1 00:00:11,013 --> 00:00:12,139 हे भगवान! 2 00:00:13,682 --> 00:00:17,227 जब मैं बच्चा था, तो मेरा यकीन था कि मुझे पता है यह दुनिया कैसे खत्म होगी। 3 00:00:18,562 --> 00:00:19,855 परग्रहियों के हमले से, 4 00:00:22,608 --> 00:00:23,859 बड़ी-बड़ी छिपकलियों के हमले से... 5 00:00:27,446 --> 00:00:28,614 या फिर प्रेतों द्वारा कयामत से। 6 00:00:33,118 --> 00:00:34,953 और भले ही कुछ लोग ऐसा मानते हैं 7 00:00:35,037 --> 00:00:38,916 कि गॉडज़िला, उड़न तश्तरियाँ और बॉडी स्नैचर्स आएँगे, 8 00:00:40,250 --> 00:00:43,003 आज, उससे बड़ी कयामत का खतरा हमारे सिर पर मंडरा रहा है। 9 00:00:43,545 --> 00:00:48,175 दुनिया की एक ऐसी अहम वस्तु के गायब हो जाने की संभावना, जिस पर हम इस कदर निर्भर हैं 10 00:00:48,258 --> 00:00:49,843 कि हमें उसका एहसास तक नहीं। 11 00:00:50,469 --> 00:00:54,640 एक खास वस्तु जो इतनी अहम है, इतनी सर्वव्यापी है, 12 00:00:54,723 --> 00:00:57,434 कि दुनिया की लगभग हर एक चीज़ उस पर निर्भर है। 13 00:00:58,936 --> 00:01:01,146 और अगर कभी हमारी आपूर्ति खत्म हो गई, 14 00:01:01,980 --> 00:01:05,484 तो दुनिया भर की अर्थव्यवस्था ठप्प होकर रह जाएगी। 15 00:01:06,735 --> 00:01:08,362 आपको लग रहा होगा मैं तेल की बात कर रहा हूँ। 16 00:01:10,322 --> 00:01:11,365 दोबारा सोचिए। 17 00:01:11,740 --> 00:01:13,784 इस कड़ी में हम बात करेंगे रबर की। 18 00:01:14,243 --> 00:01:17,871 रबड़ वाली कड़ी 19 00:01:19,122 --> 00:01:22,751 आपको अच्छा लगे या न लगे, हम सभी पैसे से जुड़े हैं। 20 00:01:23,377 --> 00:01:29,341 मैं कैल पेन इस बड़े से शैतान की तलाश में निकला हूँ जिसका नाम है विश्व अर्थव्यवस्था। 21 00:01:29,424 --> 00:01:30,843 दिस जायंट बीस्ट दैट इज़ द ग्लोबल इकॉनमी 22 00:01:40,978 --> 00:01:43,021 फ़िलाडेल्फ़िया 23 00:01:43,105 --> 00:01:44,523 पेंसिल्वेनिया 24 00:01:45,399 --> 00:01:48,527 इस बात की सही कद्र जानने के लिए कि हम रबर पर किस हद तक निर्भर हैं, 25 00:01:48,610 --> 00:01:51,613 मुझे बड़ी मात्रा में उसे चखकर देखना है। 26 00:01:52,823 --> 00:01:57,619 फ़िलाडेल्फ़िया, यह है मॉन्सटर जैम! 27 00:02:08,547 --> 00:02:10,716 मॉन्सटर जैम में बहुत बड़े-बड़े टायर देखने को मिलते हैं। 28 00:02:15,095 --> 00:02:18,307 और वे कमाल के बड़े-बड़े ट्रक जिस तरह से उछलते हैं, 29 00:02:18,682 --> 00:02:20,684 उनके झटके सिर्फ़ प्राकृतिक रबर ही झेल सकता है। 30 00:02:25,856 --> 00:02:27,190 टायरों के अलावा, 31 00:02:27,274 --> 00:02:29,902 रबर हर एक चीज़ में पाया जाता है। 32 00:02:30,235 --> 00:02:31,570 आपके कपड़ों से लेकर, 33 00:02:31,653 --> 00:02:34,489 आपके घर में पाई जाने वाली चीज़ों तक, और उससे भी ज़्यादा। 34 00:02:36,366 --> 00:02:39,036 रबर के चलते आप इस मज़ेदार सी चीज़ में भी उछल सकते हैं। 35 00:02:41,747 --> 00:02:43,248 और ये मज़ेदार चीज़ें... 36 00:02:44,875 --> 00:02:46,418 हाँ, यह अलग ही तरह की उछाल है। 37 00:02:49,129 --> 00:02:52,257 प्राकृतिक रबर 26 अरब डॉलर का उद्योग है। 38 00:02:52,883 --> 00:02:54,927 पूरी अर्थव्यवस्था उसी पर टिकी हुई है। 39 00:02:55,719 --> 00:03:00,140 दुनिया में सालाना लगभग 13,000 किलोमेट्रिक टन के प्राकृतिक रबर की ज़रूरत होती है। 40 00:03:00,974 --> 00:03:05,187 या फिर 86,868 ब्लू व्हेल के बराबर। 41 00:03:06,229 --> 00:03:07,397 यह काफ़ी सारा रबर है। 42 00:03:10,984 --> 00:03:14,196 और मॉन्सटर जैम में उसकी बहुत बड़ी माँग है। 43 00:03:15,113 --> 00:03:16,156 क्या? 44 00:03:16,949 --> 00:03:17,908 क्या? 45 00:03:18,867 --> 00:03:20,410 हाँ! 46 00:03:21,119 --> 00:03:22,329 प्रेत 47 00:03:22,412 --> 00:03:25,624 मैं आपसे रबर के बारे पूछना चाहता हूँ। आप रबर के गुरू हैं। 48 00:03:26,333 --> 00:03:28,502 "रबर का गुरू"? पता नहीं यह बात कितनी अच्छी लग रही है। 49 00:03:28,961 --> 00:03:30,087 बिल ईस्टर्ली फ़्लीट ऑपरेशन्स के वी.पी. 50 00:03:30,170 --> 00:03:31,755 मॉन्सटर जैम के सभी ट्रकों पर 51 00:03:31,838 --> 00:03:34,424 टायर फिट करने का काम बिल ईस्टर्ली का है। 52 00:03:35,676 --> 00:03:38,053 मोटरस्पोर्ट्स में 33 सालों के अनुभव के साथ, 53 00:03:38,136 --> 00:03:40,806 रबर का सड़कों पर जाकर गिरना, या फिर धूल में, या बाकी कहीं और गिरना, 54 00:03:40,889 --> 00:03:42,975 इन सब चीज़ों के बारे में उन्हें काफ़ी ज्ञान है। 55 00:03:43,058 --> 00:03:44,309 आप टायरों के बारे में काफ़ी जानते हैं। 56 00:03:44,393 --> 00:03:47,604 मॉन्सटर जैम में टायरों और रबर की क्या अहमियत है? 57 00:03:47,938 --> 00:03:49,439 -उनके बिना हमारा प्रदर्शन अधूरा है। -हाँ। 58 00:03:49,523 --> 00:03:51,483 हमारे यहाँ ऐसे ट्रक देखने को मिलेंगे जो हवा में उड़ते हैं, 59 00:03:51,566 --> 00:03:53,193 और फिर 20 जी पर ज़मीन पर आकर गिरते हैं। 60 00:03:54,987 --> 00:03:56,571 ट्रक का वज़न 5400 किलो होता है। 61 00:03:58,240 --> 00:04:02,077 हिसाब लगाकर देखें तो, तकरीबन 1,15,000 किलो का दबाव धरती पर होता है। 62 00:04:02,160 --> 00:04:04,413 टायरों को उसे बार-बार झेलना पड़ता है। 63 00:04:08,291 --> 00:04:09,835 इसलिए, टायर बहुत ज़्यादा अहमियत रखते हैं। 64 00:04:09,918 --> 00:04:12,629 ऐसे टायरों की कीमत कितनी पड़ती है? 65 00:04:12,713 --> 00:04:14,631 हर एक टायर की कीमत 3,000 डॉलर हो सकती है। 66 00:04:14,715 --> 00:04:15,841 -हर एक की? -हर एक की। 67 00:04:15,924 --> 00:04:16,758 -बाप रे। -हाँ। 68 00:04:17,634 --> 00:04:20,178 हम टायरों के साथ दरअसल, ज़्यादती करते हैं। 69 00:04:20,512 --> 00:04:24,182 उन्हें 30 फुट तक हवा में उछालना, उन ट्रकों को लाकर ज़मीन पर पटकना, 70 00:04:25,267 --> 00:04:26,810 गाड़ियों के ऊपर गिराना। 71 00:04:26,893 --> 00:04:28,562 कभी-कभी टायर खराब भी हो सकता है। 72 00:04:31,314 --> 00:04:33,900 इसलिए, हमें एक बहुत ही ज़ोरदार टायर तैयार करना पड़ा 73 00:04:33,984 --> 00:04:35,235 जो वह सब झेल सके जो हम उसके साथ करते हैं। 74 00:04:35,360 --> 00:04:38,071 प्राकृतिक रबर से एक बहुत ही अच्छा दमदार टायर बनकर निकलता है, 75 00:04:38,155 --> 00:04:40,532 ताकि हम वैसा प्रदर्शन कर सकें जैसा हम करते हैं। 76 00:04:44,745 --> 00:04:47,122 संश्लिष्ट रबर भी होता है जो पेट्रोलियम से बनता है। 77 00:04:47,456 --> 00:04:51,043 पर जो ज़रूरी रबर की चीज़ें होती हैं, वे संश्लिष्ट नहीं हो सकतीं। 78 00:04:51,126 --> 00:04:52,169 क्यों? 79 00:04:52,627 --> 00:04:56,882 संश्लिष्ट रबर गर्मी, घिसाई और समय की मार को सहन नहीं कर पाता। 80 00:04:58,675 --> 00:05:01,344 संश्लिष्ट रबर से बने प्लेन के टायर? सवाल ही नहीं उठता। 81 00:05:01,428 --> 00:05:04,723 अवतरण को झेल नहीं पाएँगे और रनवे पर ही फट जाएँगे। 82 00:05:06,058 --> 00:05:09,102 एक देश से दूसरे देश जाने वाले लांग-हॉल ट्रकों के साथ भी ऐसा ही है। 83 00:05:09,186 --> 00:05:11,521 संश्लिष्ट रबर झटके बर्दाश्त नहीं कर पाता। 84 00:05:14,191 --> 00:05:17,444 प्लेन, ट्रक और इन मॉन्स्टर ट्रकों को जो करने की ज़रूरत होती है, 85 00:05:17,527 --> 00:05:21,114 उस सब के लिए प्राकृतिक रबर ही एकमात्र चीज़ है। 86 00:05:23,325 --> 00:05:26,453 पर प्राकृतिक रबर के गायब होने का खतरा है। 87 00:05:26,912 --> 00:05:31,041 और अगर ऐसा हुआ तो मॉन्सटर जैम खत्म हो जाएगा, 88 00:05:31,124 --> 00:05:33,668 साथ ही लगभग वह सब भी जिस पर आप जीवन में निर्भर करते हैं। 89 00:05:40,217 --> 00:05:42,511 प्राकृतिक रबर का स्रोत यह है। 90 00:05:42,594 --> 00:05:46,389 ब्राज़ील में पाए जाने वाले रबर के पेड़ का कच्चा रस या फिर "लेटेक्स"... 91 00:05:46,473 --> 00:05:48,308 हवेया ब्राज़िलिएंसिस 92 00:05:49,351 --> 00:05:50,435 ये पेड़ मोनोक्लोनल हैं, 93 00:05:50,519 --> 00:05:51,812 मोनोक्लोनल - विशेषण केवल एक पेड़ या सेल का प्रतिरूप 94 00:05:51,895 --> 00:05:55,482 मतलब यह पेड़ और यह पेड़ और यह वाला, 95 00:05:55,816 --> 00:05:58,652 सभी का जननिक रूप बिलकुल एक जैसा है। 96 00:05:59,778 --> 00:06:03,281 जिसका यह भी मतलब हुआ कि सभी को एक ही तरह का रोग भी हो सकता है। 97 00:06:05,200 --> 00:06:08,495 वह रोग एक फफूंदी है जिसका नाम है "रबर के पेड़ की अंगमारी।" 98 00:06:09,996 --> 00:06:12,582 माइक्रोसाइक्लस ऊली 99 00:06:14,501 --> 00:06:16,878 रबर के पेड़ के लिए यह ब्लैक डेथ, 100 00:06:16,962 --> 00:06:19,756 स्पैनिश फ़्लू और ईबोला, एक साथ तीनों के बराबर है। 101 00:06:20,715 --> 00:06:22,384 न कोई टीका है, न कोई इलाज़। 