1 00:00:07,341 --> 00:00:09,843 पृथ्वी ग्रह इतना शानदार है 2 00:00:10,636 --> 00:00:13,680 कि जीवन की छोटी-छोटी चीज़ों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। 3 00:00:15,766 --> 00:00:17,643 पर थोड़ा पास से देखो... 4 00:00:18,143 --> 00:00:20,562 तो एक पूर्णतया अज्ञात दुनिया नज़र आएगी। 5 00:00:22,648 --> 00:00:24,983 ऐसी दुनिया जहाँ नन्हे नायकों... 6 00:00:26,485 --> 00:00:27,861 और छोटे विलक्षण प्राणियों को... 7 00:00:29,029 --> 00:00:31,406 बड़ी-बड़ी बाधाओं के विरुद्ध जीतने के लिए... 8 00:00:34,618 --> 00:00:40,040 असाधारण महाशक्तियों की आवश्यकता होती है। 9 00:00:43,293 --> 00:00:48,757 टाइनी वर्ल्ड 10 00:00:58,600 --> 00:01:02,104 पंद्रह करोड़ सालों से... 11 00:01:02,187 --> 00:01:03,230 वर्णनकर्ता पॉल रुड 12 00:01:03,313 --> 00:01:07,693 ...मेडागास्कर द्वीप अपने अलग ही निराले रास्ते पर चल रहा है। 13 00:01:09,862 --> 00:01:13,532 और इस खोई हुई दुनिया में छूटे हुए जीव 14 00:01:13,615 --> 00:01:17,744 अनोखे और अद्भुत तरीकों से विकसित होते रहे हैं। 15 00:01:20,581 --> 00:01:24,501 इन अनमोल प्रचुर वर्षा वनों में ऐसे असाधारण जीव मिलेंगे... 16 00:01:25,627 --> 00:01:27,671 जैसे पूरी पृथ्वी पर और कहीं नहीं हैं। 17 00:01:33,844 --> 00:01:35,053 सबसे छोटे... 18 00:01:36,430 --> 00:01:38,265 सबसे अद्भुत हैं। 19 00:01:40,809 --> 00:01:42,144 एक नन्ही टेनरेक। 20 00:01:45,480 --> 00:01:48,442 अब तक, उसका मार्गदर्शन करने के लिए उसकी माँ उसके साथ थी। 21 00:01:50,235 --> 00:01:51,904 पर केवल चार हफ़्तों की आयु में... 22 00:01:53,447 --> 00:01:55,282 और केवल चार सेंटीमीटर ऊँचाई के साथ... 23 00:01:56,408 --> 00:01:58,285 उसका आत्मनिर्भर बनने का समय आ गया है। 24 00:02:08,044 --> 00:02:09,838 इस रहस्यमयी जंगल में, 25 00:02:10,672 --> 00:02:13,425 यह जानवर लैस हैं, गुप्त हथियारों से... 26 00:02:14,676 --> 00:02:15,677 विशेष गुणों से... 27 00:02:17,721 --> 00:02:19,181 और चतुर प्रतिरक्षाओं से। 28 00:02:26,063 --> 00:02:27,773 यहाँ पर जीवित रहने के लिए, 29 00:02:28,482 --> 00:02:32,152 एक नन्ही टेनरेक को अपनी स्वयं की महाशक्ति ढूँढनी होगी। 30 00:02:34,154 --> 00:02:38,158 प्रचुर वर्षा वन 31 00:02:49,545 --> 00:02:51,797 अकेले जीवन शुरू करने के लिए यह एक मुश्किल समय है। 32 00:02:57,302 --> 00:02:58,762 इस साल वर्षा को आने में देर हो गई है। 33 00:03:06,687 --> 00:03:08,146 जंगल सूखा पड़ा है। 34 00:03:11,567 --> 00:03:12,985 खाने की कमी है। 35 00:03:14,152 --> 00:03:16,697 और जानवर खाना ढूँढने में जितना ज़्यादा समय लगाएँगे... 36 00:03:19,199 --> 00:03:22,077 उतना ही खुले में उनके पकड़े जाने का ख़तरा बढ़ेगा। 37 00:03:26,540 --> 00:03:28,834 ट्री बोआ घात लगाकर बैठे रहते हैं। 