1 00:00:07,341 --> 00:00:09,841 पृथ्वी ग्रह इतना शानदार है 2 00:00:10,636 --> 00:00:13,676 कि जीवन की छोटी-छोटी चीज़ों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। 3 00:00:15,766 --> 00:00:17,426 पर थोड़ा पास से देखो... 4 00:00:18,101 --> 00:00:20,561 तो एक पूर्णतया अज्ञात दुनिया नज़र आएगी। 5 00:00:22,648 --> 00:00:24,978 ऐसी दुनिया जहाँ नन्हे नायकों... 6 00:00:26,485 --> 00:00:27,815 और छोटे विलक्षण प्राणियों को... 7 00:00:29,029 --> 00:00:31,409 बड़ी-बड़ी बाधाओं के विरुद्ध जीतने के लिए... 8 00:00:34,618 --> 00:00:40,118 असाधारण महाशक्तियों की आवश्यकता होती है। 9 00:00:43,210 --> 00:00:48,760 टाइनी वर्ल्ड 10 00:00:53,929 --> 00:00:55,969 लैटिन अमरीका के जंगल, 11 00:00:57,766 --> 00:00:59,266 धरती पर किसी भी और जगह से... 12 00:00:59,351 --> 00:01:00,351 वर्णनकर्ता पॉल रुड 13 00:01:00,435 --> 00:01:01,975 ...ज़्यादा नन्ही जानों के घर हैं। 14 00:01:04,565 --> 00:01:09,145 धरती पर पड़े घासफूस के ढेर में, एक नए जीवन की शुरुआत हो रही है। 15 00:01:11,655 --> 00:01:15,945 यह स्ट्रॉबेरी डार्ट मेंढक अपने टैडपोल को अपनी पीठ पर उठा कर चल रहा है। 16 00:01:19,288 --> 00:01:22,078 उसका माप चावल के दाने जितना है। 17 00:01:35,804 --> 00:01:38,434 जंगल का अधोलोक उसके बच्चे के लिए बहुत खतरनाक है। 18 00:01:43,228 --> 00:01:45,648 उसके बड़ा होने के लिए उसे कोई सुरक्षित जगह ढूँढनी होगी। 19 00:01:49,401 --> 00:01:56,281 वह वहाँ ऊपर, इस 40-मीटर ऊँचे गगनचुम्बी पेड़ की टहनियों में। 20 00:01:59,786 --> 00:02:01,616 एक अंगूर के दाने जितने मेंढक के लिए... 21 00:02:02,998 --> 00:02:05,168 यह उसका ऐवरेस्ट पर्वत है। 22 00:02:19,640 --> 00:02:21,310 चिपचिपे पैर पकड़ने में सहायक हैं। 23 00:02:24,311 --> 00:02:26,731 पर कहीं एक बार फिसले, तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। 24 00:02:35,614 --> 00:02:37,914 पेड़ों में इसका साथ देने वाले बहुत हैं। 25 00:02:40,702 --> 00:02:41,702 जड़ से लेकर... 26 00:02:43,539 --> 00:02:44,539 ...चोटी तक। 27 00:02:47,459 --> 00:02:50,799 एक अकेले पेड़ में 5000 अलग-अलग किस्म के 28 00:02:50,879 --> 00:02:52,509 छोटे जीव-जंतु हो सकते हैं। 29 00:03:06,186 --> 00:03:10,186 आख़िरकार, पत्तों की छतरी में, जहाँ सूरज चमक रहा है। 30 00:03:16,655 --> 00:03:19,365 एक ब्रोमिलियाड पौधा उसके बच्चे के बड़े होने के लिए 31 00:03:19,449 --> 00:03:21,079 एक सर्वोत्तम ताल बनेगा। 32 00:03:29,585 --> 00:03:33,585 पर इतने सारे नन्हे जानवरों की खाने और जगह के लिए होड़ के कारण, 33 00:03:34,882 --> 00:03:37,182 जंगल में ज़िंदगी बहुत जोखिम भरी है। 