1 00:00:05,673 --> 00:00:09,683 पीट - एक खुशमिज़ाज बिल्ली 2 00:00:09,760 --> 00:00:13,850 पीट द कैट खुशहाल बन्दा 3 00:00:14,223 --> 00:00:20,023 ख़ुशी तुम्हें वो दिलाएगा 4 00:00:20,354 --> 00:00:25,284 है उसकी अपनी स्टाइल मस्ती में वो रहता 5 00:00:27,403 --> 00:00:29,863 पीट द कैट 6 00:00:30,281 --> 00:00:33,161 है अपना कैट 7 00:00:33,409 --> 00:00:35,659 जाने वो हर बात 8 00:00:36,287 --> 00:00:37,457 पीट द कैट 9 00:00:39,415 --> 00:00:40,785 पीट द कैट 10 00:00:41,667 --> 00:00:46,377 पीट - एक खुशमिज़ाज बिल्ली 11 00:00:47,298 --> 00:00:49,338 हाँ लिखना है मुझे एक प्यारा सा गीत... 12 00:00:49,425 --> 00:00:50,255 बिगिन टू बिगिन 13 00:00:50,342 --> 00:00:52,972 और इतना मैं लिख पायी 14 00:00:53,053 --> 00:00:56,143 हाँ बनानी थी एक प्यारी सी धुन 15 00:00:56,265 --> 00:00:58,805 और यही मैं गुनगुनाई 16 00:00:59,185 --> 00:01:02,345 झूमूँ झूमूँ मैं पैर थिरकते है 17 00:01:02,438 --> 00:01:05,148 मेरे साथ सारे बजाओ 18 00:01:05,441 --> 00:01:07,361 था लिखना मुझे एक प्यारा सा गीत... 19 00:01:07,443 --> 00:01:09,153 हेलो, कैट्स और किटन्स।। 20 00:01:09,320 --> 00:01:11,570 आज बहुत सुहाना दिन है अभ्यास करने के लिए, 21 00:01:12,031 --> 00:01:15,331 और पीट व उसके दोस्त काफ़ी बढ़िया संगीत बजा रहे हैं। 22 00:01:15,409 --> 00:01:17,289 और यही मैं गुनगुनाई 23 00:01:18,120 --> 00:01:19,580 चलो एक और गाना बजाएँ। 24 00:01:20,956 --> 00:01:22,996 ठीक है। दो, तीन, चार... 25 00:01:23,083 --> 00:01:24,923 लिखना है मुझे एक प्यारा सा... 26 00:01:25,002 --> 00:01:28,052 हाँ। कान खड़े करने की ज़रूरत नहीं है, यह वही गाना है। 27 00:01:28,380 --> 00:01:31,090 असल में, वे बस यही गाना जानते हैं। 28 00:01:31,425 --> 00:01:33,295 और यह एक परेशानी बनने वाली है. 29 00:01:33,385 --> 00:01:34,925 ...मैं गुनगुनाई 30 00:01:35,179 --> 00:01:37,099 झूमूँ झूमूँ मैं पैर थिरकते है 31 00:01:37,181 --> 00:01:39,931 हेलो! हेलो, दोस्तो। हमें यह बंद करना होगा। 32 00:01:42,853 --> 00:01:44,023 क्या बात है? 33 00:01:44,104 --> 00:01:46,404 हम बस एक ही गाना बजाए जा रहे हैं। 34 00:01:46,524 --> 00:01:49,444 बस बहुत हो गया। हमें अब कोई और गाना बजाना चाहिए। 35 00:01:49,527 --> 00:01:51,027 तुम सही कह रही हो। देखो। 36 00:01:52,029 --> 00:01:54,869 इसमें साफ़ लिखा है कि हम अपने गाने लिखने के नियत समय में पीछे हैं। 37 00:01:56,617 --> 00:01:57,617 इसमें लिखा है? 38 00:01:57,743 --> 00:02:01,413 बेशक। ठीक यहाँ पर। हमें एक नया गाना चाहिए, फ़ौरन। 39 00:02:03,916 --> 00:02:05,956 जल्दी से जल्दी? 40 00:02:08,087 --> 00:02:10,667 अच्छा, पर उसे लिखेगा कौन? 41 00:02:11,048 --> 00:02:15,218 मैं लिख देती, पर मैं लेखन से ज़्यादा कार्यक्रम संभालने में माहिर हूँ। 42 00:02:16,053 --> 00:02:18,063 मैं लिख सकती हूँ, मुझे सुर पसंद हैं। 43 00:02:18,305 --> 00:02:19,215 पर... 44 00:02:20,599 --> 00:02:22,769 पर मुझे पता नहीं कि उनके साथ क्या करना होता है। 45 00:02:23,018 --> 00:02:24,898 मैं हमेशा से गाना लिखना चाहती थी। 46 00:02:25,020 --> 00:02:27,310 ऐसा गाना जिसमें इंतज़ार हो और जुदाई हो। 47 00:02:27,398 --> 00:02:29,438 उदासी के स्वर में लिखा गया। 48 00:02:31,944 --> 00:02:35,744 शायद मैं अगला पॉप गाना लिखने के लिए सही नहीं हूँ। 49 00:02:36,407 --> 00:02:39,787 पता है, मैं एक नया गाना सोच रहा था। 50 00:02:43,998 --> 00:02:46,878 वह "रो,रो,रो युर बोट" तो नहीं? 