38 00:03:31,962 --> 00:03:34,840 माँसाहारी फॉसा जंगल की धरती पर घूमते रहते हैं। 39 00:03:39,428 --> 00:03:41,889 नन्हे जीवों को इन सब से बच कर रहना होगा... 40 00:03:45,976 --> 00:03:48,312 और छिपने की पूरी कोशिश करनी होगी। 41 00:04:02,367 --> 00:04:07,664 छुपन-छुपाई के इस ख़तरनाक खेल ने एक विकासपरक हथियारों की होड़ भड़का दी है। 42 00:04:11,585 --> 00:04:13,670 अधिक से अधिक चतुर वेश परिवर्तन... 43 00:04:14,671 --> 00:04:17,716 अधिक से अधिक घातक ख़तरों का सामना करने के लिए। 44 00:04:24,139 --> 00:04:26,808 यहाँ पर ऐसी तेज़ नज़र वाले शिकारी हैं... 45 00:04:30,812 --> 00:04:34,525 कि वे बेहतरीन छद्मावरण से छिपे जीवों को भी ढूँढ लेते हैं। 46 00:04:39,655 --> 00:04:41,406 एक पैंथर गिरगिट। 47 00:04:43,450 --> 00:04:46,662 हमारी नज़रों से पाँच गुना पैनी दृष्टि... 48 00:04:47,996 --> 00:04:51,166 और लगभग 360-डिग्री निरीक्षण की क्षमता के साथ... 49 00:04:52,960 --> 00:04:54,920 वह ज़्यादा चीज़ें नहीं चूकता। 50 00:05:05,472 --> 00:05:07,349 जो सूखा पत्ता लग रहा है... 51 00:05:11,186 --> 00:05:13,814 वह दरअसल एक घोस्ट मैंटिस है। 52 00:05:23,323 --> 00:05:26,285 गिरगिट की नज़र हरकत से संबंधित होती है। 53 00:05:32,708 --> 00:05:36,628 अगर मैंटिस निश्चल पड़ा रहा, तो शायद वह जीवित बच जाए। 54 00:05:42,759 --> 00:05:44,553 पर उसे भी तो खाने की ज़रूरत है। 55 00:06:01,612 --> 00:06:03,405 गिरगिट की नज़र शिकार पर पड़ी... 56 00:06:06,200 --> 00:06:09,119 और उसने अपना ख़तरनाक हथियार निकाला। 57 00:06:13,916 --> 00:06:17,753 शून्य से 60 की गति, एक सेकंड के बीसवें हिस्से में। 58 00:06:28,555 --> 00:06:32,267 चुपके से आने वाले पैंथर से बहुत कम कीट बच पाते हैं। 59 00:06:39,358 --> 00:06:42,653 और हेल्मेट वैंगा से बहुत कम छिपकलियाँ बच पाती हैं... 60 00:06:46,406 --> 00:06:49,326 ...खासकर जब वह दो के लिए शिकार कर रही है। 61 00:07:04,758 --> 00:07:06,927 टेनरेक उसके चूज़े के लिए थोड़ी काँटेदार है। 62 00:07:10,514 --> 00:07:14,434 पर एक लीफ़-टेल्ड छिपकली उसे बहुत पसंद आएगी। 63 00:07:18,105 --> 00:07:19,648 अगर वह उसे पकड़ पाई। 64 00:07:23,610 --> 00:07:28,407 यह चतुर नन्ही छिपकली बच निकलने में उस्ताद है। 65 00:07:31,827 --> 00:07:35,998 देखकर सही टहनी चुनने से, जो उसकी त्वचा के रंग और संरचना से... 66 00:07:38,959 --> 00:07:41,044 पूरी तरह मेल खा जाए... 67 00:07:44,548 --> 00:07:47,259 उसे अदृश्यता का चोगा मिल जाता है। 68 00:07:58,770 --> 00:08:00,772 मेडागास्कर के जंगलों में 69 00:08:00,856 --> 00:08:04,193 हमारे ग्रह के कुछ सबसे अद्भुत रहस्यमयी जीव छिपे हुए हैं। 70 00:08:08,530 --> 00:08:11,950 पर मिलने के लिए मुश्किल बनने से... 