैंप भी नहीं है! 214 00:17:02,563 --> 00:17:06,483 रैंप? हम कहाँ जा रहे हैं, हमें रैंप नहीं चाहिए! 215 00:17:06,567 --> 00:17:09,361 फ़्रेंच फ़्राई ब्लास्ट: एक्टिवेट! 216 00:17:28,547 --> 00:17:31,550 हम कोबरा से तो बच निकले, पर हमें रफ़्तार बढ़ानी होगी! 217 00:17:31,633 --> 00:17:34,386 अल्टिमेट गराज जल्द ही खुद तबाह हो जाएगा! 218 00:17:34,470 --> 00:17:35,929 हम नहीं पहुँच पाएँगे! 219 00:17:36,013 --> 00:17:38,682 रियर्व्यू की रुकावटें हमें धीमा कर रही हैं! 220 00:17:38,766 --> 00:17:42,227 हम सभी को? रुको! मेरे पास एक आइडिया है! 221 00:17:47,024 --> 00:17:50,069 विश्वास नहीं हो रहा वो आपकी रुकावटों से बच निकले! 222 00:17:50,152 --> 00:17:52,780 और अब क्या कर रहे हैं वे? 223 00:17:54,281 --> 00:17:58,786 रिप रॉड की स्मोक स्क्रीन से रियर्व्यू को मज़ा चखाते हैं! 224 00:18:02,331 --> 00:18:03,624 मुझे नहीं दिख रहे वे! 225 00:18:03,707 --> 00:18:05,334 वे अलग हो रहे हैं! 226 00:18:09,588 --> 00:18:13,801 वे रहे मैक, स्पार्क, एक्सल, साइडकार, ब्राइटस। 227 00:18:13,884 --> 00:18:14,927 और कूप! 228 00:18:15,677 --> 00:18:17,971 वह लगभग अल्टिमेट गराज पहुँच गया! 229 00:18:26,188 --> 00:18:28,315 हाँ! प्लैन काम कर गया! 230 00:18:28,398 --> 00:18:30,234 मैं लगभग अंदर आ गया। 231 00:18:35,364 --> 00:18:37,533 बिलकुल, लगभग सही कहा तुम ने। 232 00:18:37,616 --> 00:18:40,285 क्योंकि तुम मेरे आगे तो नहीं जा पाओगे! 233 00:18:43,288 --> 00:18:45,082 कूप! थोड़ा जल्दी करो! 234 00:18:45,165 --> 00:18:47,000 हमारे पास वक़्त नहीं है! 235 00:18:47,501 --> 00:18:49,920 क्रूज़! प्लीज़ हटो। 236 00:18:50,003 --> 00:18:55,634 अगर तुम्हारे डैड ने अल्टिमेट गराज तबाह कर दिया, तो कोई भी रेस नहीं कर पाएगा। 237 00:18:55,717 --> 00:18:57,344 तुम भी नहीं! 238 00:18:57,427 --> 00:18:59,513 और यह बहुत शर्म की बात होगी, 239 00:18:59,596 --> 00:19:02,516 क्योंकि मेरे हिसाब से तुम बेस्ट रेसर्स में से एक हो। 240 00:19:02,599 --> 00:19:03,934 रुको, क्या सच में? 241 00:19:04,893 --> 00:19:07,146 तुम्हें लगता है मैं एक अच्छी रेसर हूँ? 242 00:19:07,938 --> 00:19:10,190 पूरे शहर को लगता है, क्रूज़! 243 00:19:10,816 --> 00:19:12,484 तुम यह सब क्यों दाव पर लगा रही हो? 244 00:19:12,568 --> 00:19:17,406 सही कहा तुम ने। मैं रेसिंग नहीं छोड़ना चाहती। यह मुझे बहुत पसंद है। 245 00:19:19,241 --> 00:19:23,162 जाओ, कूप। बचा लो अल्टिमेट गराज को। 246 00:19:33,005 --> 00:19:35,048 दोस्तों, मैं बेसमेंट में हूँ! 