34 00:03:39,720 --> 00:03:42,140 एक सच्चा जानकार ही यहाँ पर जीवित रह सकता है। 35 00:03:45,809 --> 00:03:50,399 जंगल 36 00:03:58,405 --> 00:04:00,615 दुनिया के सबसे छोटे बंदर से मिलिए... 37 00:04:03,660 --> 00:04:05,080 पिग्मी मारमोसेट। 38 00:04:09,416 --> 00:04:11,626 एक वयस्क बंदर भी पूरा आपकी हथेली में आ जाएगा। 39 00:04:23,263 --> 00:04:29,813 इतना छोटा होने से जानना कठिन हो जाता है कौन दोस्त है या दुश्मन या क्या खाना है। 40 00:04:37,945 --> 00:04:39,815 पर कम से कम उनके पैरों के ठीक नीचे 41 00:04:39,905 --> 00:04:41,105 एक खाने का स्रोत है। 42 00:04:44,618 --> 00:04:46,698 अपने तीखे दाँतों से, वे पेड़ की छाल खोद कर 43 00:04:46,787 --> 00:04:51,247 छोटे-छोटे गड्ढे बना देते हैं जो पेड़ के स्वादिष्ट मीठे रस से भर जाते हैं। 44 00:04:53,168 --> 00:04:56,048 एक बड़े पेड़ पर, क़रीब 1,000 ऐसे गड्ढे हो सकते हैं। 45 00:05:02,094 --> 00:05:04,054 एक बढ़ते परिवार के लिए आराम से पर्याप्त। 46 00:05:07,933 --> 00:05:11,813 अच्छा है। दल में कुछ नयी भरती हुई हैं। 47 00:05:15,566 --> 00:05:17,816 हरेक एक पिंग-पौंग गेंद के बराबर। 48 00:05:30,122 --> 00:05:32,752 मारमोसेट लगभग हमेशा जुड़वाँ बच्चों को जन्म देते हैं। 49 00:05:35,335 --> 00:05:40,085 दोनों माँ-बाप बारी-बारी बच्चे संभालते हैं, और बड़े भाई-बहन भी मदद करते हैं... 50 00:05:42,009 --> 00:05:43,219 जब वे आपस में लड़ नहीं रहे होते। 51 00:05:47,264 --> 00:05:50,604 सहयोग करना इन नन्हे बंदरों की जीवन-शैली है। 52 00:05:54,688 --> 00:05:57,318 और साथ ही पेड़ के बीच में ही समय बिताना भी। 53 00:06:00,402 --> 00:06:02,032 नीचे बहुत ख़तरा है... 54 00:06:08,744 --> 00:06:10,754 और ऊपर बहुत भीड़ है। 55 00:06:12,581 --> 00:06:18,211 मारमोसेट से डील-डौल में साठ गुना बड़े, हाउलर बंदर यहाँ ऊपर हावी रहते हैं। 56 00:06:27,679 --> 00:06:31,849 पत्तों की छतरी में जंगल की 80 प्रतिशत ज़िंदगी पाई जाती है। 57 00:06:47,950 --> 00:06:51,410 जंगल की धरती पर जीवन संघर्षमयी ज़्यादा है। 58 00:06:55,415 --> 00:06:59,035 यहाँ नीचे सूरज की रोशनी नहीं पहुँचती तो ज़्यादा कुछ नहीं उग पाता। 59 00:07:10,681 --> 00:07:13,811 यह नन्हा अगूटी ऊपर से गिरने वाली चीज़ों पर ही निर्भर रहता है। 60 00:07:27,406 --> 00:07:29,826 बारिश जंगल की जीवन शक्ति है। 61 00:07:33,662 --> 00:07:35,662 हर साल तीन मीटर तक बारिश गिरती है। 62 00:07:39,668 --> 00:07:43,878 इन नन्ही ज़िंदगियों को हर बूँद प्रभावित करती है। 63 00:07:46,925 --> 00:07:50,175 बारिश से टैडपोल का ताल भरा रहता है। 64 00:07:53,765 --> 00:07:56,765 पर कभी-कभी अच्छी चीज़ की बहुतायत भी नुकसान कर देती है। 65 00:07:58,353 --> 00:08:04,993 पौधों और पेड़ की छाल द्वारा सोखा गया पानी प्राचीन पेड़ों पर भार बहुत बढ़ा देता है। 