102 00:06:24,719 --> 00:06:26,263 यह फैल जाए तो किस बात का डर होता है? 103 00:06:26,346 --> 00:06:29,516 क्योंकि रबर के सभी पेड़ एक जैसे दिखने वाले भाई-बहनों जैसे होते हैं, 104 00:06:30,642 --> 00:06:35,063 इस रोग में इतना दम है कि पूरे रबर उद्योग को खत्म कर सके। 105 00:06:45,615 --> 00:06:47,033 ईघम 106 00:06:47,117 --> 00:06:49,077 यूनाइटेड किंगडम 107 00:06:49,452 --> 00:06:52,164 जहाँ इतनी बर्बादी की संभावना हो और दुनिया भर की रबर की आपूर्ति पर 108 00:06:52,247 --> 00:06:53,790 एक खतरा साफ़ मंडराता दिखाई दे, 109 00:06:53,874 --> 00:06:57,294 तब किसे याद किया जाए जब वह शातिर छोटा सा बीजाणु बहुत कुछ करने की ताक में हो? 110 00:06:58,295 --> 00:07:04,009 एकदम चरम सीमा के, सबसे सख्त, पेड़ों के पैथोलॉजिस्ट को। 111 00:07:04,843 --> 00:07:06,386 -मैं इसे पहन सकता हूँ? -बिलकुल पहन सकते हैं। 112 00:07:06,469 --> 00:07:08,847 एक बार मुझे डॉक्टर की मानद उपाधि दी गई थी। 113 00:07:08,930 --> 00:07:10,432 -आपको? -कुछ न करने के लिए। 114 00:07:10,515 --> 00:07:11,850 किससे... यह आम बात है... 115 00:07:11,933 --> 00:07:14,227 -तो, हम दोनों डॉक्टर हुए। -बिलकुल। 116 00:07:14,352 --> 00:07:15,896 पर आपको पता है कि आप क्या कर रहे हैं। 117 00:07:15,979 --> 00:07:18,148 हाँ, मेरा कैरियर खासकर ट्रॉपिक्स में ही था। 118 00:07:18,231 --> 00:07:19,316 डॉ. हैरी एवन्स पेड़ों के पैथोलॉजिस्ट 119 00:07:19,399 --> 00:07:22,861 खासकर ट्रॉपिकल पेड़ों पर काम किया है। कॉफ़ी, कोको और रबर। 120 00:07:23,111 --> 00:07:26,239 कुछ रबर के पेड़ों को खाँसने पर मजबूर करके देखते हैं उनका क्या हाल है। 121 00:07:33,914 --> 00:07:37,751 डॉ. हैरी एवन्स का पेड़ों और फफूंद रोगों से लड़ने में 122 00:07:37,834 --> 00:07:40,629 40 साल से भी ज़्यादा का अनुभव रहा है। 123 00:07:40,712 --> 00:07:43,089 उनका अधिकतर वक्त लैब में ही निकलता है, 124 00:07:43,173 --> 00:07:46,676 नमूनों की नामसूची तैयार करने में, जिसमें पत्तों की अंगमारी भी शामिल है। 125 00:07:46,760 --> 00:07:47,594 पेड़ों की पैथोलॉजी 126 00:07:47,677 --> 00:07:49,930 और यही वह पहली जगह है जहाँ से रबर आएगा, 127 00:07:50,013 --> 00:07:51,389 निश्चित रूप से एशिया से। 128 00:07:51,473 --> 00:07:54,184 यहीं पर रोग के होने की आशंका है, रबर की अंगमारी। 129 00:07:54,267 --> 00:07:59,522 यह जो नमूना है, यह ट्रिनिडाड से आई रबर की अंगमारी है, 130 00:07:59,940 --> 00:08:01,316 1980 के आस-पास से। 131 00:08:01,399 --> 00:08:03,777 इसे कहते हैं "गोली का छेद" और पत्तों के साथ यही होता है। 132 00:08:03,860 --> 00:08:05,111 गोली के छेद दिखाई दे रहे हैं? 133 00:08:05,195 --> 00:08:06,905 गोली का छेद 134 00:08:07,197 --> 00:08:08,156 -हाँ। -और फिर... 135 00:08:08,240 --> 00:08:12,827 सारे पत्ते गिर जाते हैं, पत्ते समय से पहले ही गिर जाते हैं 136 00:08:12,911 --> 00:08:14,454 और पूरे के पूरे पेड़ पर एक भी पत्ता नहीं रहेगा। 137 00:08:14,537 --> 00:08:16,706 और उसके बाद पेड़ के खत्म हो जाने की संभावना हो सकती है। 138 00:08:16,790 --> 00:08:21,419 इसे जमा करने वाले, ची ने, जो मलेशिया से था, वह इस रोग के 139 00:08:21,503 --> 00:08:24,381 सभी पहलुओं को देख रहा था ताकि उसे इसकी पहचान हो सके। 140 00:08:24,881 --> 00:08:27,550 इसलिए, दरअसल, जब आप इसे देखेंगे, आपको दिखाई देगा... 141 00:08:27,634 --> 00:08:29,469 माफ़ कीजिए, मैं इसलिए हँस रहा हूँ 142 00:08:30,387 --> 00:08:32,305 क्योंकि हिंदी में "छी" का मतलब है धत् तेरी। 143 00:08:32,389 --> 00:08:36,142 तो, ये नमूने आपको डॉक्टर धत् तेरी ने भेजे हैं। 144 00:08:41,898 --> 00:08:43,024 हाँ, तो... 145 00:08:43,984 --> 00:08:49,030 ची ने इसके बारे में जो कुछ बताया है, वहाँ पहुँचने वाले पहले लोगों को लगा होगा, 146 00:08:49,114 --> 00:08:50,949 "हाँ, यह रबर की अंगमारी है," 147 00:08:51,032 --> 00:08:54,661 इस माइक्रोस्कोप में से देखने पर। 148 00:08:54,744 --> 00:08:56,413 यहाँ ये आकार देख रहे हैं? 149 00:08:59,749 --> 00:09:01,209 -हाँ, बाप रे! -हाँ। 150 00:09:01,293 --> 00:09:03,420 तो, यही स्फोटन है और इसके बाद जो भी होता है, 151 00:09:03,503 --> 00:09:07,090 वह पत्ते को बाहर धकेल देता है और फिर ऐसा हो जाता है, जो मेरे हिसाब से... 152 00:09:07,173 --> 00:09:10,385 मतलब, आप स्फोटन कह रहे हैं, मुझे तो यह पहाड़ों जैसा लग रहा है। 153 00:09:10,468 --> 00:09:12,637 हाँ, हाँ, हाँ। इतना बड़ा देखने पर, हाँ। 154 00:09:13,305 --> 00:09:17,559 इसके अंदर वे आकार हैं जो यौन बीजाणुओं को पकड़े हुए हैं। 155 00:09:17,642 --> 00:09:20,729 -अच्छा। -जिन्हें उसके बाद ज़ोर से छोड़ा जाता है 156 00:09:20,812 --> 00:09:22,355 और वे प्रक्रिया को जारी रखते हैं। 157 00:09:22,439 --> 00:09:25,900 यह अवशेष आकार है। पहाड़ों जैसा है, 158 00:09:25,984 --> 00:09:28,069 तो उसे बचाकर रखा गया है और अंदर की तरफ़ बीजाणु हैं। 159 00:09:28,153 --> 00:09:29,571 और यह फफूंदी धीरे-धीरे फैलती है। 160 00:09:29,654 --> 00:09:31,281 तो, तीन-चार हफ़्ते लग जाते हैं। 161 00:09:31,781 --> 00:09:33,867 यहाँ तक पहुंचने में तीन से चार हफ़्ते लग जाते हैं? 162 00:09:33,950 --> 00:09:36,244 इस हद तक बढ़ने में। 163 00:09:36,745 --> 00:09:38,163 -अच्छा। -हाँ। 164 00:09:38,246 --> 00:09:42,375 तो, अगर आप इसका थोड़ा सा नमूना यहाँ डाल दें, 165 00:09:42,459 --> 00:09:44,002 चार हफ़्तों में, यह ऐसा नज़र आएगा? 166 00:09:44,085 --> 00:09:45,170 हाँ। 167 00:09:45,253 --> 00:09:49,007 अगर उन्हें रबर की अंगमारी मिले, या फिर आपको रबर की अंगमारी मिले, 168 00:09:49,090 --> 00:09:50,383 वे आपको नमूना भेजें, 169 00:09:50,467 --> 00:09:53,636 जब तक वह आप तक पहुँचता है, कुछ करने के लिए तबतक देर हो चुकी होती है? 170 00:09:53,720 --> 00:09:54,971 खतरे की घंटी बज चुकी होगी। 171 00:09:55,055 --> 00:09:57,432 एक बार यह रोग बगीचों में फैल जाए, 172 00:09:57,515 --> 00:09:58,933 बस सब कुछ खत्म करके रख देता है। 173 00:10:00,018 --> 00:10:01,728 यह पहले एक बार हो चुका है। 174 00:10:03,396 --> 00:10:04,731 100 साल पहले, 175 00:10:04,814 --> 00:10:08,526 दुनिया भर का 90 प्रतिशत प्राकृतिक रबर ब्राज़ील से आता था, 176 00:10:08,610 --> 00:10:12,447 जिस वजह से फ़ोर्ड जैसी कंपनियों ने गाड़ियों के लिए टायर बनाने के लिए 177 00:10:12,530 --> 00:10:14,115 बड़े-बड़े रबर के बगीचे लगाए। 178 00:10:14,949 --> 00:10:19,454 1930 के दशक में, पत्तों की अंगमारी का हमला हुआ, जो एक से दूसरे पेड़ पर 179 00:10:19,537 --> 00:10:22,165 इतनी जल्दी फैली कि जब तक उसकी पहचान हुई, बहुत देर हो चुकी थी। 180 00:10:22,248 --> 00:10:27,504 इस छोटे से बीजाणु ने दक्षिण अमरीका के लगभग सभी पेड़ों को बर्बाद कर छोड़ा। 181 00:10:27,962 --> 00:10:31,174 फ़ोर्ड ने बगीचों पर 200 लाख डॉलर खर्च किए थे, 182 00:10:31,257 --> 00:10:34,844 या फिर आज की कीमत में, लगभग 2,800 लाख डॉलर। 183 00:10:34,928 --> 00:10:37,013 उन्होंने जितना पैसा खर्च किया था, 184 00:10:37,097 --> 00:10:40,350 उससे एक प्रतिशत से थोड़े ज़्यादा भाव में उसे वापस ब्राज़ील को बेच दिया। 185 00:10:40,642 --> 00:10:43,645 अब, रबर के बाज़ार में ब्राज़ील का हिस्सा 186 00:10:43,728 --> 00:10:48,108 90 प्रतिशत से 0.001 प्रतिशत पर उतर आया है। 187 00:10:48,691 --> 00:10:51,111 बाकी की रबर की खेती कहाँ होती है? 188 00:10:51,194 --> 00:10:54,155 अधिकतर एशिया में, 90 से लेकर 95 प्रतिशत। 189 00:10:54,572 --> 00:10:56,991 अच्छा, दुनिया भर की 95 प्रतिशत औद्योगिक रबर... 190 00:10:57,075 --> 00:10:59,494 प्राकृतिक रबर मौलिक रूप से एशिया से है, हाँ। 191 00:10:59,577 --> 00:11:01,704 समझ गया। फिर तो सही तरीके से नियोजित है। 192 00:11:01,788 --> 00:11:02,956 अगर वहाँ पर पत्तों की अंगमारी का हमला हो जाए, 193 00:11:03,039 --> 00:11:04,833 उससे रबर की ज़्यादातर आपूर्ति में गड़बड़ हो सकती है। 194 00:11:04,916 --> 00:11:08,962 हाँ, मुझे लगता है... दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी हो जाएगी। 195 00:11:10,213 --> 00:11:12,090 उसके बाद किसी प्रकार की भौगोलिक बाधा नहीं है। 196 00:11:12,173 --> 00:11:14,008 पूरे इलाके में फैल जाएगी। 197 00:11:14,092 --> 00:11:16,511 जिस तरह से पूरे दक्षिण और मध्य अमरीका में फैली थी। 198 00:11:16,594 --> 00:11:20,348 अगर उसका हमला हो, तो मुझे लगता है उसे रोकना बहुत मुश्किल होगा। 