247 00:19:35,966 --> 00:19:37,676 दोस्त! वक़्त नहीं बचा! 248 00:19:37,759 --> 00:19:40,345 अल्टिमेट गराज तबाह होने वाला है! 249 00:19:40,429 --> 00:19:43,015 मुझे बैटरी दिख रही है! मैं जा रहा हूँ! 250 00:19:48,770 --> 00:19:54,651 ओह, काफ़ी देर हो गई, कूप! तुम वक़्त रहते बैटरी बंद नहीं कर पाओगे! 251 00:19:54,735 --> 00:19:56,153 रुको। 252 00:19:56,236 --> 00:19:58,363 तुम्हारी शक्ल को देखकर ऐसा क्यों लग रहा है 253 00:19:58,447 --> 00:20:00,324 जैसे तुम सबको बचाने वाले हो? 254 00:20:00,407 --> 00:20:02,409 क्योंकि मैं बचाऊँगा। 255 00:20:08,290 --> 00:20:12,836 प्रोफ़ेसर रियर्व्यू, वक़्त है तुम्हारे प्लैन पर पानी फेरने का। 256 00:20:12,920 --> 00:20:16,131 सच में। पावर रिंच: एक्टिवेट! 257 00:20:16,215 --> 00:20:18,592 चलो, हॉट व्हील्स! 258 00:20:38,528 --> 00:20:40,989 आत्म विनाश मोड: डीएक्टिवेट हुआ। 259 00:20:41,073 --> 00:20:43,075 शुक्रिया। आपका दिन अच्छा रहे। 260 00:20:47,496 --> 00:20:50,165 तुम ने कर दिखाया, दोस्त! 261 00:20:50,249 --> 00:20:53,502 नहीं! नहीं! यह गलत है! 262 00:20:53,585 --> 00:20:56,546 तुम रेसर्स ने मेरा मज़ा खराब कर दिया! 263 00:21:01,510 --> 00:21:03,428 जितना रोना है रो लो, प्रोफ़ेसर। 264 00:21:03,512 --> 00:21:06,098 पर हम तुम्हें रोकना कभी नहीं छोड़ेंगे। 265 00:21:06,181 --> 00:21:09,226 हाँ! कभी भी नहीं! 266 00:21:09,309 --> 00:21:10,769 वैसे… 267 00:21:10,852 --> 00:21:14,398 क्यों न हम एक और रेस करें? 268 00:21:14,481 --> 00:21:17,526 जो भी जीतेगा अल्टिमेट गराज वह रखेगा। 269 00:21:18,902 --> 00:21:23,657 मैं इस बात पर हाँ क्यों कहूँगा? मैं अल्टिमेट गराज पहले ही जीत चुका हूँ! 270 00:21:23,740 --> 00:21:25,909 टेक्निकली क्रूज़ जीती। 271 00:21:26,535 --> 00:21:29,913 पर मैंने ही उसे सब कुछ सिखाया है! 272 00:21:35,127 --> 00:21:36,086 ठीक है! 273 00:21:36,169 --> 00:21:40,382 मैं साबित कर दूँगा कि मैं बेस्ट रेसर हूँ इस आखिरी, ज़बरदस्त, 274 00:21:40,465 --> 00:21:44,136 धुआँधार रेस में, जिसमें तय होगा कि अल्टिमेट गराज किसका होगा। 275 00:21:45,721 --> 00:21:46,805 क्या कहना है तुम्हारा? 276 00:21:46,888 --> 00:21:50,976 हम कहते हैं: चैलेंज एक्सेप्टड! 277 00:21:51,059 --> 00:21:55,814 यह छलांग लगाती है, स्टंट करती है, और अगली बारी इसी की है! 278 00:21:55,897 --> 00:21:59,776 -मैं चुनता हूँ… बाहा जंप ट्रक! -मैं चुनती हूँ… बाहा जंप ट्रक! 279 00:22:59,419 --> 00:23:01,755 संवाद अनुवादक: दीपक शर्मा