66 00:08:12,659 --> 00:08:15,449 मूसलाधार बारिश ऊपरी मिट्टी को बहा ले जाती है। 67 00:08:20,375 --> 00:08:24,085 विशाल पेड़ सदियों तक भीषण तूफ़ान सहते हैं... 68 00:08:28,217 --> 00:08:29,547 और फिर एक दिन... 69 00:09:02,876 --> 00:09:05,086 जब इस डील-डौल वाला कोई पेड़ गिरता है... 70 00:09:06,588 --> 00:09:08,838 तो वह जंगल के जीवन में बहुत बड़ा रिक्त स्थान छोड़ जाता है। 71 00:09:15,222 --> 00:09:17,722 स्ट्रॉबेरी डार्ट मेंढक बच गया है। 72 00:09:20,602 --> 00:09:22,602 पर उसका टैडपोल खुले में आ गया है। 73 00:09:30,988 --> 00:09:33,818 और एक फ़ायर-बैलीड स्थलीय साँप उसे महसूस कर सकता है। 74 00:09:52,092 --> 00:09:53,932 माँ कुछ नहीं कर सकती... 75 00:09:58,182 --> 00:09:59,392 सिवाय दोबारा शुरू करने के। 76 00:10:10,903 --> 00:10:15,573 किसी की तबाही किसी और के लिए अप्रत्याशित लाभ का कारण बन सकती है। 77 00:10:18,869 --> 00:10:21,409 लीफ़-कटर चींटियों को अब पेड़ पर चढ़ने की ज़रूरत नहीं। 78 00:10:27,836 --> 00:10:30,506 माप में पत्ते उनसे कई गुना बड़े हैं। 79 00:10:32,758 --> 00:10:36,348 पर हर चींटी अपने वज़न से दस गुना ज़्यादा वज़न उठा सकती है। 80 00:10:47,940 --> 00:10:51,820 और आठ मिलियन चींटियों की बस्ती ऐसे किसी पेड़ को कुछ ही दिनों में 81 00:10:51,902 --> 00:10:53,782 खाली कर सकती है। 82 00:11:04,665 --> 00:11:08,875 गिरा हुआ पेड़ अन्य कई तरह के पत्ते खाने वाले जीवों को भी आकर्षित करता है। 83 00:11:11,338 --> 00:11:14,218 दुर्भाग्यवश, मारमोसेट पत्ते नहीं खाते। 84 00:11:16,802 --> 00:11:20,222 और एक बड़े रस वाले पेड़ का गिरना बहुत बड़ा नुकसान है। 85 00:11:28,230 --> 00:11:32,230 पर इन नन्हे शरारती बंदरों का एक आश्चर्यजनक परभक्षी पहलू भी है। 86 00:11:44,997 --> 00:11:48,627 अपनी स्प्रिंग जैसी टाँगों की मदद से यह तीन मीटर लंबी छलांग मार सकते हैं। 87 00:11:52,129 --> 00:11:54,839 इनके मुड़े हुए पंजे ग्रैप्लिंग हुक की तरह जकड़ते हैं। 88 00:12:05,976 --> 00:12:10,056 और पेड़ की छाल चबाने वाले यह दाँत कीड़े-मकोड़ों पर भी उतने ही कारगर हैं। 89 00:12:18,197 --> 00:12:23,407 गिरी हुई टहनियों के ढेर में शिकार खोजना इन नन्हे बंदरों के लिए बहुत आसान है। 90 00:12:32,002 --> 00:12:34,052 इनके हाथ जो लगेगा, यह खा लेंगे। 91 00:12:52,773 --> 00:12:55,233 पर हर चीज़ जो दिखती है, ज़रूरी नहीं वही हो। 92 00:12:57,611 --> 00:12:59,911 नकल करने का एक अद्भुत प्रदर्शन। 93 00:13:00,614 --> 00:13:04,624 इस कैटरपिलर का एक खतरनाक साँप होने का दिखावा इतना सजीव है 94 00:13:06,828 --> 00:13:08,078 कि डर लगता है। 