51 00:02:50,462 --> 00:02:52,382 शायद इसी लिए मैं उसके बारे में सोच रहा था। 52 00:02:53,132 --> 00:02:54,302 मुझे वह गाना बहुत पसंद है। 53 00:02:54,592 --> 00:02:57,892 ऐ, क्योंकि पीट का पहला गाना धमाकेदार था, 54 00:02:57,970 --> 00:02:59,430 शायद तुम एक और गाना लिखना चाहो? 55 00:02:59,513 --> 00:03:00,433 बिल्कुल। 56 00:03:00,514 --> 00:03:01,774 क्या बात है! 57 00:03:01,974 --> 00:03:05,194 हाँ। तुम्हारा पहला गाना तो कमाल-धमाल था। 58 00:03:05,603 --> 00:03:07,773 अब, पीट इसको लेकर थोड़ा घबरा रहा था। 59 00:03:08,147 --> 00:03:10,857 उसने अब तक केवल वह एक गाना ही लिखा था। 60 00:03:11,025 --> 00:03:13,685 पर पीट अपने दोस्तों को निराश नहीं करना चाहता था। 61 00:03:14,236 --> 00:03:15,776 वह उस तरह का बिल्ला था। 62 00:03:16,071 --> 00:03:17,571 -हाँ! -तो फिर ठीक है। 63 00:03:18,032 --> 00:03:20,412 बहुत खूब। और यहाँ इस फ़्लोचार्ट को देखते हुए, 64 00:03:20,492 --> 00:03:23,502 हम यह गाना कल शाम के अभ्यास तक चाहिए होगा। 65 00:03:26,498 --> 00:03:29,248 बहुत अच्छे। उसका इंतज़ार रहेगा। टा-टा। 66 00:03:29,335 --> 00:03:30,835 गुड ईव्निंग, मेरे प्यारे दोस्त। 67 00:03:32,129 --> 00:03:33,669 सबसे कल मिलूँगी। 68 00:03:36,592 --> 00:03:39,472 तुम एक बहुत बहादुर कैट हो। 69 00:03:41,221 --> 00:03:45,851 मतलब, इस तरह गाना लिखने का ज़िम्मा लेना? एक दिन में? 70 00:03:46,393 --> 00:03:49,813 हाँ। ग्रम्पी मदद करने की कोशिश करता है, पर कभी-कभी... 71 00:03:50,147 --> 00:03:52,687 वह बेहद अहम ज़िम्मेदारी है। 72 00:03:53,150 --> 00:03:55,650 वे सारे लफ़्ज़ लिखना और संगीत बनाना। 73 00:03:56,278 --> 00:03:58,908 और वह भी एक दिन में? वाह। 74 00:04:00,157 --> 00:04:01,407 बहरहाल, बाद में मिलते हैं, पीट। 75 00:04:01,533 --> 00:04:04,123 पीट को समझ आने लगा था कि वह कितना अहम ज़िम्मा है। 76 00:04:04,453 --> 00:04:08,623 पर उसने ख़ुद से हाँ किया था, तो उसे वह गाना लिखना ही था। 77 00:04:13,212 --> 00:04:16,722 अब, पीट वह गाना लिखना चाहता था, और शुरुआत भी अच्छी हुई। 78 00:04:27,851 --> 00:04:29,441 पर फिर, वह अटक गया। 79 00:04:29,561 --> 00:04:33,071 असल में, ग्रम्पी के शब्द पीट के ज़हन में बस गए थे। 80 00:04:33,148 --> 00:04:35,818 वह बेहद अहम ज़िम्मेदारी है। 81 00:04:38,112 --> 00:04:41,572 तो, पीट ने वही किया जो हम सब करते हैं जब हमें कोई बड़ा काम करना होता है। 82 00:04:42,074 --> 00:04:43,454 उसका ध्यान भटक गया। 83 00:04:44,910 --> 00:04:47,370 पूरा खाली पन्ना 84 00:04:47,538 --> 00:04:49,788 एक लाइन न सूझती 85 00:04:50,541 --> 00:04:52,631 लिखना पूरा गाना 86 00:04:53,377 --> 00:04:55,797 शुरुआत ही ना होती 87 00:04:56,046 --> 00:04:58,416 ताकते हो कुछ ऐसे 88 00:04:58,507 --> 00:05:01,427 के चिल्लाये अभी 89 00:05:01,969 --> 00:05:05,559 तुम खाली पन्नों, खाली पन्नों 90 00:05:05,639 --> 00:05:07,219 के हो गम में डूबे 91 00:05:07,558 --> 00:05:10,888 तुम खाली पन्नों, खाली पन्नों 92 00:05:10,978 --> 00:05:13,398 के हो गम में डूबे 93 00:05:26,827 --> 00:05:31,787 ध्यान भटकाना अच्छी तरकीब तो है, पर उससे गाने लिखने में मदद तो नहीं मिलती, है न? 94 00:05:34,251 --> 00:05:36,251 पीट को तो ज़रा भी प्रेरणा नहीं मिली। 95 00:05:36,754 --> 00:05:37,884 सोने का वक्त हो गया है। 96 00:05:37,963 --> 00:05:40,553 अरे, तुमने अपना कमरा साफ़ कर लिया। शुक्रिया, पीट। 