199 00:11:21,307 --> 00:11:22,725 मदद 200 00:11:22,809 --> 00:11:26,563 क्या होगा अगर पत्तों की अंगमारी ने प्रशांत सागर को पार करके 201 00:11:26,646 --> 00:11:27,856 एशिया में अपने कदम जमा लिए? 202 00:11:27,939 --> 00:11:31,192 न सिर्फ़ मेरी मॉन्सटर ट्रक रैलियाँ खत्म होकर रह जाएँगी, 203 00:11:31,276 --> 00:11:34,320 बल्कि हमारी विश्व अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद करके रख देगी। 204 00:11:34,404 --> 00:11:37,365 क्या आप सोच सकते हैं? अगर नहीं, तो मैं आपकी मदद करता हूँ। 205 00:11:41,369 --> 00:11:42,203 एट्लस 206 00:11:43,788 --> 00:11:44,664 दक्षिण एयर 207 00:11:44,747 --> 00:11:46,040 और यह देखिए। 208 00:11:46,958 --> 00:11:48,918 कयामत कुछ ऐसी नज़र आएगी। 209 00:11:49,752 --> 00:11:53,590 जहाँ सारे प्लेन ज़मीन पर खड़े होंगे और दुनिया पूरी तरह से रुक जाएगी। 210 00:11:53,673 --> 00:11:56,301 मोहावी 211 00:11:56,384 --> 00:11:59,262 रेगिस्तान 212 00:12:01,139 --> 00:12:02,682 देख रहे हो कितने बड़े हैं? 213 00:12:02,765 --> 00:12:04,100 हाँ, बहुत बड़े हैं। 214 00:12:04,184 --> 00:12:06,352 शायद यह सब टिका हुआ है... 215 00:12:07,061 --> 00:12:09,522 -हाँ, देखो। रबर के टायरों पर टिका हुआ है। -...रबर की वजह से। 216 00:12:10,064 --> 00:12:13,943 मैं यहाँ यह पता करने आया हूँ कि अगर यह रबर न हो तो, दुनिया कैसी होगी। 217 00:12:14,027 --> 00:12:17,780 हवाई जहाज़ों का कब्रिस्तान, जहाँ एक वक्त आसमान पर राज करने वाले 218 00:12:17,864 --> 00:12:20,492 तोड़-फोड़कर, कबाड़ में निकाले जा रहे हैं। 219 00:12:20,575 --> 00:12:23,870 -तो ये टायर... -100 फ़ीसदी प्राकृतिक रबर है। 220 00:12:23,953 --> 00:12:24,913 ये भी? 221 00:12:24,996 --> 00:12:27,582 बिलकुल, क्योंकि ये इतने दमदार हैं। 222 00:12:27,665 --> 00:12:29,918 उम्मीद है यहाँ देख सकें। कुछ बचे-खुचे टुकड़े हो सकते हैं। 223 00:12:30,001 --> 00:12:32,629 कुछ सील, गैस्केट और उस तरह की चीज़ें रही होंगी। 224 00:12:33,087 --> 00:12:35,340 मेरा अनुमान है इसमें भी रबर है? 225 00:12:35,423 --> 00:12:37,800 -या फिर यह प्लास्टिक है? -यह रही रबर। 226 00:12:38,343 --> 00:12:39,677 -अच्छा। -यहाँ थोड़ा रबर है। 227 00:12:39,761 --> 00:12:42,347 इन आरामदायक पैड में थोड़ा-बहुत रबर हो सकता है, 228 00:12:42,430 --> 00:12:46,267 ताकि आपका शराब या शैंपेन का गिलास फिसले नहीं। 229 00:12:46,351 --> 00:12:49,020 तो, यहाँ पर कुछ भी रबर से बना है? 230 00:12:51,481 --> 00:12:52,524 हाँ, अब ठीक है। 231 00:12:54,275 --> 00:12:55,527 डॉ. कट्रीना कॉर्निश कृषि इंजीनियर 232 00:12:55,610 --> 00:12:57,779 डॉ. कट्रीना कॉर्निश ने हम सभी को इस बारे में सचेत करने की कोशिश की 233 00:12:57,862 --> 00:13:00,615 कि अगर दुनिया में रबर नहीं होगा तो अर्थव्यवस्था पर इसका क्या असर होगा। 234 00:13:02,825 --> 00:13:06,162 रबर के इस संभावित संकट को लेकर उन्होंने एक बात साफ़-साफ़ कही है। 235 00:13:07,747 --> 00:13:12,043 हमें एक प्रतिरूप पेड़ पर भरोसा करके नहीं रहना चाहिए 236 00:13:12,126 --> 00:13:13,586 जिसे रोग होने की संभावना हो। 237 00:13:14,087 --> 00:13:18,341 विश्व अर्थव्यवस्था को चलाने का, यह एक बहुत ही घटिया तरीका है। 238 00:13:18,424 --> 00:13:20,718 -क्या पत्तों की अंगमारी वाकई एक खतरा है? -बिलकुल। 239 00:13:20,802 --> 00:13:24,639 पिछले 20 सालों में, एक बार भारत में और एक बार थाइलैंड में देखी गई है। 240 00:13:24,722 --> 00:13:28,518 और फिर उसे रोकने के लिए, सब कुछ की भारी मात्रा में तबाही हुई। 241 00:13:28,601 --> 00:13:32,981 अगर आप प्लेन से दक्षिण अमरीका से दक्षिण-पूर्व एशिया जाएँ, 242 00:13:33,064 --> 00:13:35,024 तो आपको बड़ी मुश्किल से उड़ान मिलेगी। 243 00:13:35,108 --> 00:13:37,026 आपको कहीं और जाकर प्लेन से उतरना होगा 244 00:13:37,110 --> 00:13:39,362 और ऐसे प्लेन पर चढ़ना होगा जो दक्षिण अमरीका न गया हो, 245 00:13:39,445 --> 00:13:41,072 और यह पत्तों की अंगमारी की वजह से है। 246 00:13:41,155 --> 00:13:42,490 -अच्छा? -हाँ, हाँ। 247 00:13:42,574 --> 00:13:45,076 यह रोग समंदर पार नहीं कर सकता, क्योंकि क्षण भर के लिए होता है, 248 00:13:45,159 --> 00:13:47,078 पर प्लेन से ज़रूर पार जा सकता है। 249 00:13:47,161 --> 00:13:50,123 तो, अगर ऐसा हुआ और अगर पेड़ बर्बाद होने शुरू हो जाएँ, 250 00:13:50,206 --> 00:13:54,419 तो अर्थव्यवस्था का क्या होगा या फिर रबर न पाने का क्या असर होगा? 251 00:13:54,502 --> 00:13:56,754 अर्थव्यवस्था एकदम तहस-नहस होकर रह जाएगी। 252 00:13:56,838 --> 00:13:58,631 आधुनिक अर्थव्यवस्था में एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं है 253 00:13:58,715 --> 00:14:01,509 जो पूरी तरह से प्राकृतिक रबर पर निर्भर न हो। 254 00:14:01,593 --> 00:14:04,596 आखिर में जाकर, 255 00:14:04,679 --> 00:14:08,641 पूरी की पूरी आधुनिक दुनिया खत्म हो जाएगी! 256 00:14:08,725 --> 00:14:09,809 वह खत्म हो जाएगी। 257 00:14:09,892 --> 00:14:14,522 हम 120 से लेकर 130 साल तक पीछे लौट जाएँगे। 258 00:14:14,606 --> 00:14:16,316 -बाप रे! -हाँ। 259 00:14:16,733 --> 00:14:18,318 बैलगाड़ियाँ। 260 00:14:18,401 --> 00:14:20,236 बात जाकर बैलगाड़ियों वगैरह पर रुकेगी। 261 00:14:20,320 --> 00:14:21,738 घोड़े और चमड़ा। 262 00:14:21,821 --> 00:14:25,283 कुछ नहीं रहेगा... दवाएँ, परिवहन, कुछ भी। 263 00:14:25,366 --> 00:14:28,202 तो, रबर की समस्या का हल कैसे निकालें? 264 00:14:28,286 --> 00:14:32,540 रबर की आपूर्ति की जैव-विविधता को बढ़ाकर ही उसकी समस्या का हल हो सकता है, 265 00:14:33,124 --> 00:14:35,001 और वह भी जितनी जल्दी हो सके। 266 00:14:35,084 --> 00:14:38,254 तो, अभी सरकारों के निवेश के लिए एक मौका है। 267 00:14:38,338 --> 00:14:41,591 बिलकुल। पर उसमें भी हम पीछे हैं। 268 00:14:41,674 --> 00:14:44,510 अगर कोई विनाशकारी बात होती है तो हम कहते हैं, "हे भगवान! 269 00:14:44,594 --> 00:14:45,887 -"यह तो बहुत ही गलत हुआ।" -हाँ। 270 00:14:45,970 --> 00:14:47,764 और दर्जनों लोग यही कहेंगे, 271 00:14:47,847 --> 00:14:49,849 "ऐसा होगा, ऐसा होगा, ऐसा होगा। 272 00:14:49,932 --> 00:14:51,434 "ऐसा होगा!" 273 00:14:51,517 --> 00:14:54,604 "हे भगवान। क्या हमें पता था कि ऐसा होने वाला है?" 274 00:14:54,687 --> 00:14:56,856 "हम तो कब से कह रहे हैं आपको। 275 00:14:56,939 --> 00:14:58,316 "आप ही नहीं सुन रहे। 276 00:14:58,399 --> 00:15:01,527 "आप ही कुछ करना नहीं चाहते थे। बस बैठकर हैरान होना चाहते थे।" 277 00:15:02,945 --> 00:15:04,489 तो, पत्तों की अंगमारी के 278 00:15:04,572 --> 00:15:07,784 संभावित असर से बचने के लिए विश्व अर्थव्यवस्था कुछ कर क्यों नहीं रही? 279 00:15:09,160 --> 00:15:11,496 ऐसा है कि अर्थव्यवस्थाएँ उन समस्याओं पर 280 00:15:11,579 --> 00:15:14,499 ध्यान ही नहीं देतीं जिनसे उन पर असर हो सकता है। 281 00:15:15,375 --> 00:15:18,670 जिस तरह की समस्याएँ ऐसी किसी भी जगह पर हो सकती हैं 282 00:15:18,753 --> 00:15:20,755 जहाँ पैसों का लेन-देन हो। 283 00:15:22,048 --> 00:15:23,466 बुश का दूसरा कार्यकाल शुरू 284 00:15:24,175 --> 00:15:26,719 जब कोई अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता की बात करता है, 285 00:15:26,803 --> 00:15:29,222 तो वे बाहर की बात कर रहे होते हैं, 286 00:15:29,305 --> 00:15:32,684 बाहरी चर राशि जिसका असर बाज़ार से जुड़े किसी पर भी हो सकता है। 287 00:15:32,767 --> 00:15:34,602 बाहर की बात सकारात्मक हो सकती है। 288 00:15:34,686 --> 00:15:36,396 जैसे पिछले साल 2004 में, 289 00:15:36,479 --> 00:15:38,981 जब माईस्पेस ने आगे सड़क पर अपना मुख्यालय खोला। 290 00:15:39,065 --> 00:15:40,817 आने वाले सालों के लिए पक्की नौकरियाँ! 291 00:15:42,402 --> 00:15:45,780 पर अकसर, बाहर की बातें तबाही का रूप ले लेती हैं। 292 00:15:45,863 --> 00:15:49,826 पर्यावरण के रोग जैसे कि पत्तों की अंगमारी, प्राकृतिक तबाही जैसे कि तूफ़ान, 293 00:15:49,909 --> 00:15:52,412 और इंसानों की बड़ी-बड़ी गलतियाँ जैसे कि परमाणु दुर्घटना, 294 00:15:52,495 --> 00:15:56,374 या फिर मेरी बात करें तो, मेरा घर एक प्राचीन शमशान पर बनाया गया था। 295 00:15:56,916 --> 00:15:59,752 -देखिए, नींद में किस चीज़ ने हमला किया। -हड्डियों की क्या कीमत है? 296 00:15:59,836 --> 00:16:01,713 ये बिकाऊ नहीं हैं, शैतान कहीं की! 297 00:16:02,380 --> 00:16:03,548 अच्छा, सात डॉलर। 298 00:16:03,923 --> 00:16:04,757 1950 ओलंपिक्स का चप्पू 299 00:16:05,466 --> 00:16:08,344 अब अपना घर चलाने के लिए, मुझे यह सब बेकार का सामान बेचना पड़ेगा। 