71 00:08:12,951 --> 00:08:15,370 एक-दूसरे को ढूँढना भी मुश्किल हो सकता है। 72 00:08:20,042 --> 00:08:22,127 एक पेपर क्लिप के आकार का, 73 00:08:22,211 --> 00:08:25,839 यह दुनिया के सबसे छोटे गिरगिटों में से है। 74 00:08:27,174 --> 00:08:29,343 एक नर लीफ़ गिरगिट। 75 00:08:30,844 --> 00:08:32,804 एक साथी को ढूँढने के ध्येय के साथ। 76 00:08:41,480 --> 00:08:43,357 चारों ओर फैले ख़तरों के कारण, 77 00:08:44,107 --> 00:08:45,943 वह धैर्य से काम करता है... 78 00:08:49,530 --> 00:08:53,992 बिना पता लगे बढ़ पाए, इसके लिए हर कदम के बाद स्थिर हो जाता है। 79 00:08:59,790 --> 00:09:06,380 यह गिरगिट दिखने इतने मुश्किल हैं, कि मादा को ढूँढने के लिए नर को विशेष शक्ति चाहिए। 80 00:09:10,342 --> 00:09:12,803 वह ऐसी चीज़ें देख सकता है जो बाकी नहीं देख सकते। 81 00:09:17,933 --> 00:09:20,352 एक मादा की तेज़ चमक। 82 00:09:26,233 --> 00:09:29,236 उसका शरीर परा-बैंगनी किरणें प्रतिबिंबित करता है... 83 00:09:32,573 --> 00:09:34,575 जो केवल वही देख सकता है। 84 00:09:40,414 --> 00:09:42,749 किसी मादा का दिखना ही बहुत मुश्किल है। 85 00:09:45,878 --> 00:09:47,171 फिर उस तक पहुँच पाना तो... 86 00:09:49,631 --> 00:09:51,758 और भी बड़ी चुनौती होगी। 87 00:10:00,767 --> 00:10:03,103 अपना कोई छद्मावरण ना होने के कारण... 88 00:10:04,479 --> 00:10:06,190 टेनरेक ज़मीन के नीचे छिपती है। 89 00:10:14,323 --> 00:10:18,577 बारिशें आने तक उसका छोटा सा बिल छिपने के लिए एक सुरक्षित जगह है। 90 00:10:21,914 --> 00:10:24,041 और थोड़े साजो-सामान के साथ... 91 00:10:24,917 --> 00:10:26,919 यह एक परिवार के लायक बन सकता है। 92 00:10:45,229 --> 00:10:48,732 मडागास्कन कनखजूरे छिपने की कोशिश ही नहीं करते। 93 00:10:50,817 --> 00:10:54,446 वह इतने ज़हरीले हैं कि ज़्यादातर परभक्षी उन्हें छुएँगे भी नहीं। 94 00:10:56,323 --> 00:10:58,492 वे इस वर्षा वन में घूमने के लिए स्वतंत्र हैं। 95 00:11:03,413 --> 00:11:04,748 ज़्यादातर समय। 96 00:11:09,545 --> 00:11:12,798 कनखजूरे के विष से इस आकार के लीमर को कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। 97 00:11:14,174 --> 00:11:16,677 पर यह एक बहुत बढ़िया कीट निवारक है 98 00:11:16,760 --> 00:11:19,388 उनके रोओं में रहने वाले परजीवियों से पीछा छुड़ाने के लिए। 99 00:11:29,398 --> 00:11:33,610 लीमरों ने इसका एक और अजीब प्रभाव भी ढूँढ लिया है। 100 00:11:40,033 --> 00:11:41,243 एक छोटा सा चख लो... 101 00:11:43,453 --> 00:11:45,163 तो ज़्यादा विष निकलता है। 102 00:11:47,791 --> 00:11:49,543 और थोड़ी मात्रा में लेने पर... 103 00:11:50,210 --> 00:11:52,379 वह नशा करता लगता है। 104 00:11:59,970 --> 00:12:02,723 कनखजूरे ज़्यादातर सकुशल छूट जाते हैं। 105 00:12:04,391 --> 00:12:07,352 पर ऊपर पेड़ों में, लीमरों को... 