97 00:05:47,473 --> 00:05:48,853 गुड नाइट, जान। 98 00:05:49,641 --> 00:05:50,641 गुड नाइट, दोस्त। 99 00:05:51,810 --> 00:05:52,900 तुम्हें अच्छी नींद आए। 100 00:05:53,896 --> 00:05:54,976 अच्छी नींद आए? 101 00:05:55,064 --> 00:05:58,074 वह करना आसान होता अगर एक नीला कैट 102 00:05:58,150 --> 00:06:00,360 उस गाने के बारे में सोचना बंद कर पाता। 103 00:06:07,201 --> 00:06:08,871 गुड मॉर्निंग, राजा बेटा। 104 00:06:13,665 --> 00:06:17,585 तभी पीट को खयाल आया कि कोई ऐसा है जो उसकी मदद कर सकता है। 105 00:06:18,545 --> 00:06:22,125 देखो, उसकी मॉम न केवल एक पूर्व रॉक ऐन्ड रोलर रह चुकी थीं, 106 00:06:22,382 --> 00:06:25,932 पर वह टीवी और रेडियो विज्ञापनों के लिए गाने लिखने का काम भी करती थीं। 107 00:06:26,053 --> 00:06:27,643 वो मदद के लिए बिल्कुल सही शख़्स थीं। 108 00:06:28,597 --> 00:06:29,427 समझ गई। 109 00:06:29,556 --> 00:06:32,176 तुम्हें आज रात बैंड के लिए एक नया गाना लिखना है? 110 00:06:34,103 --> 00:06:35,903 मुझे लगता है शुरुआत अच्छी होनी चाहिए। 111 00:06:36,021 --> 00:06:39,531 जैसे कि अगर मुझे जिंगल लिखना होगा... ऑरेंजेज पर 112 00:06:40,317 --> 00:06:43,107 तो मैं पहली ही लाइन सबसे दमदार लिखती, जैसे कि, 113 00:06:43,195 --> 00:06:44,315 पता नहीं। 114 00:06:45,030 --> 00:06:47,910 संतरे! ये देखो संतरे! 115 00:06:48,033 --> 00:06:49,913 रसीले, खाले बताओ इनपे क्या लिखें 116 00:06:50,119 --> 00:06:54,789 ना सूझे इनपे क्या लिखें 117 00:06:56,542 --> 00:06:59,172 देखा? तो कैसा लगा तुम्हें मेरा गाना? 118 00:06:59,253 --> 00:07:02,173 अब, यह तो काफ़ी बढ़िया सुझाव था। 119 00:07:02,714 --> 00:07:03,844 मुझे बताना अगर और मदद चाहिए हो। 120 00:07:03,924 --> 00:07:05,844 मैं जाकर तुम्हारे डैड को बता देती हूँ कि तुम जाग गए 121 00:07:05,926 --> 00:07:07,546 और वह पैनकेक बना रहे हैं। 122 00:07:16,562 --> 00:07:20,192 ओह, यह तो भारी ज़िम्मेदारी है। 123 00:07:20,691 --> 00:07:22,781 और पीट वह गाना लिखना शुरू करेगा। 124 00:07:24,611 --> 00:07:26,201 पैनकेक खाने के ठीक बाद। 125 00:07:28,532 --> 00:07:29,832 और पैनकेकस चाहिए? 126 00:07:31,451 --> 00:07:34,251 तो, मॉम ने बताया कि तुम एक गाना लिखने की कोशिश कर रहे हो? 127 00:07:35,497 --> 00:07:37,247 हाँ, काफ़ी मुश्किल होता है। 128 00:07:37,457 --> 00:07:39,167 तुम्हारी मॉम को दमदार शुरुआत करना पसंद है, 129 00:07:39,251 --> 00:07:42,501 पर अगर मुझसे पूछो तो, पता होना चाहिए कि गाने का अंत कहाँ पर करना है। 130 00:07:42,880 --> 00:07:43,960 क्योंकि मैं कभी नहीं कर पाता। 131 00:07:44,298 --> 00:07:48,468 देखो, बेटा, मुझे समझ नहीं आता कि काम कब ख़त्म हो गया, तो कभी ख़त्म कर नहीं पाता। 132 00:07:48,677 --> 00:07:52,717 मुझे वापस बाहर जाना चाहिए। एक काम है जो मुझसे ख़त्म नहीं होने वाला। 133 00:07:52,931 --> 00:07:56,811 बात तो सही थी, पर अब पीट को समझ नहीं आ रहा था कि किसकी सलाह को माने; 134 00:07:57,144 --> 00:07:59,654 बेहतरीन शुरुआत पर काम करे या फिर बेहतर अंत पर? 135 00:07:59,730 --> 00:08:02,860 ऐ, कैसे हो, नन्हे बिल्ले। मैं कुछ देर सर्फ़िंग जाने की सोच रहा था। 136 00:08:02,983 --> 00:08:03,823 तुम चलना चाहोगे? 137 00:08:06,111 --> 00:08:08,861 पीट ने अभी तक शुरुआत या अंत पर काम शुरू नहीं किया था, 138 00:08:09,072 --> 00:08:10,412 पर वह उस बारे में सोचेगा। 139 00:08:11,158 --> 00:08:12,528 ठीक सर्फ़िंग करने के बाद। 