1 00:00:16,558 --> 00:00:20,562 द स्नूपी शो 2 00:00:21,813 --> 00:00:24,483 "क्रिसमस से एक रात पहले।" 3 00:00:48,298 --> 00:00:50,050 ठीक है, तो प्लैन यह है। 4 00:00:50,551 --> 00:00:54,638 जैसे ही सुबह होती है, तुम मुझे उठा देना या मैं तुम्हें उठा दूँगी। 5 00:00:54,721 --> 00:00:56,390 देखते हैं पहले कौन उठता है। 6 00:00:57,182 --> 00:01:00,769 सैली, बहुत देर हो गई है। तुम्हें सो जाना चाहिए। 7 00:01:00,853 --> 00:01:04,565 क्रिसमस ईव पे नींद किसको आती है? मुझे तो नहीं आती है। 8 00:01:04,647 --> 00:01:07,734 अगर तुम नहीं सोई तो सैंटा कैसे आएँगे? 9 00:01:07,818 --> 00:01:11,363 सही कहा। तो तुम मुझे स्टोरी सुनाकर क्यों नहीं सुलाते? 10 00:01:12,823 --> 00:01:15,868 ठीक है, एक बार की बात है। एक बड़ा सा… 11 00:01:18,287 --> 00:01:20,706 मेरे पास सुनाने के लिए कोई कहानी नहीं है। 12 00:01:24,710 --> 00:01:27,045 "क्रिसमस से एक रात पहले। 13 00:01:27,129 --> 00:01:31,300 लेखक है, स्नूपी, जिसकी मदद की है क्लीमेंट क्लार्क मोर ने।" 14 00:01:31,383 --> 00:01:32,384 थैंक्स, दोस्त। 15 00:01:38,599 --> 00:01:41,518 "क्रिसमस से एक रात पहले की बात जहाँ 16 00:01:41,602 --> 00:01:44,730 वुडस्टॉक के अलावा कोई नहीं था और अंधेरी थी रात। 17 00:01:45,731 --> 00:01:48,984 वह खड़ा था घोंसले के बाहर जुराब लटकाए, 18 00:01:49,067 --> 00:01:51,987 इस उम्मीद में कि सेंट निकोलस अभी आ जाएँ। 19 00:01:55,115 --> 00:01:57,534 सारी तैयारियाँ करके वह चैन से सो गया 20 00:01:57,618 --> 00:02:00,871 और सपनों में शुगरप्लम्स की दुनिया में खो गया।" 21 00:02:09,922 --> 00:02:13,842 एक मिनट रुको। एक बर्ड को शुगरप्लम्स के सपने क्यों आएँगे? 22 00:02:13,926 --> 00:02:17,387 मेरा एक और सवाल है। शुगरप्लम क्या होता है? 23 00:02:17,471 --> 00:02:19,973 शायद शुगर से भरा प्लम होता है। 24 00:02:20,557 --> 00:02:23,685 वैसे बात तो सही है। पर प्लम क्या है? 25 00:02:25,062 --> 00:02:26,980 शायद किसी किस्म का फ़्रूट होगा। 26 00:02:27,064 --> 00:02:29,441 अच्छा। किस तरह का फ़्रूट? 27 00:02:30,234 --> 00:02:32,069 हमें कहानी पर ध्यान देना चाहिए। 28 00:02:32,152 --> 00:02:35,239 "अचानक से आवाज़ आई, जैसे होने वाला हो हमला। 29 00:02:35,322 --> 00:02:38,492 वुडस्टॉक समझ नहीं पाया कि क्या है मामला। 30 00:02:45,207 --> 00:02:47,626 बर्फ़ से निकलकर उसे दिखा यह, 31 00:02:47,709 --> 00:02:50,629 आठ छोटे रेंडियर और एक छोटा सा स्लेह। 32 00:02:51,880 --> 00:02:54,675 सैंटा और उसकी टीम घूम रही थी सरेआम। 33 00:02:55,300 --> 00:02:58,470 वह सीटी बजाकर चिल्लाए और दिए उनके नाम: 34 00:02:58,554 --> 00:03:04,101 'ऑन, कॉनरेड! ऑन, बिल! ऑन, रॉय! ऑन, हैरिएट! ऑन, ओलिविएर! ऑन, फ्रेड!'" 35 00:03:04,184 --> 00:03:05,769 रुको, एक मिनट। 