106 00:12:08,061 --> 00:12:09,771 सामान्य होने में कुछ समय लगेगा। 107 00:12:38,884 --> 00:12:40,594 अँधेरे की आड़ में... 108 00:12:41,470 --> 00:12:45,265 टेनरेक कीड़े ढूँढने के लिए निकलता है। 109 00:12:47,768 --> 00:12:49,811 वह हर रात क़रीब 50 कीड़े खाती है। 110 00:12:54,024 --> 00:12:58,362 उसकी नज़र इतनी कमज़ोर है कि वह अपनी संवेदनशील नाक की मदद से उन्हें ढूँढती है। 111 00:13:03,951 --> 00:13:07,412 पर ट्री बोआ की सूँघने की शक्ति और भी परिष्कृत है। 112 00:13:17,965 --> 00:13:22,177 वह अपनी दोमुँही जीभ से हवा को चख कर अपने शिकारों का पता लगाता है। 113 00:13:37,067 --> 00:13:41,572 सीमा में आने के बाद, वह शरीर की गर्मी महसूस करने वाली प्रणाली इस्तेमाल करता है। 114 00:13:43,490 --> 00:13:48,203 उसके मुँह के आसपास बने तापमान-संवेदी गड्ढे गर्म खून वाले जीव भाँप लेते हैं। 115 00:14:10,392 --> 00:14:13,312 ख़तरनाक से ख़तरनाक परभक्षी भी कभी-कभी असफल हो जाते हैं। 116 00:14:16,523 --> 00:14:19,318 शायद थोड़ा ऊपर जाकर उसे सफलता मिले। 117 00:14:28,869 --> 00:14:31,663 पर टेनरेक की किस्मत और अच्छी हो गई है। 118 00:14:36,710 --> 00:14:37,920 एक नर। 119 00:14:42,007 --> 00:14:45,802 केवल दो महीने की आयु में, टेनरेक साथी को मिलने के लिए तैयार होते हैं। 120 00:14:52,518 --> 00:14:55,187 इस माउस लीमर के तो बच्चे हो भी चुके हैं। 121 00:14:58,232 --> 00:15:00,400 दुनिया के सबसे छोटे नरवानरों में से एक, 122 00:15:00,484 --> 00:15:04,279 वह उन्हें एक बहुत छोटे पेड़ के गड्ढे में सुरक्षित रखती है। 123 00:15:10,786 --> 00:15:12,913 वे हर चीज़ के लिए अपनी माँ पर निर्भर हैं। 124 00:15:13,539 --> 00:15:15,958 तो उसे जितनी संभव हो उतनी ऊर्जा चाहिए। 125 00:15:18,502 --> 00:15:20,546 और उसे इसका तरीका भली-भांति पता है। 126 00:15:24,007 --> 00:15:29,221 थोड़ा ऊँचा है पर माउस लीमर अपनी लंबाई से आठ गुना ऊँची छलांग मार सकते हैं। 127 00:15:42,067 --> 00:15:43,569 और इतनी बड़ी आँखों के कारण... 128 00:15:44,278 --> 00:15:46,113 वह अंधेरे में भी जहाँ चाहे जा सकती है। 129 00:15:51,577 --> 00:15:53,579 पर सबसे प्रभावशाली रात की दृष्टि 130 00:15:53,662 --> 00:15:56,874 एक ऐसे जीव की है जो जंगल की धरती पर ही शिकार करता है। 131 00:16:03,172 --> 00:16:08,635 ओगर-फ़ेस्ड मकड़ियों की आँखें हमसे 2,000 गुना अधिक संवेदनशील हैं। 132 00:16:13,098 --> 00:16:15,434 वे किसी भी तरह की मकड़ी में से सबसे बड़ी आँखें हैं। 133 00:16:21,899 --> 00:16:24,234 वह जाला नहीं, जाल बुनती है। 134 00:16:29,448 --> 00:16:30,574 फिर इंतज़ार करती है। 135 00:16:49,218 --> 00:16:51,970 अब आगे का काम उसकी मकड़ी वाली चेतना का है। 136 00:16:56,266 --> 00:16:57,392 हर रात को, 137 00:16:57,476 --> 00:17:01,772 उसकी आँखों के अंदर एक विशेष परत पैदा होती है ताकि वह अँधेरे में देख सके। 