140 00:08:16,330 --> 00:08:17,330 ऐ, क्या हाल है, पीट? 141 00:08:18,749 --> 00:08:20,539 अब, सर्फ़िंग में मज़ा आया। 142 00:08:20,626 --> 00:08:22,376 इतना ज़्यादा मज़ा कि पीट भूल गया 143 00:08:22,461 --> 00:08:25,551 उस अहम काम के बारे में जो उसका इंतज़ार कर रहा था। 144 00:08:36,141 --> 00:08:40,271 ओह, वह तो अब तक की सबसे अहम ज़िम्मेदारी है। 145 00:08:40,854 --> 00:08:44,154 मैंने कभी ऐसा नहीं कहा था। मैंने कहा था कि अहम ज़िम्मेदारी है। 146 00:08:44,691 --> 00:08:46,321 एक ही बात है। 147 00:08:47,402 --> 00:08:49,862 पीट को चिंता हो रही थी कि उसका समय निकला जा रहा है। 148 00:08:50,614 --> 00:08:52,324 मेरे साथ सर्फ़िंग करने का शुक्रिया, नन्हे बिल्ले। 149 00:08:52,741 --> 00:08:55,951 तुम क्या बजा रहे हो? काफ़ी सुरीली तान थी। 150 00:08:56,703 --> 00:08:57,833 तुम ठीक तो हो, पीट? 151 00:08:58,914 --> 00:09:01,174 तो, पीट ने आखिरकार बॉब के आगे सब उगल दिया, 152 00:09:01,250 --> 00:09:04,500 कि कैसे उसे एक गाना लिखना था, और कैसे वह एक अहम ज़िम्मा है, 153 00:09:04,586 --> 00:09:08,466 और कैसे मॉम ने कहा कि दमदार शुरुआत करो और डैड ने कहा कि दमदार अंत करो। 154 00:09:08,674 --> 00:09:11,344 और कैसे वह उनमें से कुछ भी नहीं कर रहा था। 155 00:09:12,469 --> 00:09:14,809 तो, तुम गाना लिखने से बचने के लिए सर्फ़िंग करने गए थे? 156 00:09:15,138 --> 00:09:18,308 हाँ, और उसने अपना कमरा साफ़ किया और रेस कार का नमूना बनाया, 157 00:09:18,392 --> 00:09:20,392 पैडल-बॉल पर भी महारत हासिल की। 158 00:09:20,477 --> 00:09:22,267 पर गाने का एक लफ़्ज़ भी नहीं लिखा। 159 00:09:22,854 --> 00:09:24,024 पता है मुझे क्या लगता है? 160 00:09:24,106 --> 00:09:26,976 तुम्हें गाने के बारे में अपनी सोच की सोच बंद करनी होगी। 161 00:09:27,109 --> 00:09:29,109 बस कोई छोटा सा काम करो। 162 00:09:30,112 --> 00:09:32,782 ऐ, तुम वही धुन बजाओ जो तुम अभी बजा रहे थे। 163 00:09:35,826 --> 00:09:37,786 वह बहुत बढ़िया ताल थी। बजाते रहो। 164 00:09:40,580 --> 00:09:45,710 तुम्हें लगेगा ये मुश्किल ऊंचा पहाड़ जैसे 165 00:09:46,169 --> 00:09:51,089 पर करोगे शुरू तभी तो मंज़िल को पहुँचोगे 166 00:09:51,466 --> 00:09:56,556 तुम वक़्त ना यूँ गँवाओ अपने कदम उठाओ 167 00:09:57,639 --> 00:10:02,189 यही वक़्त है वो शुरुआत यहीं से हो 168 00:10:02,769 --> 00:10:05,439 शुरुआत यहीं से हो 169 00:10:07,232 --> 00:10:08,652 पीट जानता था कि बॉब सही कह रहा है, 170 00:10:08,734 --> 00:10:10,994 और पीट ने एक छोटी मधुर धुन लिखी थी, 171 00:10:11,069 --> 00:10:12,699 पर अभी भी एक मुसीबत थी। 172 00:10:12,821 --> 00:10:15,281 वह इसमें शब्द कैसे डालेगा? 173 00:10:15,574 --> 00:10:17,414 नन्हे बिल्ले, आज तुमने क्या किया? 174 00:10:17,492 --> 00:10:20,162 पीट को लगा कि आज सिर्फ़ उसका ध्यान ही भटकता रहा। 175 00:10:20,412 --> 00:10:22,962 उसने मछली को खाना खिलाया, एक नमूना बनाया और सर्फ़िंग गया 176 00:10:23,040 --> 00:10:26,080 और सबकुछ किया सिवाए काम के। 177 00:10:26,501 --> 00:10:28,421 तो, उस बारे में लिखो, मेरे यार। 178 00:10:28,670 --> 00:10:32,420 और तभी पीट के दिमाग की बत्ती जली। वह जान गया कि उसका गाना किस बारे में होगा। 179 00:10:32,716 --> 00:10:35,756 कि शुरुआत करना कितना मुश्किल होता है। 