95 00:13:21,176 --> 00:13:23,006 हज़ारों साल से छाया में रहने के बाद, 96 00:13:23,554 --> 00:13:28,684 अचानक जंगल की धरती धूप से नहा गई है। 97 00:13:36,567 --> 00:13:40,987 प्रसुप्त पड़े बीजों की शुरुआत छोटी है पर लक्ष्य बहुत ऊँचा है। 98 00:13:44,575 --> 00:13:47,995 यह अब रोशनी की ओर दौड़ लगा रहे हैं। 99 00:13:51,623 --> 00:13:54,043 बेलें और लताएँ तेज़ी से शुरू करती हैं... 100 00:13:57,129 --> 00:14:00,759 और सूरज की रोशनी में अपनी जगह बनाने के संघर्ष में छोटे पौधों को कुचलती जाती हैं। 101 00:14:14,396 --> 00:14:17,816 जल्द ही गिरा हुआ पेड़ नए पौधों से ढक जाता है। 102 00:14:25,574 --> 00:14:30,624 और खाली हो गई जगह एक हरे-भरे झुरमुट में परिवर्तित हो जाती है। 103 00:14:38,545 --> 00:14:40,205 पर यह कोई ईडन का बगीचा नहीं है। 104 00:14:44,259 --> 00:14:46,679 हम्मिंगबर्ड काग़ज के पन्ने जितनी हल्की होती हैं। 105 00:14:48,889 --> 00:14:52,179 पर अपने आकार की कमी को वे आक्रामकता से पूरा करती हैं। 106 00:15:02,569 --> 00:15:06,409 इनमें से कुछ की चोंचें और यहाँ तक कि दाँत भी छुरे जैसे तेज़ होते हैं। 107 00:15:10,702 --> 00:15:12,702 यह सब फूलों के लिए लड़ने में प्रयोग होता है। 108 00:15:17,042 --> 00:15:19,592 हम्मिंगबर्ड को हर कुछ मिनटों में पुनः ऊर्जा भरनी पड़ती है। 109 00:15:21,296 --> 00:15:25,756 अपनी दो-मुँही जीभों से वे एक सेकंड में 20 बार फूलों का रस पीती हैं। 110 00:15:29,972 --> 00:15:31,352 और उन्हें तेज़ काम करना ज़रूरी है। 111 00:15:35,310 --> 00:15:37,310 मुकाबला अनवरत है। 112 00:15:40,232 --> 00:15:42,152 पर यह ऐसा ही हो, यह ज़रूरी तो नहीं। 113 00:15:47,573 --> 00:15:49,993 हेलीकोनिया के अर्द्धचन्द्राकार फूलों का 114 00:15:50,075 --> 00:15:52,695 रस पीना ज़्यादातर हम्मिंगबर्ड्स के लिए असंभव होता है। 115 00:15:57,124 --> 00:15:59,924 पर ग्रीन हर्मिट की चोंच लंबी और घुमावदार है। 116 00:16:03,213 --> 00:16:05,723 जिसकी मदद से यह शांति से रस पी सकती है। 117 00:16:17,644 --> 00:16:19,564 अह, लगभग। 118 00:16:21,398 --> 00:16:22,818 सुई की नोक से भी छोटे, 119 00:16:23,650 --> 00:16:27,280 इन फूलों की कुटकियों ने इस हेलीकोनिया का लगभग पूरा रस पी डाला है। 120 00:16:30,157 --> 00:16:32,987 अब अगले फूल तक पहुँचने के लिए, उन्हें एक सवारी की ज़रूरत है। 121 00:16:41,084 --> 00:16:43,924 अपने माप के हिसाब से, यह लगभग चीते जितनी तेज़ हैं। 122 00:16:47,299 --> 00:16:49,129 हम्मिंगबर्ड की चोंच पर तेज़ी से भागकर... 123 00:16:51,637 --> 00:16:53,717 यह उसके नथुनों में बैठ जाती हैं... 124 00:16:58,810 --> 00:17:01,360 अगले फूल तक ले जाए जाने के लिए तैयार। 125 00:17:13,700 --> 00:17:15,120 चूँकि इस झुरमुट में पौधे बहुत बढ़ गए हैं, 126 00:17:15,202 --> 00:17:18,622 जंगल की धरती पर एक बार फिर अंधेरा छा गया है। 