300 00:16:08,428 --> 00:16:11,472 जब मैंने यह सब खरीदा था, बाज़ार में बाहर की बात का कोई ज़िक्र नहीं था 301 00:16:11,556 --> 00:16:14,183 जिसकी वजह से इस कचड़े को बेचना नामुमकिन हो गया है। 302 00:16:14,559 --> 00:16:16,644 विश्वास नहीं होता मुझे अपनी हमर पर कोई छूट नहीं मिली 303 00:16:16,728 --> 00:16:18,479 अगर तेल के भाव बढ़ गए तो। 304 00:16:18,563 --> 00:16:20,690 पर टंकी भरने का खर्च कितना पड़ता है? 305 00:16:21,107 --> 00:16:22,275 अनंत डॉलर। 306 00:16:22,567 --> 00:16:23,901 सीडी 50 सेंट टेप 75 सेंट 307 00:16:24,152 --> 00:16:26,529 मैंने हर एक सीडी 15 डॉलर में खरीदी थी, 308 00:16:26,612 --> 00:16:29,198 पर अब मुझे ये सब 50 सेंट में निकालना पड़ रही हैं। 309 00:16:29,282 --> 00:16:30,908 सिवाय पापा रोच के। 310 00:16:31,576 --> 00:16:32,744 संग्राहक की चीज़ है। 311 00:16:33,453 --> 00:16:36,289 अगर इन्हें खरीदती हो, तो रिकार्ड मुफ़्त में ले सकती हो! 312 00:16:36,372 --> 00:16:37,749 वाइनल दोबारा मशहूर नहीं होगा। 313 00:16:39,500 --> 00:16:42,044 गूगल का हर एक शेयर 100 डॉलर से ऊपर का है? 314 00:16:42,128 --> 00:16:43,755 अब जब यह अपनी ऊँचाई छू चुका है, 315 00:16:43,838 --> 00:16:46,632 मैं उन्हें बेचकर ऐसी जगह चला जाऊँगा जहाँ शमशान न हो। 316 00:16:46,716 --> 00:16:49,260 मैंने सुना है न्यू ऑर्लीन्स में लोगों को ज़मीन के नीचे नहीं दफ़नाया जाता। 317 00:16:49,343 --> 00:16:52,138 ऐसा लग रहा है जैसे यह बंदा बिग ईज़ी ही जाएगा। 318 00:16:52,221 --> 00:16:53,973 -आराम से जाना। -शुक्रिया, मोहतरमा! 319 00:16:54,724 --> 00:16:58,311 2005 में न्यू ऑर्लीन्स। और क्या गड़बड़ हो सकती है? 320 00:17:01,647 --> 00:17:05,443 तो, पत्तों की अंगमारी वाली मंडराती हुई बाहर की बात का 321 00:17:05,526 --> 00:17:07,653 रबर आपूर्ति चेन वाले लोगों के लिए क्या मतलब है? 322 00:17:07,737 --> 00:17:09,739 यह पता लगाने के लिए, मैं अपना सफ़र 323 00:17:09,822 --> 00:17:12,074 प्राकृतिक रबर की शुरुआत से शुरू कर रहा हूँ। 324 00:17:13,075 --> 00:17:15,453 सौंघला 325 00:17:15,536 --> 00:17:18,623 थाइलैंड 326 00:17:19,916 --> 00:17:22,460 सुबह के 2:00 बजे 327 00:17:23,252 --> 00:17:26,047 धरती का एक-तिहाई से भी ज़्यादा रबर थाइलैंड से आता है, 328 00:17:26,130 --> 00:17:27,965 ऐसे बगीचों से, 329 00:17:28,049 --> 00:17:30,468 जो एक वक्त रेनफ़ॉरेस्ट हुआ करता था। 330 00:17:32,720 --> 00:17:33,805 यह बो है। 331 00:17:33,888 --> 00:17:37,141 उसका काम है कच्चा रबर या लेटेक्स को इकट्ठा करना। 332 00:17:37,225 --> 00:17:38,893 उसका दिन बस शुरू ही हो रहा है। 333 00:17:41,145 --> 00:17:42,146 किसी कंडोम की तरह, 334 00:17:42,230 --> 00:17:44,899 लेटेक्स को रात भर जमा किया जाता है, भोर होने तक, 335 00:17:44,982 --> 00:17:46,234 क्योंकि दिन के वक्त 336 00:17:46,317 --> 00:17:49,403 जंगल की गर्मी के चलते लेटेक्स बहुत जल्दी जम जाता है। 337 00:17:50,404 --> 00:17:52,323 यहीं पर उपमा सही साबित नहीं होती। 338 00:17:53,157 --> 00:17:55,785 सबसे पहले, पिछली रात का सूखा हुआ लेटेक्स निकाला जाता है। 339 00:17:59,539 --> 00:18:00,790 पेड़ में हल्का सा चीरा लगाया जाता है। 340 00:18:09,507 --> 00:18:11,175 इसे भरने में कितना वक्त लग जाता है? 341 00:18:11,509 --> 00:18:14,887 लगभग छह घंटे लगते हैं भरने में। 342 00:18:15,137 --> 00:18:17,056 एक बार में कितने पेड़ों पर चीरा लगाते हो? 343 00:18:17,557 --> 00:18:19,100 यही कुछ... 344 00:18:20,434 --> 00:18:21,894 एक हज़ार पेड़। 345 00:18:22,395 --> 00:18:24,313 कभी-कभी 1,200 पेड़ भी हो सकते हैं। 346 00:18:29,735 --> 00:18:33,072 लगभग दो साल लग जाते हैं एक पेड़ से उतना रबर निकालने में 347 00:18:33,155 --> 00:18:34,866 कि एक आम गाड़ी का टायर बन सके। 348 00:18:35,825 --> 00:18:37,869 मॉन्सटर ट्रक का टायर भी नहीं! 349 00:18:39,579 --> 00:18:40,997 जैसा कि आप लोग देख रहे हैं, बारिश हो रही है। 350 00:18:41,080 --> 00:18:43,875 असल में, बारिश के वक्त यह लोग पेड़ों पर चीरा नहीं लगाते 351 00:18:43,958 --> 00:18:45,459 क्योंकि लेटेक्स पतला पड़ जाएगा। 352 00:18:45,543 --> 00:18:48,588 पर कैमरे के पीछे 20 लोग खड़े हैं, 353 00:18:48,671 --> 00:18:51,132 जो सुबह के 3:00 बजे, थाइलैंड के बीच एक जगह पर आए हैं, 354 00:18:51,215 --> 00:18:52,466 रबर वाली कड़ी के लिए, 355 00:18:52,550 --> 00:18:54,135 तो हम यह देख रहे हैं। 356 00:18:58,306 --> 00:19:02,184 सुबह के 6:00 बजे 357 00:19:04,687 --> 00:19:07,690 अब, बस एक पेड़ बचा है। 358 00:19:07,773 --> 00:19:11,819 उसके बाद, हम उसका वज़न करेंगे। 359 00:19:12,320 --> 00:19:13,404 आइए। 360 00:19:14,822 --> 00:19:16,782 रात भर लेटेक्स इकट्ठा करने के बाद, 361 00:19:16,866 --> 00:19:19,243 बो इस सफ़ेद रस की बाल्टियाँ इकट्ठा कर रहा है। 362 00:19:26,876 --> 00:19:28,502 अब हम इसे तौलेंगे। 363 00:19:32,757 --> 00:19:34,216 बाल्टियाँ भरने के बाद, 364 00:19:34,300 --> 00:19:36,802 बो को गाड़ी से बगीचे की तौलने वाली जगह पहुँचना है 365 00:19:36,886 --> 00:19:39,013 यह पता लगाने कि रात भर के काम के उसे कितने पैसे मिलेंगे। 366 00:19:47,855 --> 00:19:51,859 इस बगीचे में 475 एकड़ तक रबर के पेड़ हैं। 367 00:19:54,403 --> 00:19:57,865 अगर अंगमारी के कुछ-एक बीजाणु भी यहाँ आकर पहुँच जाएँ, 368 00:19:57,949 --> 00:20:00,368 तो कुछ ही हफ़्तों में सारे पेड़ बर्बाद हो सकते हैं। 369 00:20:07,416 --> 00:20:11,754 बो जैसे 30 और चीरा लगाने वाले हैं, जो बगीचे में ही रहते हैं और काम करते हैं। 370 00:20:12,713 --> 00:20:15,925 रबर को तौलने के बाद, बगीचे का मालिक उन्हें पैसे देगा। 371 00:20:16,926 --> 00:20:21,639 मेरे पिता ने यह जगह खरीदी थी और रबर की खेती शुरू की थी। 372 00:20:21,722 --> 00:20:23,891 उन्होंने इसे खासकर रबर के पेड़ों के लिए खरीदा था? 373 00:20:23,975 --> 00:20:24,934 हाँ। 374 00:20:25,017 --> 00:20:27,228 आठ साल पहले, जब थाई सरकार ने 375 00:20:27,311 --> 00:20:28,854 रबर किसानों को प्रोत्साहन देने की बात की थी, 376 00:20:28,938 --> 00:20:32,149 तो इस बगीचे के मालिक, डॉ. चुकिएट ने कई सारे नए पेड़ लगाए। 377 00:20:32,233 --> 00:20:33,484 डॉ. चुकिएट थिटाडिलोक रबर पेड़ के किसान 378 00:20:34,318 --> 00:20:36,821 हालांकि एक रबर के पेड़ की आयु 25 वर्ष तक की हो सकती है, 379 00:20:36,904 --> 00:20:39,156 उसे पूरी तरह से बड़ा होने में सात साल लग जाते हैं, 380 00:20:40,032 --> 00:20:43,411 तो उन्होंने जो पैसा लगाया था, उसका फल उन्हें अब जाकर मिला है। 381 00:20:45,746 --> 00:20:47,540 तो, यहाँ क्या हो रहा है? 382 00:20:47,623 --> 00:20:51,919 चीरे लगाए पेड़ से लेटेक्स इकट्ठा करके, हम उसे यहाँ लाते हैं, ठीक है? 383 00:20:52,003 --> 00:20:54,880 और अब हम उसे तौलेंगे। 384 00:20:54,964 --> 00:20:56,632 कितना उसका वज़न है, ठीक है? 385 00:20:56,716 --> 00:20:59,343 और आज का भाव है 47 बाथ प्रति किलो। 386 00:20:59,427 --> 00:21:00,428 1 बाथ = 3 सेंट 387 00:21:00,511 --> 00:21:02,138 सैंतालीस बाथ प्रति किलो। यह आज का भाव है? 388 00:21:02,221 --> 00:21:03,597 -हाँ, यह आज का भाव है। -कैसे पता किस दिन का क्या भाव होता है? 389 00:21:03,681 --> 00:21:04,890 फ़ैक्ट्री में फ़ोन करते हैं। 390 00:21:04,974 --> 00:21:07,059 -फ़ैक्ट्री से आपको पता चलता है? -हाँ। 391 00:21:07,643 --> 00:21:13,607 सैंतालीस बाथ प्रति किलो मतलब लगभग 1,300 डॉलर प्रति टन तरल रबर होता है। 392 00:21:15,276 --> 00:21:19,447 डॉ. चुकिएट इस कमाई को चीरा लगाने वालों के साथ 60-40 के हिसाब से बाँटते हैं, 393 00:21:19,530 --> 00:21:22,908 मतलब बो को सिर्फ़ लगभग 9 डॉलर मिलेंगे। 394 00:21:22,992 --> 00:21:26,037 थाइलैंड में, यह दैनिक न्यूनतम पगार से कम है। 395 00:21:26,120 --> 00:21:27,913 यही हमारी समस्या है, 396 00:21:27,997 --> 00:21:29,707 जिसका सामना आजकल हम कर रहे हैं। 397 00:21:29,790 --> 00:21:32,543 कम दाम के चलते मज़दूरों की कमी है। 398 00:21:32,626 --> 00:21:33,461 अच्छा। 399 00:21:33,544 --> 00:21:37,131 मज़दूर तभी काम करना चाहते हैं जब भाव अच्छे हों। 400 00:21:37,214 --> 00:21:38,090 हाँ। 401 00:21:38,174 --> 00:21:40,217 जब पुराना मज़दूर छोड़ता है, 402 00:21:41,177 --> 00:21:44,263 तब उसकी जगह, हमें नया मज़दूर नहीं मिलता, ठीक है? 403 00:21:44,346 --> 00:21:46,348 उसकी जगह नया कोई नहीं मिलता। 