36 00:03:05,853 --> 00:03:08,897 आख़िर रेंडियर का नाम फ्रेड कौन रखता है? 37 00:03:08,981 --> 00:03:13,068 फ्रेड से अच्छा तो डैशर, डांसर, प्रेटज़ल या श्निट्ज़ेल रख देते। 38 00:03:13,902 --> 00:03:15,529 लिखा हुआ ही पढ़ रहा हूँ। 39 00:03:16,238 --> 00:03:19,116 याद दिलाना, मुझे इस ऑथर को एक लैटर लिखना है। 40 00:03:20,909 --> 00:03:22,160 मैं आगे पढ़ता हूँ… 41 00:03:22,244 --> 00:03:25,706 "सेंट निकोलस चिल्लाए, 'मेरे साथ गिफ़्ट पहुँचाओ। 42 00:03:25,789 --> 00:03:28,500 और मैं उड़ नहीं सकता, इसलिए मुझे उड़ाओ।' 43 00:03:34,965 --> 00:03:38,051 तो छोटे-छोटे रेंडियर लगे लेके उन्हें उड़ने, 44 00:03:38,135 --> 00:03:41,555 साथ में थे सेंट निकोलस और ढेर सारे खिलौने। 45 00:03:44,558 --> 00:03:47,477 फिर वह जाकर बर्फ़ से भरी छत से टकराए 46 00:03:48,187 --> 00:03:51,565 और अगले ही पल छोटे-छोटे पैर नाचते हुए नज़र आए।" 47 00:03:56,820 --> 00:04:02,075 इसका मतलब आठ रेंडियर, सैंटा और स्लेड एक छत पर थे? 48 00:04:02,159 --> 00:04:04,870 आय होप किसी ने उस छत का इन्श्योरेंस कराया होगा। 49 00:04:06,705 --> 00:04:09,458 लगता नहीं तुम्हें नींद आ रही है। 50 00:04:09,541 --> 00:04:11,668 अब तक तो बिल्कुल भी नहीं आ रही। 51 00:04:13,962 --> 00:04:16,923 "वुडस्टॉक सब कुछ देख रहा था, बिना कोई शोर मचाए 52 00:04:17,007 --> 00:04:20,511 और धीरे-धीरे सेंट निकोलस चिमनी की ओर आए। 53 00:05:13,021 --> 00:05:15,566 उनकी आँखों में चमक थी! 54 00:05:15,649 --> 00:05:17,359 उनके चेहरे पर था नूर! 55 00:05:17,943 --> 00:05:21,446 गुलाब की तरह उनको होंठ और नाक जैसे काला अंगूर! 56 00:05:40,549 --> 00:05:44,178 लंबी थी उनकी नाक और पेट था गोल-मटोल 57 00:05:44,261 --> 00:05:47,389 जो खुल कर हँसने पर होता डाँवा-डोल। 58 00:05:55,814 --> 00:05:59,193 वह बिना कोई शोर किए अपना काम करने लगे। 59 00:06:00,611 --> 00:06:04,823 और सारी जुराबें भरकर दरवाज़े की ओर बढ़ने लगे। 60 00:06:09,786 --> 00:06:12,623 फिर अपने पंजों से किया उन्होंने इशारा, 61 00:06:17,336 --> 00:06:20,255 फिर ऊपर उठे छत तक, हो गए नौ दो ग्यारह। 62 00:06:27,846 --> 00:06:29,890 वुडस्टॉक ने उनकी आवाज़ सुनी 63 00:06:29,973 --> 00:06:32,643 और कर दिया गुडबाय।" 64 00:06:34,937 --> 00:06:37,314 "'सभी को मैरी क्रिसमस 65 00:06:38,148 --> 00:06:40,484 और सभी को गुडनाइट!'" 66 00:06:46,698 --> 00:06:50,202 मुझे सुलाने की अच्छी कोशिश थी, बड़े भैया। 67 00:06:51,453 --> 00:06:53,830 समझ नहीं आ रहा अब मुझे नींद कैसे आएगी। 68 00:06:55,290 --> 00:06:57,459 शायद दूध पीने के बाद आ जाएगी। 69 00:06:57,543 --> 00:06:58,919 दूध 70 00:07:06,051 --> 00:07:08,971 वह आ गए! सैंटा आ गए! 71 00:07:17,980 --> 00:07:20,357 अब हम में से कोई भी नहीं सो पाएगा! 