127 00:17:24,211 --> 00:17:26,511 ऐसी नमी वाली जगहों पर कुकुरमुत्ते बहुत फलते-फूलते हैं... 128 00:17:28,674 --> 00:17:31,094 और गिरे हुए पेड़ों के अवशेष सड़ा देते हैं। 129 00:17:37,057 --> 00:17:40,057 यहाँ ताज़ा खाने की चीज़ें मिलना ज़्यादा मुश्किल है। 130 00:17:52,114 --> 00:17:55,164 ब्राज़ील नट की फली ज़्यादातर जानवरों के लिए बहुत सख्त होती है। 131 00:17:58,120 --> 00:17:59,330 पर अगूटी के लिए नहीं। 132 00:18:06,879 --> 00:18:09,509 जो वह अभी नहीं खा पाएगी, वह बाद में खाने के लिए गाड़ देगी। 133 00:18:12,718 --> 00:18:14,138 इसका स्वभाव घबराने वाला है। 134 00:18:16,346 --> 00:18:17,756 जिसके लिए उसके पास अच्छा कारण है। 135 00:18:24,897 --> 00:18:27,727 मार्गे घर में पलने वाली बिल्लियों से कुछ ही बड़ी होती है... 136 00:18:31,361 --> 00:18:33,361 पर खतरनाक कहीं ज़्यादा होती है। 137 00:18:59,014 --> 00:19:02,314 जंगल की अंधेरी धरती बहुत से परभक्षी छिपा कर रखती है। 138 00:19:05,062 --> 00:19:08,902 और छोटे पैमाने पर, वे कहीं ज़्यादा भयावह होते हैं। 139 00:19:12,277 --> 00:19:13,737 चालीस छोटी-छोटी टाँगों पर, 140 00:19:13,820 --> 00:19:18,030 एक उंगली जितनी लंबाई वाला यह वेल्वेट कीड़ा ख़ामोशी से छिपकर चलता है। 141 00:19:19,535 --> 00:19:22,575 इसके शिकार करने के तरीके विज्ञान की काल्पनिक कहानियों जैसे लगते हैं। 142 00:19:28,961 --> 00:19:32,801 अपने शरीर पर बने कंपन संवेदकों से यह अपने शिकार की गतिविधि पर नज़र रखता है। 143 00:19:38,470 --> 00:19:40,220 इसे चुपके से और पास सरकना होगा... 144 00:19:43,141 --> 00:19:45,021 ताकि अपना गुप्त हथियार इस्तेमाल कर सके... 145 00:19:55,237 --> 00:19:56,657 वेब-स्लिंगर। 146 00:20:05,247 --> 00:20:07,877 यह चिपचिपे रेशे कुछ ही क्षण में सख्त हो जाते हैं। 147 00:20:13,714 --> 00:20:14,924 बचने का कोई रास्ता नहीं है। 148 00:20:26,268 --> 00:20:29,688 नन्हे जीवों को हर समय चौकस रहना पड़ता है। 149 00:20:34,401 --> 00:20:38,241 मादा स्ट्रॉबेरी डार्ट मेंढक ने अभी-अभी नए अंडे दिए हैं। 150 00:20:41,950 --> 00:20:44,370 पर उन्हें सुरक्षित रखने का काम नर का है। 151 00:20:58,217 --> 00:21:00,837 चमकदार लाल रंग परभक्षियों के लिए चेतावनी है। 152 00:21:04,139 --> 00:21:06,559 उसकी त्वचा से एक घातक जीवविष स्रावित होता है। 153 00:21:10,062 --> 00:21:11,272 केवल एक समस्या है... 154 00:21:15,025 --> 00:21:17,025 फ़ायर-बैलीड साँप पर उसका कोई असर नहीं होता। 155 00:21:19,071 --> 00:21:22,121 और वे किसी भी प्रकार की हरकत के प्रति भी बहुत संवेदनशील हैं। 156 00:21:26,286 --> 00:21:27,956 बिल्कुल निश्चल रहेगा... 