404 00:21:46,432 --> 00:21:50,436 पहले, हमारा तकरीबन छह टन का उत्पादन हुआ करता था। 405 00:21:50,519 --> 00:21:51,353 छह टन? 406 00:21:51,437 --> 00:21:53,022 प्रति दिन का। 407 00:21:53,105 --> 00:21:54,940 इस वक्त, दो टन प्रति दिन है। 408 00:21:55,691 --> 00:21:56,859 -हर दिन का दो टन? -हाँ। 409 00:21:56,942 --> 00:21:59,445 बाप रे, मतलब आधे से भी ज़्यादा घट गया। 410 00:21:59,528 --> 00:22:01,697 आधे से भी ज़्यादा। उसी वजह से 411 00:22:02,531 --> 00:22:03,741 हमारे उत्पादन में कमी आई है। 412 00:22:03,824 --> 00:22:08,245 अच्छा। भाव क्या कई बार गिरे हैं, या फिर यह हाल की बात है? 413 00:22:09,330 --> 00:22:11,290 अभी जो भाव है, 414 00:22:11,373 --> 00:22:13,876 कई सालों से भाव गिरा हुआ है। 415 00:22:13,959 --> 00:22:14,877 गिरा हुआ ही रहा है? 416 00:22:14,960 --> 00:22:16,670 हाँ। तकरीबन... 417 00:22:16,754 --> 00:22:18,881 पहले जो हुआ करता था, उसका तकरीबन 30 प्रतिशत है। 418 00:22:18,964 --> 00:22:20,716 पहले जो हुआ करता था, उसका 30 प्रतिशत है? 419 00:22:20,800 --> 00:22:21,926 हाँ! 420 00:22:22,009 --> 00:22:23,094 तीन साल पहले? 421 00:22:23,177 --> 00:22:24,386 दो साल पहले। 422 00:22:24,470 --> 00:22:27,473 थाइलैंड में यह काफ़ी बड़ी समस्या है। 423 00:22:28,557 --> 00:22:31,227 पहले जो हमारा कारोबार था, 424 00:22:31,894 --> 00:22:35,397 हमारा कमाई का मुख्य ज़रिया रबर के बगीचे हुआ करते थे। 425 00:22:35,481 --> 00:22:38,859 और अब, रबर की जगह, 426 00:22:39,527 --> 00:22:42,488 नारियल या फिर ताड़ के तेल का उत्पादन करते हैं। 427 00:22:42,571 --> 00:22:45,199 और हमने कारोबार में बदलाव लाने की कोशिश की है। 428 00:22:45,282 --> 00:22:48,661 और अब हम पुराने रबर के पेड़ काट देते हैं। 429 00:22:49,578 --> 00:22:50,538 मैं समझा नहीं। 430 00:22:50,621 --> 00:22:53,332 अगर पत्तों की अंगमारी रबर की आपूर्ति के लिए इतना बड़ा खतरा है, 431 00:22:53,415 --> 00:22:56,460 और प्राकृतिक रबर की माँग बढ़ती जा रही है, 432 00:22:56,544 --> 00:22:58,504 तो भाव इतने कम क्यों हैं 433 00:22:58,587 --> 00:23:00,881 कि डॉ. चुकिएट जैसे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है 434 00:23:00,965 --> 00:23:03,509 और वे अपने रबर के पेड़ों को काटने की सोच रहे हैं? 435 00:23:04,677 --> 00:23:06,512 तो, यहाँ से रबर कहाँ जाता है? 436 00:23:06,762 --> 00:23:08,305 अच्छा, तैयार करने के बाद, 437 00:23:08,389 --> 00:23:12,143 हम लेटेक्स को टंकी से गाड़ी में लादते हैं। 438 00:23:12,226 --> 00:23:13,519 उसे फ़ैक्ट्री भेजते हैं। 439 00:23:13,602 --> 00:23:15,855 अच्छा, तो ये सारे जाते हैं। 440 00:23:15,938 --> 00:23:16,856 फ़ैक्ट्री जाते हैं। 441 00:23:19,859 --> 00:23:23,070 अगर डॉ. चुकिएट का कहना है कि उन्हें भाव फ़ैक्ट्री से पता चलता है, 442 00:23:23,904 --> 00:23:27,116 तो मैं वहीं जा रहा हूँ यह पता करने कि वह इतने कम क्यों हैं। 443 00:23:34,874 --> 00:23:37,126 इस रबर फ़ैक्ट्री के मालिक हैं रॉबर्ट मायर। 444 00:23:37,209 --> 00:23:38,169 रॉबर्ट मायर हैल्सिऑन एग्री कॉर्प के सह-संस्थापक व सीईओ 445 00:23:38,252 --> 00:23:41,797 आठ सालों के छोटे से समय में इन्होंने एक फ़ैक्ट्री से शुरुआत करके, 38 खड़ी कर लीं। 446 00:23:42,715 --> 00:23:46,677 आज दुनिया के 14 प्रतिशत रबर का उत्पादन उन्हीं के यहाँ से होता है। 447 00:23:48,846 --> 00:23:52,892 चिपचिपी लेटेक्स के जो पीपे आते हैं, रॉबर्ट का काम पूरा होने के बाद ऐसे दिखते हैं, 448 00:23:53,392 --> 00:23:55,477 इससे पहले कि वह उन्हें टायर कंपनियों को बेचें। 449 00:23:57,313 --> 00:23:59,273 कैल, आप इसे महसूस कर सकते हैं, एक नंबर, हल्का गर्म है। 450 00:23:59,356 --> 00:24:00,816 और चिपचिपा भी। 451 00:24:01,692 --> 00:24:03,110 इसलिए भट्टी में डालने पर 452 00:24:03,194 --> 00:24:04,486 दो चीज़ें हुई हैं। 453 00:24:05,029 --> 00:24:06,530 उससे रबर 454 00:24:06,614 --> 00:24:08,490 आगे और नहीं सड़ेगा। 455 00:24:08,574 --> 00:24:11,410 तो भट्टी में डालने से जैविक क्षय रुक गया है। 456 00:24:11,493 --> 00:24:13,913 और उससे वह और चिपचिपा हो जाता है। 457 00:24:13,996 --> 00:24:16,624 और जैसे-जैसे सूखता जाता है, उसका रंग भूरा पड़ता जाता है? 458 00:24:16,707 --> 00:24:18,000 हाँ। बिस्कुट की तरह। 459 00:24:18,083 --> 00:24:19,126 हाँ। 460 00:24:19,710 --> 00:24:21,170 तो यहाँ पर तौलने का काम होता है 461 00:24:21,253 --> 00:24:23,839 जहाँ एक के ऊपर दो बिस्कुट रखे जाते हैं। 462 00:24:24,381 --> 00:24:26,008 छोटे टुकड़े काटकर हटा दिए जाते हैं, या फिर जोड़े जाते हैं, 463 00:24:26,091 --> 00:24:27,760 ताकि हर एक का वज़न एकदम 35 किलो हो। 464 00:24:27,843 --> 00:24:28,677 वाह। 465 00:24:30,387 --> 00:24:32,514 तो, यहाँ पर यह तैयार वस्तु है। 466 00:24:32,598 --> 00:24:35,226 तो, यहाँ पर यह बड़े-बड़े ढेर बाहर भेजे जाते हैं। 467 00:24:35,309 --> 00:24:37,019 हाँ, यह काम रबर फ़ैक्ट्री में होता है, 468 00:24:37,102 --> 00:24:39,313 कृषि उत्पादन को औद्योगिक वस्तु में बदलना। 469 00:24:39,396 --> 00:24:40,981 हाँ, सच में बड़ी अच्छी बात है। 470 00:24:42,483 --> 00:24:43,943 तो, आपको समझ में आ गया होगा, है ना? 471 00:24:44,026 --> 00:24:45,486 दो बार 472 00:24:45,569 --> 00:24:47,488 सामान की अदला-बदली होती है जो कि ज़रूरी है। 473 00:24:47,780 --> 00:24:51,033 किसान फ़ैक्ट्री को अपना कृषि उत्पाद देता है। 474 00:24:52,284 --> 00:24:54,787 फ़ैक्ट्री रबर की चीज़ें बनाने वालों को 475 00:24:54,870 --> 00:24:56,330 औद्योगिक कच्चा माल देती है। 476 00:24:56,747 --> 00:24:58,666 हाँ, तो दो बार अदला-बदली होती है 477 00:24:58,749 --> 00:24:59,959 जहाँ सामान 478 00:25:00,042 --> 00:25:01,377 मूल्य चेन में आगे बढ़ाया जाता है। 479 00:25:07,383 --> 00:25:10,636 क्या आप पत्तों की अंगमारी से चिंतित हैं? क्या वह सच में चिंता की बात है? 480 00:25:10,719 --> 00:25:12,763 पत्तों की अंगमारी से हमेशा सभी को डर लगा रहता है। 481 00:25:12,846 --> 00:25:14,098 -अच्छा। -ठीक है? 482 00:25:14,181 --> 00:25:18,894 अब, वह छोटा सा कीड़ा दक्षिण-पूर्व एशिया तक पहुंच नहीं पाया है। 483 00:25:19,561 --> 00:25:23,607 देखिए, या तो मुझे बिलकुल भी समझ नहीं, या फिर अपने काम से मुझे बेहद लगाव है... 484 00:25:23,691 --> 00:25:24,608 हाँ। 485 00:25:24,692 --> 00:25:26,485 ...कि इस बारे में ज़्यादा सोचूँ, 486 00:25:27,069 --> 00:25:29,071 पर अगर वह दक्षिण-पूर्व एशिया आई भी, 487 00:25:29,154 --> 00:25:31,615 तो उसकी वजह से रबर के भाव बहुत ज़्यादा बढ़ जाएँगे। 488 00:25:31,699 --> 00:25:35,577 पर ऐसा लगता है कि वह भाव मौजूदा भाव में नज़र नहीं आते। 489 00:25:35,661 --> 00:25:38,122 और फिर रबर किसानों से बात की तो उनका कहना है 490 00:25:38,205 --> 00:25:41,125 कि पिछले तीन सालों में, उन्हें लेटेक्स के जो भाव मिले हैं 491 00:25:41,208 --> 00:25:42,251 वह लगातार घटते गए हैं। 492 00:25:42,334 --> 00:25:44,962 -बहुत बुरी तरह से... -ज़रा समझाइए कि ऐसा क्यों है। 493 00:25:45,671 --> 00:25:46,839 अच्छा, इसे समझने के लिए, 494 00:25:46,922 --> 00:25:48,966 आपको रबर का इतिहास समझना होगा। 495 00:25:49,049 --> 00:25:50,968 तो, पुराने ज़माने में, 496 00:25:51,051 --> 00:25:52,720 रबर के स्रोत और उपभोक्ता के बीच में 497 00:25:52,803 --> 00:25:54,305 एक बड़ा फ़ासला था, समय को लेकर, 498 00:25:54,388 --> 00:25:56,432 संयोजकता को लेकर, दोनों में आपसी बातचीत को लेकर। 499 00:25:56,807 --> 00:25:59,685 तो, अगर आप खरीदार हैं, मान लीजिए आप टायर बनाते हैं और मैं उसे बेचता हूँ, 500 00:25:59,768 --> 00:26:01,520 आप यह जानना चाहते हैं कि आप इस उत्पाद को 501 00:26:01,603 --> 00:26:03,147 न सिर्फ़ आज खरीद सकते हैं, मेरे पास गोदाम में जो है, वहाँ से, 502 00:26:03,230 --> 00:26:05,024 पर आपको यह उत्पाद साल भर चाहिए। 503 00:26:05,107 --> 00:26:07,067 -अच्छा। -क्योंकि आप इस पर निर्भर हैं। 504 00:26:07,151 --> 00:26:09,695 तो, इस दूरी को भरने के लिए, उन्होंने एक फ़्यूचर्स मार्केट तैयार किया 505 00:26:09,778 --> 00:26:11,613 और फ़्यूचर्स मार्केट में रबर का लेन-देन होने लगा। 506 00:26:11,697 --> 00:26:13,782 क्या आप समझा सकते हैं कि फ़्यूचर्स मार्केट है क्या? 