72 00:07:32,160 --> 00:07:34,830 "असली ख़ुशी गिफ़्ट देने में है।" 73 00:07:39,084 --> 00:07:41,253 हाइ, सैली। क्या कर रही हो? 74 00:07:41,753 --> 00:07:43,547 सैंटा को एक लैटर लिख रही हूँ। 75 00:07:44,047 --> 00:07:45,257 और इस बार, मैंने अपने लैटर में 76 00:07:45,340 --> 00:07:51,597 सैंटा से तीन कैटेगरी में चीज़ें माँगी हैं, डॉल्स, टॉयज़ और तीसरा, जो उनके मन में आए! 77 00:07:54,183 --> 00:07:55,934 यह तो बहुत लंबी लिस्ट है। 78 00:07:56,018 --> 00:07:57,561 मैं लड़की भी तो बहुत अच्छी हूँ। 79 00:07:59,646 --> 00:08:02,232 कोई भी ऐसा नहीं कह सकता कि मैं अच्छी नहीं हूँ। 80 00:08:10,616 --> 00:08:12,451 हो गया। यह बिल्कुल तैयार है। 81 00:08:12,534 --> 00:08:16,246 क्या तुम एक अच्छे भाई बनके इसे सैंटा को भेज दोगे? 82 00:08:34,097 --> 00:08:35,390 स्मार्ट लग रहे हो, सैंटा। 83 00:08:35,474 --> 00:08:38,393 अब जो स्लेड मैंने माँगा है, वह देना मत भूलना। 84 00:08:38,477 --> 00:08:41,813 मुझे बेसबॉल बैट चाहिए। लकड़ी या एल्युमीनियम की। 85 00:08:43,565 --> 00:08:45,192 एक छोटा रॉकेट भी चाहिए। 86 00:08:45,275 --> 00:08:46,985 और मुझे एक फ़िशिंग रॉड भी चाहिए। 87 00:08:47,069 --> 00:08:48,237 और मुझे एक नई बुक। 88 00:08:48,320 --> 00:08:50,572 -मुझे चाहिए बहुत सारी काइट। -मुझे ग्रैंड पियानो चाहिए। 89 00:08:50,656 --> 00:08:52,032 बुक रखने के लिए बुक-शैल्फ़ चाहिए। 90 00:08:52,115 --> 00:08:54,243 इस दुनिया में शांति ले आओ या फिर मुझे एक स्वेटर दे दो। 91 00:08:55,035 --> 00:08:59,039 क्रिसमस पे बस यही चीज़ें सुनने मिलती हैं। वह भी हर साल। 92 00:08:59,706 --> 00:09:02,876 ना तो "मैरी क्रिसमस," ना ही "हैपी हॉलीडेज़," 93 00:09:02,960 --> 00:09:06,046 बस "मुझे यह चाहिए। वह चाहिए। सब चाहिए।" 94 00:09:09,967 --> 00:09:12,803 मैं सही हूँ, तो तुम सैंटा को लैटर लिख रहे हो। 95 00:09:13,929 --> 00:09:19,893 "सोने का बना एक डॉग बोल, एक मोटर साईकिल, ओलंपिक साइज़ का स्विमिंग पूल।" 96 00:09:19,977 --> 00:09:22,145 तुम्हें लगता है यह सब तुम्हें मिलेगा? 97 00:09:24,940 --> 00:09:28,610 मैं जानता हूँ तुम अच्छे डॉगी हो पर तुम्हें नहीं लगता, 98 00:09:28,694 --> 00:09:31,572 गिफ़्ट लेने के बदले गिफ़्ट देने का सोचना चाहिए? 99 00:09:35,492 --> 00:09:37,911 जाने दो, मेरी सोच अलग है। 100 00:09:38,829 --> 00:09:41,748 और मैं, जो सोच रहा हूँ, वहीं करूँगा। 101 00:09:42,416 --> 00:09:44,960 पर समझ नहीं आ रहा, सबको क्या गिफ़्ट दूँ। 102 00:09:45,043 --> 00:09:48,422 ज़रूरी नहीं, गिफ़्ट फ़ैंसी हो। बस, दिल से होना चाहिए। 103 00:09:49,173 --> 00:09:51,925 यह आज तक का बेस्ट क्रिसमस होने वाला है। 