180 00:10:36,928 --> 00:10:41,928 तुम्हें लगेगा ये मुश्किल ऊंचा पहाड़ जैसे 181 00:10:42,100 --> 00:10:47,690 तुमने खाना पहले खाया खेले पैडल-बॉल तुम 182 00:10:47,981 --> 00:10:50,111 फिर मछली को खिलाया 183 00:10:50,275 --> 00:10:52,895 साफ़ कर दी अपनी रूम 184 00:10:54,404 --> 00:10:57,624 अगर किसी काम को मुश्किल बनाना है, तो बस यह सोचो कि वह कितना मुश्किल है। 185 00:10:57,741 --> 00:11:01,081 मेरा यकीन मानो। अपने शक को दूर करना 186 00:11:01,578 --> 00:11:03,578 और काम की शुरुआत करना बहुत आसान है। 187 00:11:03,955 --> 00:11:06,325 अब, काम पर लग जाओ, कैट्स और किटन्स। 188 00:11:08,752 --> 00:11:11,592 थ्री बाईट रूल 189 00:11:13,215 --> 00:11:15,425 कैसे हो, मस्त कैट्स और किटन्स। 190 00:11:15,592 --> 00:11:17,512 आशा है तुम एक कहानी के भूखे हो, 191 00:11:17,636 --> 00:11:20,346 क्योंकि आज मैं तुम्हारे लिए एक स्वादिष्ट कहानी लेकर आया हूँ। 192 00:11:20,430 --> 00:11:22,180 मदद के लिए आने का शुक्रिया, ग्रम्पी। 193 00:11:22,682 --> 00:11:25,102 मेरा बनाया केले का कैसरोल पीट का सबसे पसंदीदा व्यंजन है। 194 00:11:26,061 --> 00:11:28,771 मुझे आशा हैं कि आज स्कूल के पॉटलक भोज में यह सबको पसंद आएगा। 195 00:11:40,659 --> 00:11:43,869 तो, मेरे स्वादिष्ट केले के कैसरोल की पाक विधि का राज़ है 196 00:11:43,954 --> 00:11:47,084 यह पक्का करना कि केले बराबर होने तक बहुत अच्छे से मसलो। 197 00:11:48,333 --> 00:11:50,343 -तो, तुम दोनों मसलना शुरू कर दो। -क्या? 198 00:11:50,419 --> 00:11:52,629 आज स्कूल में पॉटलक भोज है, 199 00:11:52,754 --> 00:11:55,134 जहाँ हर कोई अपने पसंदीदा व्यंजन लेकर आएगा। 200 00:12:01,263 --> 00:12:04,683 क्या तुम वाकई लोगों को पॉटलक में यह खिलाओगे? 201 00:12:05,767 --> 00:12:07,937 केले का कैसरोल बेहद स्वादिष्ट होता है। 202 00:12:08,687 --> 00:12:12,227 मुझे कैसरोल पसंद नहीं हैं, पर मुझे केले तो खासकर पसंद नहीं हैं। 203 00:12:12,732 --> 00:12:15,652 तो दोनों को साथ मिलाना तो दोगुना, खासकर बुरा है। 204 00:12:15,819 --> 00:12:19,409 पर तुम्हें केलों में विशेष रूप से क्या पसंद नहीं है, ग्रम्पी? 205 00:12:19,698 --> 00:12:22,158 कहाँ से शुरुआत करूँ? उनका रंग। 206 00:12:22,409 --> 00:12:23,699 -पीला? -हाँ। 207 00:12:24,995 --> 00:12:27,535 और उनमें वे भूरे चकत्ते क्यों होते हैं? 208 00:12:27,956 --> 00:12:30,666 यह दिखाने के लिए कि केला पक गया है और खाए जाने के लिए तैयार है। 209 00:12:31,042 --> 00:12:34,252 और उनकी महक। वे महकते हैं... 210 00:12:34,379 --> 00:12:38,589 -केलों की तरह? -बिल्कुल सही। बेहद घिनौना। 211 00:12:39,134 --> 00:12:42,104 तुमने पहली कभी केला खाया भी है, ग्रम्पी? 212 00:12:42,888 --> 00:12:44,178 मैंने खाया था। एक बार। 213 00:12:44,639 --> 00:12:48,059 वह मेरे जीवन का स्वाद-संबंधित सबसे बुरा दिन था। 214 00:12:49,019 --> 00:12:51,859 मैं एक दिन आपके घर के बाहर मक्खियाँ खा रहा था। 215 00:12:52,355 --> 00:12:55,145 वैसे, मक्खियाँ बेहद लज़ीज़ होती हैं, और मुझे बस उन्हें ही खाना पसंद है। 216 00:12:55,317 --> 00:12:58,817 बहरहाल, मक्खियाँ एक केले के इर्द-गिर्द भिनभिना रही थीं, 217 00:12:59,196 --> 00:13:02,446 और मेरी जीभ ने ग़लती से उसे चाट लिया। 218 00:13:05,452 --> 00:13:08,082 वह बहुत बुरा था। बुरे से भी बदतर था। 219 00:13:08,455 --> 00:13:09,955 बिल्कुल बुरा-घिनौना था। 220 00:13:11,541 --> 00:13:13,631 ग्रम्पी। उसका छिलका नहीं उतरा था। 221 00:13:13,793 --> 00:13:15,553 और तब भी, तुमने उसे ठीक से चखा नहीं था। 222 00:13:15,629 --> 00:13:17,379 ओह, मैंने काफ़ी चखा था। 