138 00:17:19,414 --> 00:17:24,877 आगे देखने वाली आँखें शिकार के लिए बढ़िया हैं, पर उसकी परिधीय दृष्टि कमज़ोर है। 139 00:17:31,677 --> 00:17:37,307 रात के समय, सटेनिक लीफ़-टेल्ड छिपकली शिकार करने निकलती है, कीड़े-मकोड़ों... 140 00:17:45,440 --> 00:17:46,608 और मकड़ियों का। 141 00:17:56,285 --> 00:18:00,247 वहाँ ऊपर, माउस लीमर को जिसकी तलाश थी, वह उसे मिल गया है। 142 00:18:10,048 --> 00:18:11,592 फ़्लावर बग्स। 143 00:18:19,349 --> 00:18:23,604 यह विचित्र नन्हे जीव परभक्षियों को छलने के लिए फूलों की पत्तियों जैसे बन जाते हैं। 144 00:18:37,159 --> 00:18:38,994 पर वह उन्हें नहीं खाना चाहती। 145 00:18:41,330 --> 00:18:45,959 पेड़ का रस खाने पर ये कीड़े चीनी की बूँदें पैदा करते हैं। 146 00:18:55,719 --> 00:18:58,472 एक व्यस्त माँ के लिए उच्च कैलोरी वाला भोजन। 147 00:19:02,059 --> 00:19:04,811 पर आज की रात बाहर निकलने वाली हर चीज़ मीठी नहीं है। 148 00:19:30,879 --> 00:19:34,675 एक ज़्यादा बड़ा, डरावना रात का शिकारी। 149 00:19:41,974 --> 00:19:43,183 आय-आय। 150 00:19:46,645 --> 00:19:51,191 यह अजीब लीमर विकास का एक राक्षसी रूप लेकर जन्मा है। 151 00:19:52,442 --> 00:19:53,652 चमगादड़ जैसे कान। 152 00:19:54,611 --> 00:19:56,613 चूहे जैसे दाँत। 153 00:20:00,242 --> 00:20:01,785 और एक उंगली जैसे चुड़ैल की हो। 154 00:20:05,372 --> 00:20:08,750 वह उससे ठक-ठक करके पेड़ों में बने गड्ढों की खोखली आवाज़ सुनती है। 155 00:20:16,258 --> 00:20:18,427 वह माउस लीमरों को नहीं ढूँढ रही। 156 00:20:20,387 --> 00:20:23,140 वह उससे भी छोटा कुछ ढूँढ रही है। 157 00:20:25,309 --> 00:20:26,518 सूँड़ियाँ। 158 00:20:29,646 --> 00:20:33,317 उसकी टेढ़ी उँगली खोद निकालने के लिए भी एक बहुत बढ़िया औजार है। 159 00:20:40,407 --> 00:20:43,202 इस वर्षा वन में अपने लिए उपयुक्त खाना ढूँढना फ़ायदेमंद रहता है... 160 00:20:44,286 --> 00:20:46,205 चाहे वह कितना भी अजीब क्यों ना हो। 161 00:21:08,477 --> 00:21:10,479 लौटती दिन की रोशनी में दिखाई देता है... 162 00:21:11,396 --> 00:21:12,606 एक खाली घोंसला। 163 00:21:19,488 --> 00:21:22,407 पर वैंगा ने इतनी मेहनत आशा छोड़ने के लिए नहीं की। 164 00:21:41,385 --> 00:21:45,305 घोंसले के पास ही कहीं, उसका चूज़ा अभी भी ज़िंदा है। 165 00:21:50,686 --> 00:21:55,524 पूरी तरह उड़ना ना आने पर भी, ख़तरा महसूस होने पर कभी-कभी चूज़े उड़ जाते हैं। 166 00:22:04,867 --> 00:22:09,580 माँ इसे और कुछ दिन खाना खिलाएगी जब तक यह पूरी तरह आत्मनिर्भर नहीं हो जाता। 167 00:22:28,307 --> 00:22:29,308 आख़िरकार... 168 00:22:32,311 --> 00:22:33,937 बारिश का मौसम आ गया है। 169 00:22:57,878 --> 00:23:00,589 पानी इस वर्षा वन की काया-पलट कर देता है। 