507 00:26:13,866 --> 00:26:16,201 ठीक है, तो फ़्यूचर्स मार्केट वह जगह है जहाँ पर खरीदार और बेचनेवाला 508 00:26:16,285 --> 00:26:19,913 भाव, परिमाण, वर्ग, विशिष्टता, उत्पत्ति को लेकर 509 00:26:19,997 --> 00:26:21,290 आपस में कुछ शर्तें तय करते हैं, 510 00:26:21,373 --> 00:26:24,293 मतलब वह सब जो आपको इकरारनामे में मिलेगा 511 00:26:24,376 --> 00:26:25,711 भविष्य में किसी वक्त माल पहुंचाने के लिए। 512 00:26:25,794 --> 00:26:26,754 -अच्छा। -ठीक है? 513 00:26:26,837 --> 00:26:29,298 तो, अगर मैं उत्पादक हूँ, और मैं आपको एक दाम पर, और एक तारीख पर 514 00:26:29,381 --> 00:26:31,008 टनभार देने के लिए तैयार हूँ, 515 00:26:31,091 --> 00:26:34,094 आप एक अमरीकी व्यापारी से खरीदेंगे जिसका न्यू यॉर्क में दफ़्तर था, 516 00:26:34,178 --> 00:26:35,471 जिसकी सिंगापुर में सहायक कंपनी थी। 517 00:26:35,554 --> 00:26:39,224 वह मौलिक उत्पादक यानि मुझसे या तो सीधे कारोबार करेगा, 518 00:26:39,308 --> 00:26:42,019 -या फिर दलालों के ज़रिए। -अच्छा। 519 00:26:42,102 --> 00:26:43,854 और हमारे बीच में, इस बात की गारंटी होगी 520 00:26:43,937 --> 00:26:46,982 कि हम आपको वह सब देंगे जो आपको चाहिए, एक निर्धारित समय और एक निर्धारित वक्त पर। 521 00:26:47,066 --> 00:26:50,444 तो, सच कहूँ तो, फ़्यूचर्स मार्केट वह जगह है 522 00:26:50,527 --> 00:26:52,321 जहाँ मेरा मत अगर है भी तो ज़्यादा नहीं है। 523 00:26:52,404 --> 00:26:54,782 मेरे ग्राहकों का भी कोई मत नहीं है। 524 00:26:54,865 --> 00:26:56,950 अगर आप मेरे ज़्यादातर ग्राहकों से बात करेंगे तो वे आपको बताएँगे 525 00:26:57,034 --> 00:26:58,744 कि उन्हें ऊँचे भाव चाहिए, 526 00:26:58,827 --> 00:27:01,205 क्योंकि उन्हें पता है कि किसान कहेंगे, "बहुत हो गया।" 527 00:27:01,830 --> 00:27:04,750 पर हममें से जो भी इस सब में शामिल है, उसका कोई नियंत्रण नहीं है। 528 00:27:05,626 --> 00:27:07,503 फ़्यूचर्स मार्केट को हमें थोड़ा और अच्छे से समझना होगा। 529 00:27:08,337 --> 00:27:10,964 फ़्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट एक संगीत समारोह की टिकट जैसा होता है। 530 00:27:11,048 --> 00:27:13,801 मेरे मंच पर गाने से महीनों पहले, टिकटें बिक चुकी होती हैं। 531 00:27:13,884 --> 00:27:15,844 इकरारनामा माँग पर निर्भर होता है। 532 00:27:15,928 --> 00:27:18,097 अगर मुझे ऐसा नहीं लगेगा कि मेरी सभी टिकटें बिक जाएँगी, 533 00:27:18,180 --> 00:27:19,390 तो मंच पर आने के 100 डॉलर नहीं लूँगी। 534 00:27:19,473 --> 00:27:21,767 यार, तुम बड़ी सीधी हो। तुम तो चाँद को भी बेच सकती हो। 535 00:27:21,850 --> 00:27:23,602 चाँद तक की यात्रा। 536 00:27:23,685 --> 00:27:24,603 शुक्रिया, बढ़ा-चढ़ाकर बोलने वाले। 537 00:27:25,396 --> 00:27:28,399 खतरा कम करने के इरादे से, मैं समारोह की टिकटें काफ़ी पहले बेचती हूँ। 538 00:27:29,274 --> 00:27:31,110 आने वाले दौरे के लिए, मैंने बड़ी मेहनत की है। 539 00:27:31,193 --> 00:27:32,778 एक पूरी की पूरी एल्बम तैयार की है, 540 00:27:32,861 --> 00:27:35,114 पीछे नाचने वालों को मैंने खुद तैयार किया है। 541 00:27:35,197 --> 00:27:39,410 जब मैं कहूँ कि वह कमाल है, तो सच में कमाल है। 542 00:27:39,493 --> 00:27:42,746 तो, मुझे इस बात की गारंटी चाहिए कि उस मेहनत के लिए मुझे पैसे मिलेंगे। 543 00:27:42,830 --> 00:27:45,290 और मेरे प्रशंसकों को यह गारंटी चाहिए कि वह इसे देख पाएँगे। 544 00:27:45,374 --> 00:27:46,583 बताता हूँ मैं किस बात की गारंटी देता हूँ, 545 00:27:46,667 --> 00:27:50,504 मैं इस बात की गारंटी देता हूँ कि अगर शो नहीं देखा तो अंजर-पंजर बाहर निकल आएगा। सच। 546 00:27:50,587 --> 00:27:52,131 सब कुछ बाहर निकल आएगा 547 00:27:52,256 --> 00:27:54,174 और लोग कहेंगे, "यह क्या है? मुझे नहीं पता।" 548 00:27:54,258 --> 00:27:56,969 तो, अगर समारोह की टिकटें फ़्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट हैं, 549 00:27:57,052 --> 00:27:59,263 तो स्कैल्पर फ़्यूचर्स व्यापारी हैं। 550 00:27:59,346 --> 00:28:03,183 हाँ, बाज़ार अस्थिर होने की वजह से, ये स्कैल्पर अपना पैसा खो भी सकते हैं। 551 00:28:03,267 --> 00:28:05,769 मतलब अगर मैं अपना संगीत समारोह मुफ़्त में करने का फ़ैसला करूं तो! 552 00:28:05,853 --> 00:28:07,020 न, न! नहीं। 553 00:28:07,104 --> 00:28:09,064 इंटरनेट पर अफ़रा-तफ़री फैल जाएगी। हम ऐसा नहीं कर सकते। 554 00:28:09,148 --> 00:28:10,607 उम्मीद है ऐसा नकरना पड़े। 555 00:28:10,691 --> 00:28:11,900 पर सबसे भयानक बात यह है। 556 00:28:11,984 --> 00:28:15,404 स्कैल्पर इतनी टिकटें खरीदते हैं कि भारी मात्रा में माँग को नियंत्रित कर सकते हैं। 557 00:28:15,487 --> 00:28:17,656 मतलब यह कि भाव क्या होगा, वे यह तय कर सकते हैं। 558 00:28:17,739 --> 00:28:20,075 और उसी को कहते हैं बाज़ार के साथ छेड़-छाड़ करना। 559 00:28:20,159 --> 00:28:22,161 तुम्हारे शो बाज़ार के भाव हैं। 560 00:28:22,244 --> 00:28:23,620 तुम मेनू में तंदूरी मुर्गी जैसी हो। 561 00:28:24,037 --> 00:28:26,165 हाँ, हूँ मैं तंदूरी मुर्गी। 562 00:28:26,248 --> 00:28:27,291 जाकर दिखा दो उन्हें, लड़की। 563 00:28:28,876 --> 00:28:30,377 हेलो, क्लीवलैंड! 564 00:28:31,170 --> 00:28:32,379 तब तक मैं जाकर 565 00:28:32,463 --> 00:28:34,965 मेघन ट्रेनर की बाकी की टिकटें बेचता हूँ! 566 00:28:35,048 --> 00:28:36,508 मेरे पास मेघन ट्रेनर की टिकटें हैं! 567 00:28:36,592 --> 00:28:38,469 अभी बिक जाएँगी। शो शुरू होने ही वाला है। 568 00:28:42,306 --> 00:28:45,017 तो, रबर उद्योग में स्कैल्पर कौन लोग होते हैं? 569 00:28:46,894 --> 00:28:48,228 ये लोग। 570 00:28:48,312 --> 00:28:51,064 वस्तु फ़्यूचर्स मार्केट के व्यापारी। 571 00:28:53,400 --> 00:28:55,569 फ़्यूचर्स के व्यापारी वह कॉन्ट्रैक्ट खरीदते हैं, 572 00:28:55,652 --> 00:28:58,614 यह अंदाज़ा लगाते हुए कि समय के साथ-साथ, उनके भाव बढ़ेंगे। 573 00:28:58,697 --> 00:28:59,698 रबर 574 00:29:00,032 --> 00:29:03,202 व्यापारियों का मकसद होता है कम भाव में खरीदना, ऊँचे में बेचना 575 00:29:03,285 --> 00:29:05,704 और मुनाफ़े की कमाई से अमीर बनना। 576 00:29:12,169 --> 00:29:13,587 सिंगापुर 577 00:29:15,839 --> 00:29:19,176 सिंगापुर दुनिया का सबसे बड़ा आर्थिक केन्द्र है। 578 00:29:19,259 --> 00:29:23,096 यहाँ पर हर रोज़, हज़ारों वस्तु फ़्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट का व्यापार होता है। 579 00:29:25,140 --> 00:29:29,853 और इनमें से एक इंसान जो रबर कॉन्ट्रैक्ट का व्यापार करते थे वह हैं डार वॉन्ग। 580 00:29:30,354 --> 00:29:31,522 डार वॉन्ग भूतपूर्व फ़्यूचर्स व्यापारी 581 00:29:31,605 --> 00:29:33,357 30 सालों तक, इन्होंने बड़ी-बड़ी निवेश कंपनियों के लिए काम किया 582 00:29:33,440 --> 00:29:36,026 और अब पूरे एशिया में घूमकर मुसीबत में फंसे रबर किसानों को 583 00:29:36,109 --> 00:29:37,402 सलाह देते हैं। 584 00:29:39,363 --> 00:29:41,698 अगर हमें रबर की इतनी ज़्यादा ज़रूरत है, दुनिया में सभी को उसकी ज़रूरत है... 585 00:29:41,782 --> 00:29:44,576 -सभी को उसकी ज़रूरत है। -कपड़े, काँच की चीज़ों में, तारों में। 586 00:29:45,202 --> 00:29:47,704 तो फिर भाव इतने कम क्यों? 587 00:29:47,788 --> 00:29:49,331 दुनिया भर की महंगाई और 588 00:29:49,414 --> 00:29:52,209 आर्थिक मंदी पर ही, असल में 589 00:29:52,292 --> 00:29:55,212 रबर के भाव की अस्थिरता निर्भर है। 590 00:29:55,295 --> 00:29:56,171 अच्छा। 591 00:29:56,255 --> 00:29:59,174 मिसाल के तौर पर, 2013 में, रबर के भाव गिरने लगे। 592 00:29:59,800 --> 00:30:02,844 और इसी दौरान, थाइलैंड सरकार ने, असल में कहा 593 00:30:02,928 --> 00:30:06,348 कि रबर के भाव में कुछ देर के लिए बदलाव आएगा। 594 00:30:06,431 --> 00:30:08,642 पर दरअसल, रबर के भाव कभी चढ़े ही नहीं। 595 00:30:08,725 --> 00:30:10,978 और वह गिरते चले गए। 596 00:30:11,395 --> 00:30:14,398 ज़ाहिर है, जब किसानों को एहसास हुआ 597 00:30:14,481 --> 00:30:17,109 कि भाव गिर रहे हैं, तो वे चीरा लगाने का काम छोड़ने लगे। 598 00:30:17,192 --> 00:30:19,903 उन्होंने कहा कि उन्हें काटकर पेड़ों को हटा देना चाहते हैं। 599 00:30:20,487 --> 00:30:22,155 मुझे लगता है कि दुनिया भर की 600 00:30:22,239 --> 00:30:26,201 रबर अर्थव्यवस्था के लिए, यह अच्छी बात नहीं है। 601 00:30:27,286 --> 00:30:30,497 तो, किसान का कहना है कि भाव फ़ैक्ट्री से तय होकर आता है। 602 00:30:30,914 --> 00:30:34,793 पर फिर, फ़ैक्ट्री का कहना है कि फ़्यूचर्स व्यापारी भाव तय करते हैं। 