223 00:13:17,714 --> 00:13:19,474 अगर वे लज़ीज़ मक्खियाँ न होतीं, 224 00:13:19,549 --> 00:13:22,469 तो मेरा पूरा जीवन चौपट हो जाता। 225 00:13:22,886 --> 00:13:25,096 मैं भूल गई थी कि तुम्हें मक्खियाँ पसंद हैं, 226 00:13:25,388 --> 00:13:29,138 पर इस घर में हम थ्री बाईट रूल को मानते हैं। 227 00:13:31,228 --> 00:13:33,558 करते हो वो नहीं पसंद 228 00:13:33,730 --> 00:13:37,900 तो कैसे जानते हो जो खाया ही नहीं 229 00:13:37,984 --> 00:13:39,954 कभी जो एस्कारगोट 230 00:13:40,237 --> 00:13:44,407 निकालना है आसान ये इस्तेमाल करो 231 00:13:44,908 --> 00:13:48,788 इज़ी जैसे एबीसीडी बाईट रूल है ये 232 00:13:48,912 --> 00:13:50,292 ऐसे न ना कहो... 233 00:13:50,372 --> 00:13:51,212 मुझे यह नापसंद है! 234 00:13:51,289 --> 00:13:52,669 जिद्दी ना बनो 235 00:13:53,166 --> 00:13:57,296 तुम तीन ही निवालों में ख़त्म करो इसको 236 00:13:57,921 --> 00:14:01,631 वन बाईट टू बाईट थ्री बाईट रूल 237 00:14:02,342 --> 00:14:06,512 पकाये लेकर राकेट फ्यूल 238 00:14:06,888 --> 00:14:11,018 वन बाईट टू बाईट थ्री बाईट रूल 239 00:14:11,560 --> 00:14:15,560 थ्री बाईट थ्री बाईट थ्री बाईट रूल 240 00:14:15,730 --> 00:14:19,070 वैसे, थ्री बाईट रूल केवल खाने की चीज़ों पर लागू नहीं होता। 241 00:14:19,317 --> 00:14:22,027 यह कोशिश करने के बारे में है, कुछ भी और सबकुछ, 242 00:14:22,195 --> 00:14:23,985 कम से कम तीन बार। 243 00:14:24,656 --> 00:14:27,866 पीट, तुमने मेरी पोगो स्टिक कभी नहीं चलाई है। 244 00:14:28,660 --> 00:14:30,040 थ्री बाईट रूल। 245 00:14:31,955 --> 00:14:36,375 एक। दो। तीन। थ्री बाईट रूल! 246 00:14:36,876 --> 00:14:39,376 मुझे अब यह थ्री बाईट रूल समझ आने लगा है। 247 00:14:39,754 --> 00:14:42,094 बहुत अच्छी बात है, ग्रम्पी। अब... 248 00:14:42,382 --> 00:14:47,352 रुको। तुम हमेशा कहते हो कि तुम्हारी मॉम ने तुम्हारा स्केटबोर्ड कभी नहीं चलाया है। 249 00:14:48,388 --> 00:14:49,598 थ्री बाईट रूल! 250 00:14:50,015 --> 00:14:51,385 थ्री बाईट रूल। 251 00:14:58,148 --> 00:14:59,478 एक। 252 00:14:59,691 --> 00:15:01,191 दो। 253 00:15:01,443 --> 00:15:03,033 तीन। 254 00:15:05,155 --> 00:15:08,025 ख़ैर, मुझे नहीं लगता कि स्केटबोर्डिंग मेरे लिए सही है। 255 00:15:08,533 --> 00:15:09,623 पर कोई बात नहीं। 256 00:15:10,201 --> 00:15:12,911 थ्री बाईट रूल में चीज़ें पसंद आने की ज़रूरत नहीं है। 257 00:15:13,079 --> 00:15:16,579 बस उन्हें एक बार करके देखना होता है कि तुम्हें वे पसंद हैं कि नहीं। 258 00:15:17,459 --> 00:15:20,459 मुझे कहना पड़ेगा, कि मुझे कई चीज़ें पसंद नहीं हैं, 259 00:15:20,629 --> 00:15:23,209 पर मुझे थ्री बाईट रूल बहुत पसंद आया। 260 00:15:23,673 --> 00:15:24,843 यह सुनकर बहुत अच्छा लगा। 261 00:15:25,050 --> 00:15:28,090 तो, क्यों न तुम यह पता लगाओ कि तुम्हें केले पसंद आएँगे कि नहीं। 262 00:15:28,345 --> 00:15:29,465 थ्री बाईट रूल। 263 00:15:30,221 --> 00:15:31,771 ठीक है, मैं चखकर देखता हूँ। 264 00:15:32,098 --> 00:15:33,138 याहू! 265 00:15:34,184 --> 00:15:36,604 पर पहले मुझे बाथरूम जाना है। 266 00:15:39,147 --> 00:15:44,107 वैसे, ग्रम्पी को थ्री बाईट रूल पसंद आया था जब दूसरे लोगों को चीज़ें करते देखनी थी। 267 00:15:44,402 --> 00:15:47,492 उसे वह तब अच्छा नहीं लगा जब उसे नई चीज़ें करनी पड़ी। 268 00:15:49,115 --> 00:15:51,155 मुझे नहीं लगता कि मुझ में इतनी हिम्मत है, पीट। 269 00:15:51,576 --> 00:15:54,576 मुझे अपनी बाकी की ज़िंदगी बस मक्खियाँ खाते हुए बितानी होगी। 