104 00:09:57,723 --> 00:09:58,932 क्या दे सकता हूँ? 105 00:09:59,725 --> 00:10:01,852 ग्रीटिंग कार्ड्स? नाह। 106 00:10:02,477 --> 00:10:04,688 पोयम लिखूँ? नाह। 107 00:10:05,272 --> 00:10:06,773 फ़्रूटकेक? नहीं। 108 00:10:08,317 --> 00:10:09,985 जितना सोचा, उससे मुश्किल है। 109 00:10:17,034 --> 00:10:19,828 कन्स्ट्रक्शन पेपर? मॉडलिंग क्ले? 110 00:10:20,996 --> 00:10:21,997 आइडिया मिल गया। 111 00:10:22,080 --> 00:10:25,751 मैं हर दोस्त को अपना बनाया आर्ट दे सकता हूँ। 112 00:10:25,834 --> 00:10:27,294 कमाल का आइडिया है, दोस्त। 113 00:10:40,766 --> 00:10:41,934 क्ले का टिकना मुश्किल है। 114 00:10:42,601 --> 00:10:47,022 थोड़ी सी मेहनत लगती है पर चीज़ अच्छी बनती है। 115 00:10:48,649 --> 00:10:49,691 यह एक मग है। 116 00:10:52,194 --> 00:10:54,571 शायद यह हैंडल के बिना ही ठीक है। 117 00:10:54,655 --> 00:10:57,449 बहुत मज़ा आने वाला है। चलो, और बनाएँ। 118 00:11:18,971 --> 00:11:20,639 और यह आख़िरी गिफ़्ट। 119 00:11:20,722 --> 00:11:23,934 मैं इसे कहूँगा, "आर्ट फ़्रॉम द हार्ट।" 120 00:11:27,104 --> 00:11:28,105 यह हुई ना बात। 121 00:11:30,107 --> 00:11:33,569 यह लो। हमनो जो माँगा है, वह याद रखना, सैंटा। 122 00:11:34,778 --> 00:11:36,196 हो हो हो! 123 00:11:41,535 --> 00:11:45,664 मैरी क्रिसमस, पेपरमिंट पैटी। मैंने यह ख़ास तुम्हारे लिए बनाया है। 124 00:11:51,545 --> 00:11:52,629 थैंक्स, चक। 125 00:11:52,713 --> 00:11:54,131 माइ प्लैज़र। 126 00:11:57,467 --> 00:11:59,553 मैरी क्रिसमस, फ़्रैंकलिन। 127 00:12:00,220 --> 00:12:02,347 वाओ। थैंक्स, चार्ली ब्राउन। 128 00:12:06,185 --> 00:12:08,604 यह क्या चीज़ है? एक पेपरवेट? 129 00:12:08,687 --> 00:12:12,232 पता नहीं। यह एक बेसबॉल होल्डर है, है ना? 130 00:12:15,319 --> 00:12:18,113 थैंक्स, चार्ल्स। यह मेरे काम आएगा। 131 00:12:18,197 --> 00:12:20,824 हाँ, थैंक्स, चार्ली ब्राउन। 132 00:12:20,908 --> 00:12:25,162 इसे रखूँगा मैं, मेरे क्लेक्शन में। 133 00:12:25,245 --> 00:12:27,497 तुम सबको मैरी क्रिसमस। 134 00:12:30,459 --> 00:12:32,544 इसमें बारिश का पानी जमा करूँ? 135 00:12:32,628 --> 00:12:35,130 शायद उसने मुझे डोर स्टॉपर दिया है। 136 00:12:35,881 --> 00:12:38,509 यह है "आर्ट फ़्रॉम द हार्ट।" 137 00:12:40,427 --> 00:12:41,678 इसमें तो एक होल है। 138 00:12:42,262 --> 00:12:43,263 हाँ। 139 00:12:43,847 --> 00:12:47,643 थैंक्यू, चार्ली ब्राउन। मैं दिमाग़ लगाऊँगा यह क्या चीज़ है। 140 00:12:47,726 --> 00:12:50,479 यू आर वैल्कम, लायनस। मैरी क्रिसमस! 141 00:12:52,814 --> 00:12:56,443 पता है, स्नूपी, सबको गिफ़्ट देकर अच्छा लग रहा है। 142 00:12:56,944 --> 00:13:00,906 यह दिल से बनाया है। इसमें थोड़ा दिमाग़ भी लगा लेता। 