157 00:21:30,415 --> 00:21:32,075 तो वह शायद बच ही जाएगा। 158 00:21:45,347 --> 00:21:47,177 पर वह हर चीज़ से नहीं छिप सकता। 159 00:21:54,106 --> 00:21:55,316 एक प्रतिस्पर्द्धी नर। 160 00:21:58,610 --> 00:22:00,030 वह यह इलाका हथियाना चाहता है। 161 00:22:07,870 --> 00:22:10,870 अगर उसने इस पर कब्ज़ा जमा लिया, तो वह अंडे खा जाएगा। 162 00:22:14,793 --> 00:22:17,213 इस नन्हे पिता के लिए जीतने के लिए लड़ना बहुत महत्वपूर्ण है। 163 00:22:27,055 --> 00:22:31,685 प्रत्येक चीनी के क्यूब जितना भारी, दोनों बराबर के शक्तिशाली हैं। 164 00:22:46,617 --> 00:22:49,077 यह आधे घंटे तक यह लड़ाई जारी रख सकते हैं। 165 00:23:00,088 --> 00:23:02,298 नन्हा मेंढक थकने लगा है। 166 00:23:10,516 --> 00:23:12,346 पर पिता लड़ाई जीत ही जाता है। 167 00:23:15,437 --> 00:23:18,857 उसने प्रतिस्पर्द्धी को भगा दिया है, कम से कम अभी के लिए तो। 168 00:23:21,818 --> 00:23:25,448 उसे दो और हफ़्तों तक यह पहरेदारी करनी होगी जब तक अंडों में से बच्चे नहीं निकलते। 169 00:23:34,915 --> 00:23:38,955 जैसे-जैसे जंगल बढ़ता है, और जटिल संबंध विकसित होते हैं। 170 00:23:47,928 --> 00:23:50,558 यह ऑर्किड बी एक अनोखे काम के लिए आया है। 171 00:23:52,432 --> 00:23:55,142 यहाँ पहुँचने के लिए यह 40 किलोमीटर उड़ कर आया है। 172 00:23:58,355 --> 00:23:59,475 और वह अकेला नहीं है। 173 00:24:02,734 --> 00:24:07,664 सभी नर हैं और सभी को एक ही चीज़ चाहिए। 174 00:24:10,284 --> 00:24:11,494 जो पराग नहीं है। 175 00:24:12,870 --> 00:24:13,910 इत्र है। 176 00:24:16,498 --> 00:24:18,168 यह ऑर्किड एक ऐसी सुगंध पैदा करता है 177 00:24:18,250 --> 00:24:20,880 जिससे मादा मक्खियाँ उससे सम्मोहित हो जाएँगी। 178 00:24:23,297 --> 00:24:25,757 तो वह जितना हो सके, उतना एकत्र करता है। 179 00:24:28,177 --> 00:24:29,597 पर अगर उसने ध्यान से नहीं किया... 180 00:24:32,848 --> 00:24:33,848 तो वह उसमें डूब जाएगा। 181 00:24:44,985 --> 00:24:46,395 बाहर निकलने का एक ही रास्ता है। 182 00:24:54,912 --> 00:24:56,412 काफ़ी तंग रास्ता है। 183 00:25:02,127 --> 00:25:04,957 और ऑर्किड उसे बिना उपहार दिए नहीं जाने देगा। 184 00:25:09,593 --> 00:25:11,803 उसकी पीठ पर चिपका पराग का एक बंडल। 185 00:25:21,396 --> 00:25:23,976 नन्हे बी की साथी की तलाश जारी है, 186 00:25:24,983 --> 00:25:26,403 पर ऑर्किड का काम हो गया है। 187 00:25:41,875 --> 00:25:46,205 पिग्मी मारमोसेट के लिए, जीवन वापस सामान्य होता लग रहा है। 188 00:25:50,217 --> 00:25:52,467 आजकल कीटाणु मिलने मुश्किल हो गए हैं। 189 00:25:56,139 --> 00:25:57,219 कोई समस्या नहीं। 