603 00:30:35,002 --> 00:30:36,962 और फ़्यूचर्स व्यापारियों का यह कहना है 604 00:30:37,045 --> 00:30:40,173 कि दुनिया भर की महंगाई और आर्थिक मंदी ही भाव तय करती है। 605 00:30:40,507 --> 00:30:42,509 जब सब लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हैं, 606 00:30:42,593 --> 00:30:45,429 तो भाव की इस अस्थिरता को किसान कैसे झेल सकते हैं? 607 00:30:45,512 --> 00:30:46,513 मेरी समस्या नहीं 608 00:30:47,681 --> 00:30:50,601 क्या उनके लिए रबर बनाते रहना बेवकूफ़ी नहीं? 609 00:30:50,684 --> 00:30:53,145 हम हमेशा किसानों को प्रोत्साहित करते हैं 610 00:30:53,645 --> 00:30:55,314 कि कमाई के दूसरे ज़रिए तलाशें, 611 00:30:55,397 --> 00:30:56,565 बगीचों को ज़िंदा रखें, 612 00:30:56,648 --> 00:30:58,942 क्योंकि भाव एक चक्र पर चल रहे हैं। 613 00:30:59,026 --> 00:31:00,402 चक्र ऊपर की तरफ़ रहता है, हमने देखा है। 614 00:31:00,485 --> 00:31:01,445 नीचे को जाते चक्र हैं। 615 00:31:01,528 --> 00:31:03,238 अभी भी, चक्र नीचे की तरफ़ ही चल रहा है। 616 00:31:03,322 --> 00:31:05,115 और जब नीचे का चक्र पूरा हो जाएगा, 617 00:31:05,198 --> 00:31:06,700 अगला ऊपर को जाता चक्र शुरू हो जाएगा। 618 00:31:06,783 --> 00:31:09,161 तो यह सारा माजरा भाव के चढ़ने-उतरने का है। 619 00:31:09,244 --> 00:31:10,078 अच्छा। 620 00:31:10,162 --> 00:31:13,040 क्या पत्तों की अंगमारी रबर के पेड़ों के लिए सच में खतरे की बात है? 621 00:31:14,124 --> 00:31:15,959 वैसे... मुझे लगता है... 622 00:31:16,293 --> 00:31:17,753 यह सच में एक समस्या है। 623 00:31:17,836 --> 00:31:20,964 पर, इस समस्या का समाधान हम पेड़ों के डॉक्टरों के लिए 624 00:31:21,048 --> 00:31:22,257 छोड़ देते हैं। 625 00:31:22,382 --> 00:31:25,844 क्योंकि, देखा जाए तो इसका कोई इलाज है नहीं, 626 00:31:25,927 --> 00:31:28,388 पर मुझे लगता है कि इससे दुःख की बात और कोई नहीं 627 00:31:28,472 --> 00:31:30,057 कि किसान उन्हें काट डालना चाहते हैं। 628 00:31:30,140 --> 00:31:31,767 क्योंकि एक बार पेड़ों को काट दिया, 629 00:31:31,850 --> 00:31:33,435 तो सब वहीं पर खत्म हो जाएगा। 630 00:31:33,518 --> 00:31:36,021 तो, आपको लगता है कि सबसे ज़्यादा खतरा किसानों से है? 631 00:31:36,104 --> 00:31:37,147 हाँ, सही कहा आपने। 632 00:31:37,230 --> 00:31:38,690 सबसे बड़ा खतरा किसानों से है। 633 00:31:38,774 --> 00:31:41,443 जब वे कारोबार में, उद्योग में हार मान लें, 634 00:31:41,526 --> 00:31:43,945 चीरा लगाने से मना कर दें, पेड़ों को काट डालना चाहें, 635 00:31:44,029 --> 00:31:46,239 या फिर बगीचों पर ज़्यादा काम-काज नहीं करना चाहते, 636 00:31:46,573 --> 00:31:48,825 तो मुझे लगता है वही सबसे बड़ी खतरे की बात है। हाँ। 637 00:31:50,619 --> 00:31:52,120 जहाँ रबर इतना महत्वपूर्ण है, 638 00:31:52,204 --> 00:31:54,706 आपको लगेगा कि आपूर्ति को बचाने के लिए 639 00:31:54,790 --> 00:31:56,166 बाज़ार अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करेगा। 640 00:32:07,552 --> 00:32:08,637 यह हैं मा नुई। 641 00:32:08,720 --> 00:32:09,680 मा नुई रबर के पेड़ की किसान 642 00:32:09,763 --> 00:32:11,390 यह थाइलैंड में रबर किसान हैं 643 00:32:11,473 --> 00:32:14,935 और जिसे डार वॉन्ग ने "सबसे बड़ा खतरा" बताया है। 644 00:32:17,104 --> 00:32:18,605 इन्हें लगता है कि 645 00:32:18,689 --> 00:32:22,317 एक अच्छी सी कुटिया बनाकर इन्हें बेहतर कमाई होगी और उसके लिए 646 00:32:22,401 --> 00:32:24,820 इनके पास रबर के पेड़ों को काटने के अलावा और कोई चारा नहीं। 647 00:32:24,903 --> 00:32:25,821 किराए पर कमरा 648 00:32:25,904 --> 00:32:31,410 पेड़ों को काटने का फ़ैसला करना आपके लिए मुश्किल बात है? 649 00:32:31,493 --> 00:32:36,581 या फिर आप इसे एक बदलाव समझती हैं जो कि ज़रूरी है? 650 00:32:36,665 --> 00:32:40,293 मेरे पास बदलने के लिए या फिर कुछ और उगाने के लिए पैसे नहीं हैं। 651 00:32:40,377 --> 00:32:42,754 इसलिए, मैं और कुछ नहीं कर सकती। 652 00:32:43,797 --> 00:32:47,300 मैं क्या करना चाहती हूँ, इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता, समझ रहे हैं? 653 00:32:47,384 --> 00:32:49,928 मेरे पास कुछ भी उगाने के लिए पैसे नहीं हैं। 654 00:32:50,470 --> 00:32:51,805 मैं समझता हूँ। 655 00:33:00,856 --> 00:33:04,443 मा नुई कई रबर किसानों की अवस्था की मिसाल हैं। 656 00:33:05,902 --> 00:33:07,821 वे ऐसी प्रणाली में फंस गए हैं 657 00:33:07,904 --> 00:33:11,158 जो इस बात को लेकर चिंतित है कि कैसे इन्हें इनके पेड़ काटने से रोका जाए, 658 00:33:11,575 --> 00:33:14,494 बजाय इस बात के कि पत्तों की अंगमारी से पूरे का पूरा रबर उद्योग बर्बाद हो सकता है। 659 00:33:15,662 --> 00:33:18,039 फिलहाल, हम नए से नए दौड़ने वाले जूते खरीद रहे हैं 660 00:33:18,123 --> 00:33:21,877 बिना यह जाने कि पूरे की पूरी प्रणाली किसी भी वक्त टूटकर बिखर सकती है। 661 00:33:26,131 --> 00:33:29,384 अगर बीमारियाँ और आर्थिक तबाही बाज़ार को कुछ करने पर मजबूर नहीं कर सकती, 662 00:33:29,468 --> 00:33:31,261 तो क्या हम पूरी तरह से बर्बाद हो जाएँगे? 663 00:33:31,970 --> 00:33:34,473 क्या मॉन्सटर ट्रक की रैलियाँ 664 00:33:34,556 --> 00:33:36,558 महज़ अतीत का एक किस्सा बनकर रह जाएँगी? 665 00:33:39,519 --> 00:33:41,229 खुले बाज़ार का अदृश्य हाथ 666 00:33:41,313 --> 00:33:43,356 इस मुद्दे को अनदेखा कर रहा होगा, 667 00:33:43,440 --> 00:33:47,611 पर गैर-सरकारी उद्योग अपनी सम्पत्ति को बचाने के लिए, छोटे-छोटे कदम ले रहा है। 668 00:33:47,986 --> 00:33:49,696 हैनोवर 669 00:33:49,780 --> 00:33:51,907 जर्मनी 670 00:33:51,990 --> 00:33:55,410 हम आकर पहुँचे हैं रबर आपूर्ति चेन के आखरी मकाम पर, 671 00:33:55,494 --> 00:33:59,873 कार्ला नामक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खोज करनेवाली और जर्मनी की एक टायर फ़ैक्ट्री। 672 00:34:03,043 --> 00:34:04,711 कॉन्टीनेंटल कॉर्पोरेशन, 673 00:34:04,795 --> 00:34:08,215 दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में से एक, 674 00:34:08,298 --> 00:34:12,385 बड़ी मात्रा में एक दूसरे किस्म का रबर तैयार करने की सोच रही है। 675 00:34:12,469 --> 00:34:14,638 गाजरों की खेती जैसी महक है, है ना? 676 00:34:14,721 --> 00:34:19,059 हाँ, बिलकुल इंडिका-गाजर जैसी ही महक है। 677 00:34:22,354 --> 00:34:26,650 कॉन्टीनेंटल का सालाना लगभग 50 अरब डॉलर का कारोबार खतरे में है। 678 00:34:26,733 --> 00:34:27,859 यह बना किससे है? 679 00:34:27,943 --> 00:34:29,319 डैंडलायन की जड़ से। 680 00:34:31,947 --> 00:34:34,491 टरैक्सकम कॉक सैघस 681 00:34:34,574 --> 00:34:36,409 (यहाँ चुटकुला डालिए) 682 00:34:36,493 --> 00:34:38,495 (मैं इंतज़ार करूँगा) 683 00:34:38,870 --> 00:34:41,248 कॉन्टीनेंटल डैंडलायन को लेकर काफ़ी आशावान है 684 00:34:41,331 --> 00:34:43,792 कि वह रबर उद्योग में खेल को पलटकर रख देगा। 685 00:34:44,125 --> 00:34:46,044 क्योंकि डैंडलायन की खेती सालाना हो सकती है 686 00:34:46,127 --> 00:34:49,881 सामान्य तापमान में, और ऐसी मिट्टी में जो खेती के लिए उचित है भी नहीं, 687 00:34:49,965 --> 00:34:52,884 पर रबर के पेड़ों के साथ ऐसा नहीं हो सकता। 688 00:34:52,968 --> 00:34:55,011 डैंडलायन लचीले होते हैं। 689 00:34:56,263 --> 00:34:58,515 इस कोशिश में सबसे बड़ा हाथ है कार्ला रेकर का। 690 00:34:58,598 --> 00:35:00,225 और वह पूरे काम को बड़े कायदे से करती हैं। 691 00:35:04,437 --> 00:35:07,858 तो, अगर परंपरागत रबर का पेड़ हो तो, कितने पेड़, 692 00:35:07,941 --> 00:35:08,942 कार्ला रेकर पदार्थ खोज करनेवाली 693 00:35:09,025 --> 00:35:12,070 लग जाएँगे एक टायर बनाने में, और कितने डैंडलायन लगेंगे? 694 00:35:12,153 --> 00:35:14,489 एक रबर के पेड़ से लगभग 695 00:35:14,573 --> 00:35:17,534 सालाना एक से लेकर डेढ़ किलो प्राकृतिक रबर निकलती है। 696 00:35:17,617 --> 00:35:18,535 एक टायर के लिए? 697 00:35:18,618 --> 00:35:20,704 एक टायर के लिए लगभग दो पेड़ों की ज़रूरत है। 698 00:35:20,787 --> 00:35:21,621 2 पेड़ गुणा 1 साल बराबर 1 टायर 699 00:35:21,705 --> 00:35:22,581 और डैंडलायन? 700 00:35:22,664 --> 00:35:27,043 वहाँ पेड़ों का नहीं, क्षेत्रफल का हिसाब होता है, 701 00:35:27,127 --> 00:35:30,380 और हमारा लक्ष्य है कि प्रति हेक्टर और प्रति वर्ष उतना ही उत्पादन हो 702 00:35:30,463 --> 00:35:32,591 जितना कि रबर के बगीचों से होता है। 703 00:35:32,674 --> 00:35:36,595 क्या आप हमें बता सकती हैं कि दोनों के स्रोत में क्या अंतर है? 