270 00:15:54,996 --> 00:15:58,496 पीट ने ग्रम्पी से कहा कि अगर वह केला चखकर देखता है 271 00:15:58,583 --> 00:16:01,383 तो न कुछ बुरा होगा न ही हो सकता है। 272 00:16:02,921 --> 00:16:04,091 पता नहीं, पीट। 273 00:16:04,255 --> 00:16:05,875 अगर मुझे वह पसंद न आया तो? 274 00:16:06,424 --> 00:16:11,054 मेरे मुँह में बुरा स्वाद रह जाएगा, और बुरा स्वाद कभी नहीं जाता है। 275 00:16:13,890 --> 00:16:16,690 ठीक है, तुम सही कह रहे हो, बुरा स्वाद चला जाता है। 276 00:16:17,936 --> 00:16:19,766 और मैं पानी से कुल्ला करके उसे हटा सकता हूँ। 277 00:16:20,980 --> 00:16:23,780 और बस तीन कौर ही तो हैं, है न? 278 00:16:25,735 --> 00:16:27,605 पीट, मेरे अज़ीज़ दोस्त, 279 00:16:28,238 --> 00:16:30,778 मेरे खयाल से मैं थ्री बाईट रूल के लिए तैयार हूँ। 280 00:16:34,703 --> 00:16:36,713 ख़ैर,. पॉटलक का वक्त आखिर आ ही गया, 281 00:16:36,788 --> 00:16:40,378 और पीट के सारे दोस्त अपने मनपसंद व्यंजन लेकर आ गए। 282 00:16:45,088 --> 00:16:48,798 पीट ने सोचा कि हर बर्तन के अंदर न जाने कौन सी स्वादिष्ट खोज 283 00:16:48,883 --> 00:16:50,933 उसका इंतज़ार रही होगी। 284 00:16:53,638 --> 00:16:58,178 पीट ग्रम्पी को उसके डर से उबरने में मदद करने में इतना व्यस्त था, 285 00:16:58,560 --> 00:17:01,810 कि वह अपना केले का कैसरोल लाना भूल गया। 286 00:17:01,896 --> 00:17:04,226 अरे, नहीं। तुम अपना कैसरोल भूल गए? 287 00:17:04,315 --> 00:17:07,275 ओह, मुझे बेहद अफ़सोस है। मैं बस कहना चाहता हूँ कि, 288 00:17:07,360 --> 00:17:10,530 मैं उस केले के कैसरोल को थ्री बाईट रूल से पूरा खा जाता। 289 00:17:11,948 --> 00:17:14,028 ऐ, पीट। कुछ भूल गए थे? 290 00:17:14,617 --> 00:17:17,367 हर मॉम की तरह उन्हें तुम्हारी भूली चीज़ याद रही। 291 00:17:17,620 --> 00:17:22,500 उन्हें हमेशा याद रहते हैं, इन माँओं को। शायद वे ऐसी ही होती हैं। 292 00:17:22,834 --> 00:17:24,174 शुभकामनाएँ, ग्रम्पी। 293 00:17:24,794 --> 00:17:27,174 शुक्रिया! मुझे उसकी ज़रूरत पड़ेगी। 294 00:17:28,798 --> 00:17:30,088 अरे, यार। 295 00:17:30,175 --> 00:17:34,595 पीट ने इससे पहले इतने व्यंजन नहीं देखे थे और न ही इतनी ख़ुशबू सूँघी थी। 296 00:17:34,971 --> 00:17:38,981 वह हर चीज़ का थ्री बाईट रूल करने के लिए बहुत उत्साहित थी। 297 00:17:39,184 --> 00:17:42,274 देखते हैं पॉटलक में हमारे सामने क्या-क्या पेश होता है। 298 00:17:42,645 --> 00:17:45,185 मैंने धीमा पकी हुई फूलगोभी बनाई है। 299 00:17:45,440 --> 00:17:47,860 इसे पकाने में तीन दिन लगे। 300 00:17:47,942 --> 00:17:49,072 -वाह! -बढ़िया दिख रही है। 301 00:17:49,819 --> 00:17:53,319 धीमी पकी हुई? जल्दी करो और इसे हटाओ। 302 00:17:54,616 --> 00:17:58,696 मैंने अंडे की भुर्जी वाले बुरिटोज़ के लिए चार अलग-अलग चटनियाँ बनाई हैं। 303 00:17:59,078 --> 00:18:01,078 -कमाल का विचार है। -ओह, अद्भुत! 304 00:18:01,581 --> 00:18:05,041 पॉटलक? पॉट-बुरा-लक कहना बेहतर होगा। 305 00:18:05,126 --> 00:18:08,336 मैं पेश करती हूँ, छह-तरह से बने बंजुफल। 306 00:18:08,546 --> 00:18:11,666 एक, दो, तीन, चार, पाँच, 307 00:18:11,800 --> 00:18:14,840 और वह रहस्यमयी सामग्री जो पूरे व्यंजन में चार चाँद लगाती है : 308 00:18:15,512 --> 00:18:16,512 छह। 309 00:18:18,306 --> 00:18:20,846 मैंने 35 तरीकों से बंजुफल बनाया था, 310 00:18:20,934 --> 00:18:23,024 पर मुझे रास्ते में भूख लग गई। 