170 00:23:07,054 --> 00:23:08,555 यह नया जीवन लेकर आता है। 171 00:23:16,939 --> 00:23:18,357 और नया खाना भी। 172 00:23:24,571 --> 00:23:29,660 पत्तों के हरा होने के साथ, एक नई तरह के छद्मावरण की ज़रूरत है। 173 00:23:36,625 --> 00:23:39,795 पर वर्षा वन की कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलती। 174 00:23:43,924 --> 00:23:50,264 जो अब तक जीवित बचे हैं, उन्हें एक इससे भी बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। 175 00:23:52,182 --> 00:23:57,855 बारिश शुरू होने पर, हर प्रकार के जानवरों में प्रजनन की होड़ लग जाती है। 176 00:24:07,114 --> 00:24:10,242 नर जिराफ़ वीविल द्वंद्व युद्धों में अपनी अतिरिक्त लंबी गर्दनें उठा कर 177 00:24:10,742 --> 00:24:14,621 एक मादा का प्रेम पाने के लिए लड़ाई करते हैं। 178 00:24:23,046 --> 00:24:25,799 इन छोटे-छोटे झगड़ों में शायद ही कभी चोट लगती हो। 179 00:24:28,552 --> 00:24:33,724 पर हालात ज़्यादा कठोर हो जाते हैं जब पैंथर गिरगिट उलझते हैं। 180 00:24:43,066 --> 00:24:44,776 वे शोख रंगों में बदल जाते हैं। 181 00:24:46,737 --> 00:24:48,238 यह छद्मावरण नहीं है। 182 00:24:50,490 --> 00:24:51,992 यह युद्ध के रंग हैं। 183 00:24:54,786 --> 00:24:58,415 और एक साथी को जीतने के लिए इनकी क्षेत्रीय लड़ाईयाँ निर्णायक हैं। 184 00:25:29,363 --> 00:25:31,823 विजेता इस पेड़ पर अपना अधिकार जमाता है। 185 00:25:33,534 --> 00:25:35,369 हारने वाले को कुछ और तलाश करना होगा। 186 00:25:39,456 --> 00:25:41,500 लड़ाई जीतना तो केवल शुरुआत है। 187 00:25:43,418 --> 00:25:46,129 एक साथी को पाना इससे भी अधिक संघर्षपूर्ण हो सकता है। 188 00:25:56,056 --> 00:25:58,392 नन्हा लीफ़ गिरगिट आगे बढ़ रहा है। 189 00:26:02,646 --> 00:26:03,981 कितना पास... 190 00:26:04,773 --> 00:26:06,233 पर फिर भी कितना दूर। 191 00:26:10,737 --> 00:26:11,905 वैंगा। 192 00:26:13,782 --> 00:26:16,201 उसे अब पहले से भी अधिक संभल कर कदम बढ़ाना होगा। 193 00:26:27,713 --> 00:26:29,131 यहाँ देखने के लिए कुछ नहीं है। 194 00:26:32,301 --> 00:26:36,180 केवल दो छिपे हुए गिरगिट "गुप्त रूप से" मिल रहे हैं। 195 00:26:40,851 --> 00:26:44,521 साथी मिल गए हैं, अब अगली पीढ़ी पैदा करने का समय है। 196 00:26:48,901 --> 00:26:53,280 मादा जिराफ़ वीविल अपने अंडों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत मेहनत करती है। 197 00:26:56,700 --> 00:26:58,160 नर पहरेदारी करता है... 198 00:26:59,119 --> 00:27:02,289 जबकि मादा एक पत्ते की तह में एक अंडा देती है। 199 00:27:09,838 --> 00:27:12,633 फिर वह उस गर्दन का इस्तेमाल करती है। 200 00:27:17,429 --> 00:27:20,182 अविश्वसनीय शक्ति का प्रदर्शन करते हुए, 201 00:27:20,265 --> 00:27:25,354 यह सुपर माँ उस पत्ते को लपेट कर अपने आकार से दस गुना बड़ा एक छिपा हुआ झूला बनाती है। 