143 00:13:00,989 --> 00:13:06,954 मुझे समझ नहीं आ रहा। यह क्या है? यह कोई गेम नहीं है। इससे खेल भी नहीं सकते। 144 00:13:07,037 --> 00:13:08,580 तुम्हारे गिफ़्ट में तो होल है। 145 00:13:09,081 --> 00:13:12,042 ये बेकार की चीज़ें चार्ली ब्राउन ने हमें क्यों दीं? 146 00:13:21,927 --> 00:13:23,512 तुम यहाँ वापस क्यों आए हो? 147 00:13:27,516 --> 00:13:28,642 उसने सुन लिया? 148 00:13:30,477 --> 00:13:32,104 मुझे समझ नहीं आया यह है क्या। 149 00:13:35,440 --> 00:13:36,775 एक मिनट रुको। 150 00:13:42,531 --> 00:13:44,157 मेरे पास एक आइडिया है। 151 00:13:46,159 --> 00:13:48,954 शायद सबको गिफ़्ट देने का प्लैन बेकार था। 152 00:13:52,791 --> 00:13:53,792 ओह नो। 153 00:14:07,139 --> 00:14:11,226 हमें तुम्हारा "आर्ट फ़्रॉम द हार्ट" पसंद आया। यह कितना अलग है। 154 00:14:11,894 --> 00:14:12,978 सच में? 155 00:14:21,778 --> 00:14:24,948 मैरी क्रिसमस, चार्ली ब्राउन! 156 00:14:39,129 --> 00:14:42,716 असली ख़ुशी… गिफ़्ट देने में है 157 00:14:47,221 --> 00:14:49,264 "इसे तब तक मत खोलना।" 158 00:14:59,107 --> 00:15:02,361 इस साल सैंटा को तुम्हारा घर ढूँढने में कोई मुश्किल नहीं होगी। 159 00:15:08,867 --> 00:15:11,078 और हाँ, यह गिफ़्ट तुम्हारे लिए है। 160 00:15:11,161 --> 00:15:14,414 पर लिखा है, "क्रिसमस से पहले मत खोलना।" 161 00:15:14,498 --> 00:15:16,750 मतलब तुम्हें रुकना पड़ेगा, आज की रात… 162 00:15:20,170 --> 00:15:21,880 अब खोल दिया तो ठीक है। 163 00:15:26,969 --> 00:15:30,472 और इस पर भी लिखा है, इसे तो बिल्कुल मत खोलना जब तक… 164 00:15:40,649 --> 00:15:44,319 मैं जानता हूँ कि तुम ख़ुश हो क्योंकि कल क्रिसमस है। 165 00:15:45,445 --> 00:15:47,906 पर तुम सारे गिफ़्ट आज ही खोल लोगे 166 00:15:47,990 --> 00:15:50,826 तो क्रिसमस के दिन कोई सरप्राइज़ नहीं बचेगा। 167 00:15:52,619 --> 00:15:55,831 पर अच्छी ख़बर यह है कि एक और गिफ़्ट है। 168 00:15:55,914 --> 00:15:57,875 यह वाला मेरी तरफ़ से है। 169 00:15:58,500 --> 00:16:01,795 एक मिनट। मैं इस गिफ़्ट को अपने पास ही रखता हूँ। 170 00:16:01,879 --> 00:16:04,464 कल के लिए एक सरप्राइज़ बचाकर रखो। 171 00:16:12,431 --> 00:16:15,934 इसे ऐसी जगह छुपाना होगा जहाँ स्नूपी ढूँढ न सके। 172 00:16:22,524 --> 00:16:23,525 नहीं। 173 00:16:27,196 --> 00:16:28,488 नहीं। 174 00:16:31,617 --> 00:16:32,868 परफ़ेक्ट। 175 00:16:35,078 --> 00:16:37,623 क्या यह सब मेरे लिए है, बड़े भैया? 176 00:16:37,706 --> 00:16:41,084 स्नूपी के लिए है। वह सारे गिफ्ट आज ही खोल रहा है। 177 00:16:41,168 --> 00:16:45,339 मैं उसे सिखाना चाहता हूँ कि कुछ चीज़ों के लिए वेट करना चाहिए। 