704 00:35:36,678 --> 00:35:39,723 तो, मुझे पता है कि एक रबर के पेड़ के लिए, 705 00:35:39,806 --> 00:35:42,309 -चीरा लगाया जाता है और रस निकलता है। -ठीक कहा। 706 00:35:42,392 --> 00:35:43,560 वे उन्हें कपों में इकट्ठा करते हैं। 707 00:35:43,643 --> 00:35:45,145 पर डैंडलायन में क्या होता है? 708 00:35:45,520 --> 00:35:47,939 -डैंडलायन में चीरा लगाया जाता है? -नहीं, उस तरह से नहीं हो सकता। 709 00:35:48,023 --> 00:35:51,067 क्योंकि डैंडलायन में प्राकृतिक रबर उसकी जड़ में होता है, 710 00:35:51,151 --> 00:35:52,986 -तो वह ज़मीन से नीचे होती है। -जड़ में? 711 00:35:53,069 --> 00:35:53,987 -ज़मीन के... -जड़ में होती है। 712 00:35:54,070 --> 00:35:55,947 उसके लिए एक कारगर प्रणाली की ज़रूरत है। 713 00:35:57,657 --> 00:36:01,244 डैंडलायन से रबर निकालना, किसी पेड़ को चीरा लगाने जितना आसान नहीं है। 714 00:36:02,787 --> 00:36:07,292 बात कर रहे हैं हज़ारों पेड़ों की जिन्हें उगाना पड़ता है, उपज जमा करना पड़ता है, 715 00:36:07,375 --> 00:36:11,004 और फिर एक पेचीदा प्रणाली से रबर को निकाला जाता है, 716 00:36:11,087 --> 00:36:13,673 जिसमें इंसानों और मशीनों, दोनों की ज़रूरत होती है। 717 00:36:14,382 --> 00:36:15,759 यहाँ से सूखी हुई जड़ निकलती है। 718 00:36:15,842 --> 00:36:17,886 बहुत ही नाज़ुक है। और आप इसे तोड़ सकते हैं 719 00:36:17,969 --> 00:36:20,347 और आप देखेंगे कि यह फिर भी जुड़ी हुई है, 720 00:36:20,430 --> 00:36:22,265 और बीच में, दरार के अंदर, आप देख सकते हैं 721 00:36:22,349 --> 00:36:24,893 कि छोटे-छोटे रबर के रेशे हैं जो इसके अंदर हैं। 722 00:36:24,976 --> 00:36:29,064 कॉन्टीनेंटल ने इस काम में भारी मात्रा में पैसा लगाया है। 723 00:36:29,147 --> 00:36:31,441 और इस प्रणाली से आपको इसको अलग करना है, और फिर आपको 724 00:36:31,524 --> 00:36:33,485 -यह खूबसूरत सी चीज़ मिल जाएगी। -ठीक है। 725 00:36:33,985 --> 00:36:35,904 यह सब इस उम्मीद में कि इस काम में सफलता मिलेगी। 726 00:36:35,987 --> 00:36:36,988 टरैक्सा गोंद 727 00:36:37,072 --> 00:36:39,407 आपने डैंडलायन से टायर बनाए हैं, है ना? 728 00:36:39,491 --> 00:36:42,285 क्या इस प्रणाली को लेकर आपको किसी बात की चिंता है? 729 00:36:42,994 --> 00:36:44,913 इस प्रणाली में कई सारी बातों को लेकर 730 00:36:45,372 --> 00:36:46,957 चिंता हो सकती है क्योंकि 731 00:36:47,040 --> 00:36:49,584 हर साल हमारा मुश्किलों से सामना होता है। 732 00:36:49,668 --> 00:36:51,962 ज़रूरत से ज़्यादा बारिश, कम बारिश। 733 00:36:52,045 --> 00:36:55,256 इसलिए, इस तरह के कृषि खतरों का सामना करना पड़ता है 734 00:36:55,340 --> 00:36:57,133 जिसका सामना किसान को हर साल करना पड़ता है। 735 00:36:57,217 --> 00:36:59,219 पर हमें यह सीखना होगा क्योंकि हम एक रबर कंपनी हैं 736 00:36:59,302 --> 00:37:00,804 न कि कोई कृषि कंपनी। 737 00:37:00,887 --> 00:37:04,933 कॉन्टीनेंटल ने डैंडलायन में निवेश करने का फ़ैसला कैसे किया? 738 00:37:05,016 --> 00:37:06,393 क्या आपकी वजह से? 739 00:37:06,518 --> 00:37:08,144 मैंने कंपनी को ऐसा करने के लिए राज़ी किया। 740 00:37:08,228 --> 00:37:10,939 आपने इतनी बड़ी कंपनी को फूलों से निकलने वाली रबर में 741 00:37:11,022 --> 00:37:12,691 निवेश करने के लिए कैसे राज़ी किया? 742 00:37:12,774 --> 00:37:15,568 एक तरफ़, उत्साह रखना ज़रूरी होता है, 743 00:37:15,652 --> 00:37:17,862 पर उस उत्साह के पीछे ठोस वजह भी होनी ज़रूरी है। 744 00:37:17,946 --> 00:37:20,156 प्राकृतिक रबर का भविष्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है 745 00:37:20,240 --> 00:37:22,409 क्योंकि माँग अभी भी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। 746 00:37:22,492 --> 00:37:24,786 जैसे कि, टायर बाज़ार बढ़ रहा है और आगे और बढ़ने की उम्मीद है। 747 00:37:25,245 --> 00:37:27,998 और इसी वजह से हमें अपनी आपूर्ति को सुरक्षित करना होगा 748 00:37:28,081 --> 00:37:29,541 और इसी वजह से, हमें अभी शुरुआत करनी होगी। 749 00:37:29,624 --> 00:37:31,459 यहाँ पर आपको किसी प्यार के नाम से पुकारते हैं? 750 00:37:32,210 --> 00:37:36,089 कुछ लोग मुझे फ़्रॉ लूवेनज़ान या फिर "मिस डैंडलायन" कहकर पुकारते हैं। 751 00:37:36,548 --> 00:37:38,508 मिस डैंडलायन? कमाल की बात है! 752 00:37:39,384 --> 00:37:41,177 यह नाम ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होता। 753 00:37:44,764 --> 00:37:46,057 हमारे पास टरैक्सा गोंद टायर है। 754 00:37:46,141 --> 00:37:48,560 टरैक्सा गोंद के सारे फूल दिखाई दे रहे हैं आपको? 755 00:37:48,643 --> 00:37:50,020 और दाने भी। 756 00:37:50,103 --> 00:37:52,731 टायर पर लगने के बाद, लोगो ऐसा नज़र आता है, 757 00:37:52,814 --> 00:37:56,443 तो, भविष्य में कभी भी आप इसे बाज़ार में देखें तो, 758 00:37:56,526 --> 00:37:58,278 तो फिर आप समझ जाएँगे कि टरैक्सा गोंद टायर है। 759 00:37:58,361 --> 00:37:59,904 -बड़ी दिलचस्प बात है। -लगती तो है। 760 00:38:02,532 --> 00:38:04,617 मैंने यह पढ़ा है कि पाँच से लेकर 10 सालों में, 761 00:38:04,701 --> 00:38:06,703 आप इसे औद्योगिक रूप से तैयार कर पाएँगे। 762 00:38:06,786 --> 00:38:07,787 क्या आप उस रास्ते पर हैं? 763 00:38:07,871 --> 00:38:11,249 हमारी वही कोशिश है, पर अभी भी सफल होने में 764 00:38:11,332 --> 00:38:14,044 काफ़ी आगे जाना है, जब हम इसे औद्योगिक रूप से तैयार कर पाएँगे। 765 00:38:14,127 --> 00:38:16,463 तो, मैं यह नहीं कहूँगी कि हम पूरी दुनिया के 766 00:38:16,546 --> 00:38:17,964 रबर की समस्या का इलाज निकाल लेंगे, 767 00:38:18,048 --> 00:38:21,342 पर अगर हमने अभी शुरुआत न की, तो इसका हल कभी नहीं निकाल पाएँगे। 768 00:38:23,261 --> 00:38:25,764 क्योंकि बाज़ारों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वे हमें बचाएँगे, 769 00:38:25,847 --> 00:38:28,850 और पत्तों की अंगमारी का इलाज निकालने में कोई विश्वीय कदम नहीं उठाया जा रहा... 770 00:38:28,975 --> 00:38:29,851 -हेलो। -हेलो। 771 00:38:29,976 --> 00:38:33,354 ...हो सकता है कि डैंडलायन ही विश्व अर्थव्यवस्था की अगली जीवन शक्ति हैं। 772 00:38:33,897 --> 00:38:36,691 हम इस बात को लेकर दाँव लगा रहे हैं कि कुछ-एक वैज्ञानिकों की सफलता 773 00:38:36,775 --> 00:38:39,861 आगे चलकर, आपद से बचने के लिए, इन पीले, छोटे फूलों के लिए 774 00:38:39,944 --> 00:38:42,280 विश्वीय स्तर पर एक बाज़ार तैयार कर सकती है। 775 00:38:42,781 --> 00:38:45,658 अपने अंदर यह उम्मीद कायम रखते हैं कि पूंजीवाद के एक और चक्र से 776 00:38:45,742 --> 00:38:47,619 हमें बचा लिया जाएगा, 777 00:38:47,702 --> 00:38:51,122 जो लगातार घूमता ही जाता है जैसे कि... 778 00:38:51,831 --> 00:38:53,583 जैसे कि... 779 00:38:54,417 --> 00:38:56,878 काश इसके लिए कोई अच्छी उपमा पेश कर पाता। 780 00:39:03,009 --> 00:39:05,053 उम्मीद करते हैं, सब कुछ अच्छा ही होगा। 781 00:39:06,721 --> 00:39:08,765 हो सकता है कि रबर उद्योग को बचाया जा सकता है, 782 00:39:09,557 --> 00:39:15,355 और हम जूते पहन सकते हैं, खाना खा सकते हैं और मॉन्सटर जैम का मज़ा ले सकते हैं! 783 00:39:16,564 --> 00:39:19,734 पर हमें कमर कस लेनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि यह सफ़र थोड़ा मुश्किल हो। 784 00:39:46,219 --> 00:39:47,178 मार्क। 785 00:39:47,262 --> 00:39:49,848 सुनो, अगर इन्हें खरीदती हो, तो रिकार्ड मुफ़्त में ले सकती हो। 786 00:39:50,348 --> 00:39:52,851 मैं पागल हो चुका हूँ। कुर्सी के हत्थे पर बैठा हूँ। 787 00:39:53,309 --> 00:39:55,228 मैं उस कुर्सी से आगे निकल गया, माफ़ कीजिए। 788 00:39:57,730 --> 00:39:58,773 साला। 789 00:39:59,232 --> 00:40:00,316 कहाँ से शुरू करूँ? 790 00:40:00,775 --> 00:40:02,819 बताता हूँ मैं किस बात की गारंटी देता हूँ, कि अगर शो नहीं देखा, 791 00:40:02,902 --> 00:40:04,696 तो अंजर-पंजर बाहर निकल आएगा। 792 00:40:04,779 --> 00:40:06,156 मैं कह रहा हूँ कि सब फ़र्श पर होगा। 793 00:40:06,239 --> 00:40:07,907 किसी के लिए भी अच्छी बात नहीं होगी। 794 00:40:08,324 --> 00:40:09,742 एकदम ऐसे, फैला हुआ। 795 00:40:09,909 --> 00:40:11,327 मेरा अंजर-पंजर बाहर निकल आएगा। 796 00:40:11,411 --> 00:40:12,912 फिर मुझे डायपर पहनना होगा। यह तो पागलपन है। 797 00:40:12,996 --> 00:40:15,415 फ़र्श पर पॉटी। यह किसने किया? माफ़ कीजिए, मेरी गलती है। 798 00:40:18,501 --> 00:40:19,794 सीधे वहीं से?