311 00:18:23,561 --> 00:18:25,151 -लज़ीज़। -शानदार। 312 00:18:25,230 --> 00:18:28,150 मैं कितनी भी तरह से पकी मक्खियाँ खाना ज़्यादा पसंद करूँगा। 313 00:18:28,900 --> 00:18:32,280 यह है फ़्रेंच टोस्ट, तोड़ा गया। 314 00:18:34,072 --> 00:18:38,792 और फिर से बनाया गया मीठे नाश्ते की निरर्थकता को दर्शाने के लिए। 315 00:18:39,285 --> 00:18:43,155 मैं कहूँगा, ओल्ड-ट्रिशन हुआ पुराना और न्यूट्रिशन का है ज़माना। 316 00:18:43,331 --> 00:18:46,381 खाना पहले कभी इतना उलझाने वाला और स्वादिष्ट नहीं हुआ है। 317 00:18:47,877 --> 00:18:50,587 शायद चाशनी डालने पर मक्खियाँ आ जाएँ? 318 00:18:51,256 --> 00:18:52,756 ओह, रहने दो। 319 00:18:53,216 --> 00:18:57,096 शायद थ्री बाईट रूल को लेकर ग्रम्पी टोड के हाथ-पैर ठंडे पड़ रहे थे। 320 00:19:01,516 --> 00:19:03,936 पर पीट द कैट अपने दोस्त को 321 00:19:04,018 --> 00:19:08,058 नई चीज़ों को करने की कोशिश करने का प्रोत्साहन देने के लिए मौजूद था। 322 00:19:09,941 --> 00:19:14,201 थ्री बाईट रूल! 323 00:19:14,821 --> 00:19:17,661 ठीक है। चलो यह करते हैं! 324 00:19:25,540 --> 00:19:28,170 मुझे तुम पर भरोसा है, ग्रम्पी। 325 00:19:34,716 --> 00:19:35,876 अच्छा। 326 00:19:37,093 --> 00:19:39,303 ऐ, मैंने कर दिखाया। 327 00:19:39,762 --> 00:19:41,972 मैंने केले चखे! 328 00:19:42,765 --> 00:19:44,675 वैसे, तुम्हें वे पसंद आए? 329 00:19:45,435 --> 00:19:47,685 नहीं। मुझे कतई पसंद नहीं आए। 330 00:19:47,812 --> 00:19:50,822 उनका स्वाद बहुत ख़राब था, पर उससे फ़र्क नहीं पड़ता। 331 00:19:50,899 --> 00:19:51,819 मैं ठीक हूँ। 332 00:19:51,983 --> 00:19:55,363 और अब मुझे केले नहीं पसंद हैं क्योंकि मैं उन्हें चखकर देख चुका हूँ। 333 00:19:56,613 --> 00:19:59,453 हाँ! शायद मैं और भी चीज़ें खाकर देख सकता हूँ। 334 00:20:03,494 --> 00:20:06,004 एक, दो, तीन। 335 00:20:06,748 --> 00:20:11,338 वाह, मुझे फूलगोभी पसंद आई। मेरा नया स्वरूप सामने आ गया है। 336 00:20:11,836 --> 00:20:15,666 हेलो, मेरा नाम ग्रम्पी है। और मैं वह मेंढ़क हूँ जिसे फूलगोभी पसंद है। 337 00:20:17,675 --> 00:20:20,295 लज़ीज़। 338 00:20:20,637 --> 00:20:24,017 क्या मैं अपनी पूरी ज़िंदगी अंडे की भुर्जी वाले बुरीटोज़ से महरूम था? 339 00:20:27,852 --> 00:20:30,732 मुझे पसंद आया कि मुझे बंजुफल कतई पसंद नहीं। 340 00:20:34,567 --> 00:20:38,907 वाह! फ़्रेंच टोस्ट तो मुझे मक्खियों से भी ज़्यादा स्वादिष्ट लगा। 341 00:20:39,322 --> 00:20:41,912 तुमने थ्री बाईट रूल पर फ़तह हासिल कर ली, ग्रम्पी। 342 00:20:42,158 --> 00:20:45,658 और अब तुम दुनिया का हर खाना चख सकते हो। सब खाकर देख सकते हो। 343 00:20:45,912 --> 00:20:49,712 तुम्हें कोशिश करने में समय लगा, पर तुमने कर दिखाया। 344 00:20:49,916 --> 00:20:53,796 तुम में एक साहसी खोजी की रूह है, जनाब ग्रम्पी। 345 00:20:56,798 --> 00:21:00,588 मुझे ख़ुशी है कि मैंने अंत में इतनी सारी चीज़ें चखकर देखीं। 346 00:21:02,303 --> 00:21:03,263 अब तुम्हारी बारी है। 347 00:21:05,640 --> 00:21:06,850 क्या वे... 348 00:21:07,684 --> 00:21:09,064 हाँ, मक्खियाँ। 349 00:21:09,602 --> 00:21:10,902 थ्री बाईट रूल। 350 00:21:14,983 --> 00:21:19,453 तो यह था तुम्हारा थ्री बाईट रूल। हर चीज़ को कम से कम तीन बार करके देखो। 351 00:21:19,529 --> 00:21:23,119 कौन जाने, शायद तुम्हें अपनी नई मनपसंद चीज़ मिल जाए। 352 00:21:23,449 --> 00:21:27,579 हालाँकि, शायद मक्खियाँ को इस रूल में शामिल करना थोड़ा मुश्किल है।