178 00:16:47,799 --> 00:16:52,346 तो फिर इसे कबर्ड में मत छुपाओ। मैं होती तो पहले यहीं पर ढूँढती। 179 00:16:55,933 --> 00:16:57,100 यह ठीक है? 180 00:16:57,184 --> 00:16:58,644 मुझे फिर भी पता चल जाता। 181 00:17:07,277 --> 00:17:12,156 चलो, देखते हैं। सूज़ी स्नूज़ी का फ़ेस मास्क। 182 00:17:13,867 --> 00:17:19,248 सूज़ी स्नूज़ी का सॉफ़्ट बाथरोब… और वह भी मेरे फ़ेवरेट ब्लू कलर का। 183 00:17:19,748 --> 00:17:21,541 लेकिन इसमें मेरी… 184 00:17:21,625 --> 00:17:25,295 -मम्मा। -सूज़ी स्नूज़ी! 185 00:17:26,421 --> 00:17:29,591 कुछ चीज़ों के लिए वेट करना चाहिए। 186 00:17:30,467 --> 00:17:31,718 मुझे वेट करना चाहिए। 187 00:17:31,802 --> 00:17:34,555 कल सुबह मिलते हैं, सूज़ी स्नूज़ी। 188 00:17:34,638 --> 00:17:36,139 मम्मा। 189 00:18:53,342 --> 00:18:54,676 मम्मा। 190 00:18:56,386 --> 00:18:59,848 मम्मा, मम्मा, मम्मा, मम्मा। 191 00:19:01,099 --> 00:19:02,518 मम्मा। 192 00:20:01,201 --> 00:20:04,746 हम जीत गए। क्रिसमस पर कमाल हो गया। 193 00:20:39,072 --> 00:20:42,034 जानती हूँ तुम्हें उसे खोलने का कितना मन कर रहा है। 194 00:20:42,117 --> 00:20:46,038 मैं भी तुम्हारी तरह ही थी। पर मेरे बड़े भैया कहते हैं… 195 00:20:46,121 --> 00:20:48,332 तुम सारे गिफ़्ट आज ही खोल लोगे 196 00:20:48,415 --> 00:20:51,001 तो क्रिसमस के दिन कोई सरप्राइज़ नहीं बचेगा। 197 00:20:52,085 --> 00:20:55,631 यहाँ बैठ जाओ। हम मिलकर सुबह होने का इंतज़ार करते हैं। 198 00:21:01,136 --> 00:21:02,721 मैरी क्रिसमस! 199 00:21:02,804 --> 00:21:05,307 तुम्हें गिफ़्ट मिल गया था, स्नूपी। 200 00:21:05,390 --> 00:21:06,808 फिर भी तुमने इसे नहीं खोला। 201 00:21:06,892 --> 00:21:09,520 मुझे यह बात अच्छी लगी। अब तुम खोल सकते हो। 202 00:21:20,072 --> 00:21:22,950 यह किस तरह का गिफ़्ट हुआ? 203 00:21:23,033 --> 00:21:27,788 यह बॉक्स है जिसके अंदर एक बॉक्स है, फिर एक और बॉक्स है और उसके अंदर भी एक और बॉ… 204 00:21:27,871 --> 00:21:29,915 ठीक है। मुझे समझ में आ गया। 205 00:21:29,998 --> 00:21:33,168 क्या है कि हमारे स्नूपी को सिर्फ़ गिफ़्ट खोलना पसंद है। 206 00:21:33,252 --> 00:21:35,170 फिर भले ही उसके अंदर कुछ भी हो। 207 00:21:37,381 --> 00:21:39,299 मैरी क्रिसमस, मेरे दोस्त। 208 00:21:41,260 --> 00:21:43,303 -मुझे पता था। -मम्मा। 209 00:21:43,387 --> 00:21:45,472 कल खोल लेते तो आज इतनी ख़ुशी नहीं होती। 210 00:21:45,556 --> 00:21:47,933 पता नहीं मुझे क्या गिफ़्ट मिलेगा। 211 00:21:52,062 --> 00:21:53,063 मेरा गिफ़्ट! 212 00:21:55,524 --> 00:21:56,942 इसे कोई रोको! 213 00:21:59,361 --> 00:22:00,362 चार्ल्स एम. शुल्ज़ की कॉमिक स्ट्रिप, पीनट्स पर आधारित 214 00:22:24,303 --> 00:22:26,305 उप-शीर्षक अनुवादक: मृणाल