190 00:25:58,308 --> 00:26:01,558 वे नए पेड़ों में रस के नए कुएँ खोदने में व्यस्त हैं। 191 00:26:10,112 --> 00:26:11,992 उनके शोर करने वाले पड़ोसी भी वापस आ गए हैं। 192 00:26:18,579 --> 00:26:22,999 शोर-गुल कर रहे हैं, खाने की चीज़ें समेट रहे हैं... 193 00:26:32,009 --> 00:26:33,429 और गंदगी डाल रहे हैं। 194 00:26:42,394 --> 00:26:43,774 जब प्रकृति का बुलावा आता है, 195 00:26:44,938 --> 00:26:47,268 तो उससे निबटने की ज़िम्मेवारी नन्हे जीवों की होती है। 196 00:26:54,531 --> 00:26:57,951 यह नन्हा सुपरहीरो पत्तों की छतरी में चीज़ें साफ़ रखता है। 197 00:27:04,875 --> 00:27:07,335 एक गुबरैला, केवल सिक्के के माप के बराबर है। 198 00:27:08,504 --> 00:27:09,924 पर कोई काम बहुत बड़ा नहीं होता। 199 00:27:17,888 --> 00:27:19,058 बीस मीटर की ऊँचाई से... 200 00:27:21,225 --> 00:27:23,345 वह कस के पकड़ कर रखता है। 201 00:27:43,580 --> 00:27:45,750 और यह आ गया बाकी का सफ़ाई दल। 202 00:28:00,305 --> 00:28:03,135 लीद की गेंदें गाड़ने के लिए लुढ़का कर ले जाई जाती हैं। 203 00:28:06,270 --> 00:28:07,480 उनके बच्चों के लिए खाना। 204 00:28:10,691 --> 00:28:12,691 और जंगल के लिए खाद। 205 00:28:19,199 --> 00:28:23,199 जंगल अद्भुत नन्हे जानवरों से भरा एक जटिल संसार है। 206 00:28:24,663 --> 00:28:26,793 जिनमें हर एक को अपनी विशिष्ट भूमिका निभानी होती है। 207 00:28:32,129 --> 00:28:34,969 और इन नन्हे बंदरों ने भी अपना स्थान बना लिया है। 208 00:28:41,555 --> 00:28:44,385 उनका यह सघन जंगल का टुकड़ा सदा परिवर्तनशील रहता है। 209 00:28:48,437 --> 00:28:51,357 पर अभी के लिए, ज़िंदगी अच्छी है। 210 00:28:56,195 --> 00:28:57,235 और दूर नीचे... 211 00:28:58,614 --> 00:29:01,414 एक ब्राज़ील नट जो अगूटी से छूट गया था... 212 00:29:07,206 --> 00:29:09,416 अंधेरे में धीरे से बढ़ रहा है। 213 00:29:13,086 --> 00:29:14,506 लंबी अवधि तक रहने की योजना बनाकर। 214 00:29:17,424 --> 00:29:22,434 छोटी शुरुआतों से, विशालकाय चीज़ें प्रकट होती हैं। 215 00:29:34,358 --> 00:29:37,188 जंगल देखने में चाहे एक अनंत हरा सागर लगे... 216 00:29:40,739 --> 00:29:45,579 पर हर एक पेड़ अनगिनत अद्भुत नन्हे प्राणियों का घर है। 217 00:29:51,166 --> 00:29:52,576 एक स्ट्रॉबेरी डार्ट मेंढक 218 00:29:53,085 --> 00:29:55,915 अपने नन्हे टैडपोल के लिए एक सुरक्षित स्थान ढूँढता हुआ। 219 00:30:00,300 --> 00:30:01,390 बेहतर होगा वह जल्दी करे... 220 00:30:13,981 --> 00:30:15,981 और अपनी अगली पीढ़ी का पालन-पोषण शुरू करे। 221 00:30:17,943 --> 00:30:19,613 यह बहुत लंबी यात्रा है... 222 00:30:20,404 --> 00:30:22,164 जिसमें ऊपर ही ऊपर जाना है। 223 00:31:10,454 --> 00:31:12,464 उपशीर्षक अनुवादक: मृणाल अग्रवाल