202 00:27:32,986 --> 00:27:34,196 और फिर उसे छिपा देती है... 203 00:27:37,282 --> 00:27:38,867 सबकी नज़रों के सामने। 204 00:27:48,710 --> 00:27:50,838 नन्ही टेनरेक तो और भी व्यस्त रही है। 205 00:27:56,009 --> 00:28:00,639 अपनी ख़ुद की माँ को छोड़ने के केवल चार महीने बाद, उसका बिल भरा हुआ है। 206 00:28:04,852 --> 00:28:06,854 तीन छोटे-छोटे पिल्ले। 207 00:28:08,438 --> 00:28:10,858 टेनरेक देखने में चाहे बहुत मुलायम ना लगें... 208 00:28:12,818 --> 00:28:14,736 पर अपने पहले दो सप्ताह के लिए, 209 00:28:14,820 --> 00:28:18,782 यह नन्हे काँटेदार जीव गरम रहने के लिए एक-दूसरे से सट कर लेटना पसंद करते हैं। 210 00:28:34,464 --> 00:28:38,552 और जब वे जंगल में घूमना-फिरना शुरू करते हैं, तब भी साथ रहना ज़रूरी है। 211 00:28:41,388 --> 00:28:46,977 अब माँ के पास इतनी ख़तरनाक दुनिया में उन्हें सुरक्षित रखने का अनुभव है। 212 00:28:50,856 --> 00:28:52,274 पर हमेशा कोई एक तो ऐसा होता है... 213 00:28:53,317 --> 00:28:54,818 जो ज़्यादा दूर चला जाता है। 214 00:29:16,548 --> 00:29:19,009 नन्हा पिल्ला स्वाभाविक तौर पर छिप गया है। 215 00:29:24,806 --> 00:29:29,770 पर अब बिना फॉसा को चौकन्ना किए, माँ को अपने शिशु को वापस लाना है। 216 00:29:42,449 --> 00:29:45,452 अपनी पीठ पर बने विशेष काँटों को आपस में रगड़ कर 217 00:29:45,536 --> 00:29:48,121 वह एक गुप्त होमिंग सिग्नल प्रेषित करती है। 218 00:29:55,879 --> 00:29:58,924 यह उच्च-आवृत्ति स्वर सारे झाड़-झंखाड़ से होकर फैल जाता है। 219 00:30:00,884 --> 00:30:02,469 अपने खोए पिल्ले को सुरक्षित जगह का... 220 00:30:03,136 --> 00:30:04,346 रास्ता दिखाने के लिए। 221 00:30:10,435 --> 00:30:16,149 तो पता चला, नन्ही टेनरेक की भी आख़िरकार अपनी एक महाशक्ति है। 222 00:30:31,039 --> 00:30:34,710 मेडागास्कर के नन्हे जानवर अजीब तरीकों से विकसित हुए हैं। 223 00:30:36,920 --> 00:30:38,130 इस अजीब दुनिया में... 224 00:30:39,464 --> 00:30:41,383 जीवित रह पाने के लिए। 225 00:30:52,895 --> 00:30:56,356 पर एक ख़तरा है जिसके विरुद्ध वे शक्तिहीन हैं। 226 00:31:06,408 --> 00:31:10,913 वनों की कटाई ने मेडागास्कर के किसी समय के विशाल वर्षा वन को 227 00:31:12,456 --> 00:31:15,250 अधिक से अधिक छोटे होते टुकड़ों भरे संसार में बदल दिया है। 228 00:31:18,337 --> 00:31:20,214 अस्सी प्रतिशत पहले ही ख़त्म हो चुका है। 229 00:31:25,636 --> 00:31:26,970 पर थोड़ा-थोड़ा करके... 230 00:31:30,974 --> 00:31:33,435 हम इस विनाश का रुख बदल सकते हैं... 231 00:31:39,149 --> 00:31:43,904 और इस खोई दुनिया का पुनः निर्माण शुरू कर सकते हैं। 232 00:32:35,038 --> 00:32:37,040 उपशीर्षक अनुवादक: मृणाल अग्रवाल